Stock Market: स्टॉक मार्केट में इस शेयर से निवेशक बने करोड़पति, पलक झपकते ही लगाई लंबी छलांग

Stock marlet 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:14 PM
bookmark
Stock Market: शेयर बाजार में बात करें तो कई कंपनी के शेयर्स ने निवेशकों को मालामाल किया है। कई शेयर है जिसको वजह से कंपनीज का काफी लाभ हुआ है। आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में जानकारी देने जा रहे है। जिसने निवेशकों को जवरदस्त रिटर्न देने में कामयाब रही गई। यह शेयर Jonjua Overseas Ltd का है। कंपनी के शेयरों में तेजी हुई है। पिछले 6 दिनों से शेयर अपर सर्किट पर लगे हुए हैं।

जोजुआ ओवरसीज ने निवेशकों को हुआ तगड़ा मुनाफा

जोंजुआ ओवरसीज (Jonjua Overseas Ltd) के स्टॉक में खूब तेज़ी देखने को मिल रही है। बीते शुक्रवार को यह शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 15.59 रुपये के स्तर पर पहुंचकर बंद हो गया। बीते 5 दिनों में शेयर में 21 फीसदी से अधिक की बढ़त देखने को मिल रही है। पिछले एक महीने की बात करें तो जोंजुआ ओवरसीज के शेयर में 19 फीसदी से अधिक।तेज़ी देखने को मिल रही है । वहीं बीते 6 महीनों में शेयर 65 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है। इस शेयर में निवेश करने वाले मालामाल हो चुके हैं।
अमेटी यूनिवर्सिटी में शिक्षा रत्न सम्मान से अलंकृत हुए बागपत के अमन, लोगों ने जताया हर्ष
शेयर बाजार (Stock Market) को दी गई जानकारी में जोंजुआ ओवरसीज (Jonjua Overseas Ltd) द्वारा कहा गया कि वह निवेशकों को 50 शेयर पर 9 बोनस शेयर देने को तैयार हो चुकी है। कंपनी ने बोनस शेयर के लिए 10 अक्टूबर की तारीख को रेकॉर्ड डेट में तय हो गया है। 9 अक्टूबर को कंपनी के शेयर बाजार में एक्स बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रहा है। बता दें कि रेकॉर्ड डेट पर जिन निवेशकों के पास 50 शेयर रहेंगे, उन्हें 9 शेयर बोनस के तौर पर मिलने को तैयार है। इससे पहले कंपनी ने साल 2022 में निवेशकों को इसी महीने में बोनस शेयर दिया था। कंपनी ने उस दौरान 23 शेयर पर 4 बोनस शेयर देना शुरू लिया। जबकि साल 2021 में योग्य निवेशकों को 5 बोनस प्राप्त हो गया। कंपनी लगातार तीसरे साल निवेशकों को बोनस शेयर देने के लिए तैयार है।    
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: इन स्टॉक ने मार्केट में मचाया तहलका, निवेशकों की चमक जाएगी किस्मत

Share market 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Oct 2023 02:30 PM
bookmark
Stock Market: बीते हफ्ते शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप की बात करें तो तेज़ी देखने को मिली है। BSE Midcap इंडेक्स में 1.2 फीसदी की तेजी हुई है। इससे पिछले हफ्ते इस इंडेक्स में गिरावट से झटका लगा है। इस साल इंडेक्स में काफी उछाल देखी गई। ये मिडकैप का प्रदर्शन शानदार रहा है।

लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने किया कमाल

लॉन्ग टर्म की बात करें तो फाइजर ने शानदार प्रदर्शन किया है। बीते हफ्ते यह (Stock Market) शेयर 3860 रुपए पर पहुंचकर बंद हो गया था। 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 4660 रुपए और लो 3408 रुपए पर बना हुआ है। लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने 6000 रुपए का टारगेट और 2950 रुपए का स्टॉपलॉस मिलना शुरू किया है। प्राइस वर्तमान स्तर से 55 फीसदी ज्यादा माना जा रहा है। इसका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। इस साल में 13 फीसदी की नेगेटिव रिटर्न हुई है। Final Squads of All Countries : ये हैं एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 में, हिस्सा ले रहे सभी 10 देशों के अंतिम स्क्वाड पोजिशनल निवेशकों द्वारा Sunteck Realty को चुना गया हैं। बीते हफ्ते यह शेयर 451 रुपए (Sunteck Realty Share Price) पर पहुंचकर बंद हो गया था।इसने कारोबार की बात करें तो 454 रुपए के hike पर पहुंचकर निवेशकों को जमकर लाभ हुआ है। 52 वीक लो 271 रुपए का माना जा रहा है। 600 रुपए का टारगेट और 375 रुपए का स्टॉपलॉस मिला है। टारगेट प्राइस करीब 35 फीसदी अधिक पर पहुंच चुका है। एक महीने में यह शेयर 25 फीसदी, तीन महीने में 60 फीसदी उछाल देखने को मिली है। शॉर्ट टर्म के शेयर्स में CDSL को चुना है. बीते हफ्ते यह शेयर ने शानदार परफॉर्म से मार्केट में प्रभाव डाला है। और 1360 रुपए (CDSL Share Price Today) पर पहुंचकर बंद रहा जिसमे निवेशकों के लिया काफी स्टॉक के लिए काफी पॉजिटिव मोमेंटम देखने कोमिला था ।एक्सपर्ट ने 1150 रुपए का स्टॉपलॉस और 1650 रुपए का टारगेट मिल गया है। वर्तमान स्तर के साथ देखा जाए तो टारगेट 21 फीसदी अधिक बताया गया है। एक महीने में इस स्टॉक में 20 फीसदी से अधिक की उछाल देखने को मिली है।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: बढ़त के साथ शेयर बाजार की हुई शुरुआत, सेंसेक्स ने लगाई 153 अंकों की छलांग

Share market 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:01 AM
bookmark
Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार शुरू हो गया गया है। BSE Sensex 153 अंक की बढ़त के बाद 65,662 के लेवल पर खुला जबकि निफ्टी 50 करीब 48 अंक की तेजी के साथ 19,571 के लेवल पर पहुंचकर कामकाज जारी था। शुक्रवार के शुरूआती कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100, बीएसई स्मॉल कैप और निफ़्टी बैंक सूचकांक में तेजी देखने को मिली थी। Nifty कमजोरी पर कामकाज जारी था। शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में तेजी दिखाने वाले शेयरों की बात करें तो इनमें हिंडालको, एनटीपीसी, टाटा स्टील और डिवीज लैब जैसी कंपनियों के शेयर थे जबकि कमजोरी दिखाने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड और इंडसइंड बैंक आदि के शेयर शामिल हो गए थे। शुक्रवार के शुरूआती कारोबार (Stock Market) में एनटीपीसी के शेयर में करीब 3.37 फीसदी की तेज़ी देखने को मिली थी जबकि हिंडाल्को, ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, डिवीज लैब और टाटा मोटर्स के शेयर भी दो फीसदी तक की तेजी पर कामकाज जारी हो गया था। बड़ी ख़बर : ज़ेवर एयरपोर्ट के पास आई बड़ी योजना, होगी मोटी कमाई

इन स्टॉक में हुई बढ़त

शुक्रवार के शुरूआती कारोबार में इंफोसिस, एशियन पेंट्स, विप्रो, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और एचएएल के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है। बाजार के शुरूआती कारोबार में एरिस लाइफ साइंसेज, अरविंदो फार्मा, आरईसी, एलएनटी और सनटेक रियल्टी के शेयर तेजी दिखाते हुए अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था। बुधवार के शुरूआती कारोबार में गौतम अडानी ग्रुप की आठ कंपनियों के शेयर में तेजी देखी गई। जबकि अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में कमजोरी होना शुरू हो गई। Gautam Adani ग्रुप की एनडीटीवी के शेयर एक फीसदी की तेजी पर ₹210 के लेवल पर कामकाज जारी था। शुक्रवार के शुरूआती कारोबार में गुरुवार को शेयर बाजार में कमजोरी का कोई असर देखने को नहीं मिला। गुरुवार को शेयर बाजार में बिकवाली का दवाब होना शुरू हो गया था। इस वजह से शेयर बाजार में कमजोरी दर्ज की गई थी लेकिन शुक्रवार को शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी नजर आने लगी थी। शुक्रवार को प्री ओपन कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक की तेजी पर कामकाज कर रहा था जबकि निफ्टी 19600 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार जारी था।