Wednesday, 27 November 2024

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हराया, डी काॅक ने लगाया शानदार शतक

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी हार मिली है। लखनऊ में हुए…

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हराया, डी काॅक ने लगाया शानदार शतक

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी हार मिली है। लखनऊ में हुए मैच में साउथ अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को 134 रन से हराया है। वहीं इस वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी हार है।

इकाना स्टेडियम में (World Cup 2023) ऑस्ट्रेलिया ने टास जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 311 रन का टारगेट दिया। चेज करने उतरी कंगारू टीम पूरे ओवर नहीं खेल सकी। 40.5 ओवर में 177 रन ही बनाकर आल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के ओपनर द्वारा शानदार शतक लगाकर टीम को मुसीबत में बचाया, वहीं दूसरी पारी में कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिया था।

डी काॅक को शानदार 109 रन की पारी खेलने के लिए मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने लगातार दूसरे वर्ल्ड कप मैच में शतक लगाया।

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश : बांग्लादेश को हरा, सेमीफाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाने उतरेगी कीवी टीम

ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप में लगतार दूसरी हार का सामना करना पड़ गया। पहले मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेन्ट में लगातार दूसरी जीत हासिल की है।

आस्ट्रेलिया बल्लेबाजो का नहीं चला जादू

ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरे मुकाबले में 200 रन बनाने में भी कामयाब नहीं हुई। उसे पहले मुकाबले में भारत की टीम ने 199 रन पर आल आउट किया, जबकि दूसरे मुकाबले में टीम 177 रन का स्कोर ही बना सकी। साउथ अफ्रीका के सामने आस्ट्रेलिया के कोई बल्लेबाज ने फिफ्टी भी पूरा नहीं किया। मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। मिचेल स्टार्क ने 27 और पैट कमिंस ने 22 रन ही बनाकर सीमित हो गई।

लखनऊ की धीमी पिच पर साउथ अफ्रीकी के गेंदबाजों ने काफी असरदार गेंदबाजी की। शुरुआत में मार्को यानसन और लुंगी एनगिडी ने कंगारू टीम पर दबाव बनाकर  विकेट हासिल किया। वहीं मिडिल ओवर्स में कगिसो रबाडा और स्पिनर्स ने आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर टिकने नहीं दिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

साउथ अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और लुंगी एनगिडी।

Related Post