Monday, 23 June 2025

‘रिकॉर्ड्स नहीं, ये आंसू याद रहेंगे’, विराट के संन्यास पर अनुष्का ने लिखी भावुक पोस्ट

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की…

‘रिकॉर्ड्स नहीं, ये आंसू याद रहेंगे’, विराट के संन्यास पर अनुष्का ने लिखी भावुक पोस्ट

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उनके इस फैसले ने क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ पूरे देश को भावुक कर दिया। वहीं, इस मौके पर उनकी पत्नी और मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर कोहली को उनके संघर्ष और समर्पण के लिए सलाम किया।

“जो दिखा नहीं, वो सब मैंने देखा”- अनुष्का का भावनात्मक संदेश

अनुष्का शर्मा ने विराट के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “लोग रिकॉर्ड्स और माइलस्टोन्स की बात करेंगे, लेकिन मैं वो आंसू याद रखूंगी जो तुमने कभी दिखाए नहीं। वो लड़ाइयां जो किसी ने नहीं देखीं और वो अटूट प्यार जो तुमने इस फॉर्मेट को दिया।”

उन्होंने आगे लिखा,

“हर टेस्ट सीरीज़ के बाद तुम थोड़ा और समझदार और थोड़ा और विनम्र बनकर लौटे। तुम्हें इस तरह विकसित होते देखना मेरे लिए सौभाग्य रहा।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो और मैसेज के ज़रिए इस ऐतिहासिक निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने लिखा,

“यह एक अविश्वसनीय सफर रहा है। टेस्ट क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है – अनुशासन, धैर्य और सम्मान। अब समय है इस अध्याय को बंद करने का।”

कोहली का टेस्ट करियर 2011 में शुरू हुआ था और उन्होंने भारत के लिए 100+ टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। उनके नेतृत्व में भारत ने कई यादगार सीरीज़ जीत दर्ज की, खासकर ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत ने उन्हें ‘आक्रामक लेकिन अनुशासित’ कप्तान के रूप में स्थापित किया।

फैंस हुए भावुक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

अनुष्का का यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और लाखों लोगों ने इस पर अपनी भावनाएं ज़ाहिर कीं। फैंस ने विराट को “लेजेंड”, “फाइटर” और “ट्रू टेस्ट चैंपियन” कहा। वहीं कई लोगों ने अनुष्का के शब्दों को “टू द हार्ट” बताया।

Cricket : टीम इंडिया में बड़ा बदलाव होना तय ,आसान नहीं होगी आगे की राह

Related Post