Noida News : नोएडा क्षेत्र की गढ़ी चौखंडी शहदरा गांव की बेटी काजल भाटी पूरे नोएडा क्षेत्र की लाडली बेटी बन गई है। काजल भाटी ने हाल ही में कमर्शियल पायलट बनकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नोएडा क्षेत्र के शहदरा गांव से पायलट बनने वाली काजल भाटी पहली बेटी है। शहदरा गांव के तमाम ग्रामीण काजल भाटी पर गर्व कर रहे हैं। नोएडा क्षेत्र के तमाम गांव के सामाजिक कार्यकर्ता, राजनेता, किसान तथा युवा शहदरा गांव में पहुंचकर काजल भाटी को बधाई दे रहे हैं। सभी लोगों का कहना है कि कमर्शियल पायलट बनकर काजल भाटी पूरे नोएडा क्षेत्र की लाडली बेटी बन गई है। Noida News
पायलट बनकर गांव पहुंची काजल भाटी का हुआ जोरदार स्वागत
कमर्शियल पायलट बनने के बाद पहली बार अपने गांव नोएडा के शहदरा में पहुंची काजल भाटी का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर शहदरा गांव के पूर्व प्रधान बीरसिंह भाटी ने कहा कि हमारी इस बेटी ने हमारे गांव व क्षेत्रवासियों का नाम रोशन किया है। किसान नेता सुभाष भाटी ने कहा है कि हमारे लिए गर्व की बात है क्योंकि संजय भाटी किसान है और किसान परिवार से जब कोई हमारी बहन बेटी भाई मुकाम हासिल करते हैं तो बहुत खुशी होती है। वीरेंद्र मुखिया ने कहा कि मेरी बहन ने हमारे गांव का नाम रोशन किया इससे आने वाली पीढ़ियां कुछ सीखेगी और नाम रोशन करेंगी। किसान नेता राजवीर मुखिया ने गांव में पहुंचकर कमर्शियल पायलट बनने पर काजल भाटी को बधाई दी। पेतृत्व गांव शहदरा आने पर ढोल नगाड़े डीजे से भव्य स्वागत हुआ ओर क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया इस मौके डॉ महेंद्र नागर वीरसिंह यादव जोगेंद्र अवाना पूर्व विधायक किशन प्रधान बीरसिंह प्रधान अजब भाटी प्रेमसिंह भाटी राजबीर मुखिया सुभाष भाटी ललित भाटी हरवीर नागर रमेश कसाना गौतम अवाना ललित अवाना हरीश लोहिया रवि लोहिया विनोद प्रधान नरेंद्र भाटी महिपाल भाटी हातम भाटी सिंहराज एडवोकेट कपिल भाटी राजेंद्र भाटी टीकम मुखिया पवन बसोया समेत बड़ी संख्या में नोएडा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इस दौरान ग्रामीणों ने मासूम गाजियाबाद की शायरी से भी काजल भाटी का हौसला बढ़ाया। Noida News
ग्रामीण ने कहा कि “कोई मिटा देता है नाम तलक खानदानों के”
किसी के नाम से मशहूर होकर उसके गांव चलता है”
DNA बयान पर बखेड़ा : डिप्टी CM ने अखिलेश यादव को दिया करारा जवाब
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।