Stock Market: शेयर बाजार में बात करें तो कई कंपनी के शेयर्स ने निवेशकों को मालामाल किया है। कई शेयर है जिसको वजह से कंपनीज का काफी लाभ हुआ है। आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में जानकारी देने जा रहे है। जिसने निवेशकों को जवरदस्त रिटर्न देने में कामयाब रही गई। यह शेयर Jonjua Overseas Ltd का है। कंपनी के शेयरों में तेजी हुई है। पिछले 6 दिनों से शेयर अपर सर्किट पर लगे हुए हैं।
जोजुआ ओवरसीज ने निवेशकों को हुआ तगड़ा मुनाफा
जोंजुआ ओवरसीज (Jonjua Overseas Ltd) के स्टॉक में खूब तेज़ी देखने को मिल रही है। बीते शुक्रवार को यह शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 15.59 रुपये के स्तर पर पहुंचकर बंद हो गया। बीते 5 दिनों में शेयर में 21 फीसदी से अधिक की बढ़त देखने को मिल रही है। पिछले एक महीने की बात करें तो जोंजुआ ओवरसीज के शेयर में 19 फीसदी से अधिक।तेज़ी देखने को मिल रही है । वहीं बीते 6 महीनों में शेयर 65 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है। इस शेयर में निवेश करने वाले मालामाल हो चुके हैं।
अमेटी यूनिवर्सिटी में शिक्षा रत्न सम्मान से अलंकृत हुए बागपत के अमन, लोगों ने जताया हर्ष
शेयर बाजार (Stock Market) को दी गई जानकारी में जोंजुआ ओवरसीज (Jonjua Overseas Ltd) द्वारा कहा गया कि वह निवेशकों को 50 शेयर पर 9 बोनस शेयर देने को तैयार हो चुकी है। कंपनी ने बोनस शेयर के लिए 10 अक्टूबर की तारीख को रेकॉर्ड डेट में तय हो गया है। 9 अक्टूबर को कंपनी के शेयर बाजार में एक्स बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रहा है। बता दें कि रेकॉर्ड डेट पर जिन निवेशकों के पास 50 शेयर रहेंगे, उन्हें 9 शेयर बोनस के तौर पर मिलने को तैयार है।
इससे पहले कंपनी ने साल 2022 में निवेशकों को इसी महीने में बोनस शेयर दिया था। कंपनी ने उस दौरान 23 शेयर पर 4 बोनस शेयर देना शुरू लिया। जबकि साल 2021 में योग्य निवेशकों को 5 बोनस प्राप्त हो गया। कंपनी लगातार तीसरे साल निवेशकों को बोनस शेयर देने के लिए तैयार है।