प्रीटी गर्ल प्रीति जिंटा देश के न्यूज़ चैनलों से हुई नाराज, दे डाली नसीहत

Bollywood 20
Bollywood
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 May 2025 07:48 PM
bookmark
Bollywood : आईपीएल 2025 में बीते दिनों एक वायरल तस्वीर ने खूब सुर्खियां बटोरी सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा और राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की एक तस्वीर ने काफी सुर्खियां बटोरीं। तस्वीर में प्रीति, वैभव को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं। बता दें कि यह तस्वीर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर "जादू की झप्पी" के नाम से वायरल हो गया। लेकिन अब इस पूरे मामले पर खुद प्रीति जिंटा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और इन खबरों की सच्चाई सामने रखी है।

प्रीति जिंटा ने तोड़ी चुप्पी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को लेकर प्रीति जिंटा ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने एक न्यूज रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखा, "यह एक मॉर्फ्ड तस्वीर है और इससे जुड़ी खबर पूरी तरह फर्जी है। हैरानी होती है कि आजकल बड़े-बड़े न्यूज चैनल भी बिना जांच पड़ताल के इस तरह की तस्वीरें दिखा रहे हैं। एक्ट्रेस ने आगे एक क्षेत्रीय चैनल की रिपोर्ट का लिंक शेयर किया जिसमें इसी वीडियो को लेकर गलत दावे किए गए थे। उन्होंने इसे भी फेक न्यूज बताया और कहा कि ऐसी चीजों को गंभीरता से लेने की जरूरत है।

वायरल वीडियो की सच्चाई?

वायरल तस्वीर के पीछे जो वीडियो है, वह राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया था। इसमें दिखाया गया है कि प्रीति जिंटा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले यशस्वी जायसवाल से मिलती हैं, फिर शशांक सिंह से बातचीत करती हैं और अंत में वैभव सूर्यवंशी से हाथ मिलाती हैं। बातचीत के दौरान कहीं भी गले लगने जैसा कोई दृश्य नहीं है। वीडियो में बैकग्राउंड में फिल्म कोई मिल गया का गाना चल रहा है, जिससे यह और अधिक भावनात्मक प्रतीत होता है। इसी वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट्स को एडिट कर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पेश किया गया।      Bollywood   

पूरे नोएडा क्षेत्र की लाडली बेटी बन गई है काजल भाटी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

एक मुक्के की सजा में मिली नई ज़िंदगी – 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर है धमाकेदार, देखें वीडियो

Picsart 25 05 14 11 16 17 477
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 May 2025 04:50 PM
bookmark
बॉलीवुड न्यूज– बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे देखकर दर्शकों में उत्सुकता की लहर दौड़ गई है। यह फिल्म 2007 की सुपरहिट फिल्म 'तारे ज़मीन पर' की एक आध्यात्मिक अगली कड़ी बताई जा रही है। फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है और इसे 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

ट्रेलर की कहानी में क्या है खास?

फिल्म का ट्रेलर एक नेशनल बास्केटबॉल फाइनल मैच से शुरू होता है, जहां आमिर खान एक कोच की भूमिका में नजर आते हैं। लेकिन जल्द ही ट्रेलर में ट्विस्ट आता है – आमिर अपने ही असिस्टेंट कोच को मुक्का मार देते हैं, जिससे हंगामा मच जाता है। इसके बाद पुलिस केस और कोर्ट का दृश्य आता है जहां आमिर को सजा के तौर पर 10 दिव्यांग खिलाड़ियों की टीम को ट्रेनिंग देने का आदेश दिया जाता है। देखें वीडियो: 

फिल्म की थीम – "सबका अपना-अपना नॉर्मल"

फिल्म का संदेश बेहद दिल छू लेने वाला है – "सबका अपना-अपना नॉर्मल"। ट्रेलर में दिखाया गया है कि आमिर को जो टीम मिलती है, उसमें हर खिलाड़ी दिव्यांग है और वह उनके कोच का मजाक उड़ाते हैं। आमिर शुरुआत में असहज रहते हैं, लेकिन बाद में उन्हें यह एहसास होता है कि हर किसी का अपना नॉर्मल होता है।

कास्ट और डेब्यू सितारे

फिल्म में जिनेलिया देशमुख एक अहम भूमिका में हैं, और इसके ज़रिए कई नए चेहरों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है, जैसे – अरुष दत्ता, ग़ोपी कृष्ण वर्मा, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, ऋषभ जैन और अन्य।

प्रोडक्शन और संगीत

'सितारे जमीन पर' को आमिर खान प्रोडक्शन्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के संगीत को शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है और गीत लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने।

क्या है दर्शकों की प्रतिक्रिया?

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए 'सितारे जमीं पर' के ट्रेलर पोस्ट को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है। आमिर खान के फैंस इसे 'तारे ज़मीन पर' जैसा ही एक और प्रेरणादायक मास्टरपीस मान रहे हैं। ‘रिकॉर्ड्स नहीं, ये आंसू याद रहेंगे’, विराट के संन्यास पर अनुष्का ने लिखी भावुक पोस्ट
अगली खबर पढ़ें

अमिताभ बच्चन का भावुक ट्वीट वायरल — 'है चिता की राख में, माँगती सिंदूर दुनिया', पहलगाम हमले के बाद तोड़ी चुप्पी

Picsart 25 05 11 11 04 47 274
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 May 2025 04:39 PM
bookmark
मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में कई निर्दोषों की जान गई और कई परिवारों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद देश के हर कोने से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, लेकिन जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वह है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का भावुक और प्रतीकात्मक ट्वीट। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक बेहद मार्मिक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने एक कविता के माध्यम से उस दर्द और बलिदान को बयां किया जो इस हमले में झेलना पड़ा। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा: "है चिता की राख में, माँगती सिंदूर दुनिया" — यह पंक्ति उनके पूज्य बाबूजी हरिवंश राय बच्चन की कविता से ली गई है, जो इस वक्त की गंभीरता और शोक को बेहद संजीदगी से प्रस्तुत करती है। इस ट्वीट से पहले बच्चन ने कुछ रहस्यमयी ब्लैंक ट्वीट्स किए थे, जिससे उनके प्रशंसक और सोशल मीडिया यूज़र्स असमंजस में पड़ गए थे। लेकिन जब उन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर” शीर्षक के साथ यह भावनात्मक पोस्ट साझा की, तो यह स्पष्ट हो गया कि वह देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पोस्ट के भीतर उन्होंने एक काल्पनिक लेकिन गहन रूपक कथा का सहारा लिया, जिसमें एक निर्दोष पति-पत्नी की दर्दनाक कहानी और एक निर्दयी राक्षस के कृत्य को दर्शाया गया है। पत्नी जब खुद की मौत की भीख मांगती है, तो राक्षस उसे उसकी बेटी के पास भेजने को कहता है, और वहीं पर बच्चन की कविता की यह पंक्ति सामने आती है — "है चिता की राख में, माँगती सिंदूर दुनिया।" यह एक गहरा प्रतीक है उस संघर्ष, बलिदान और स्त्री-शक्ति का, जो युद्ध और आतंकवाद के बीच उभरकर सामने आती है। अमिताभ बच्चन की पूरी ट्वीट कुछ इस प्रकार है: " छुट्टियाँ मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद बेरहमी से , गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया !! जब पत्नी ने कहा "मुझे भी मार दो” !! तो राक्षस ने कहा “ नहीं ! तू जाके, " …. " को बता “ ! बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी: मानो, वो बेटी " …. “ के पास गई, और कहा : “ है चिता की राख कर में, माँगती सिंदूर दुनिया “ .. (बाबूजी की पंक्ति) तो “ …. “ ने  दे दिया सिंदूर !!! OPERATION SINDOOR !!! जय हिन्द, जय हिन्द की सेना, तू ना थमें गा कभी ; तू न मुड़ेगा कभी ; तू न झुकेगा कभी, कर शपथ , कर शपथ, कर शपथ ! अग्नि पथ! अग्नि पथ ! अग्नि पथ !!! बिग बी का यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और लाखों लोगों ने इसे पसंद किया, साझा किया और इस पर प्रतिक्रिया दी। सोशल मीडिया पर लोग इस बात की सराहना कर रहे हैं कि बच्चन ने इस संवेदनशील मौके पर न केवल अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं, बल्कि एक सशक्त संदेश भी दिया। सरकार का बड़ा फैसला ,आतंकी हमला माना जाएगा ‘ एक्ट ऑफ़ वॉर ‘