LIC IPO: कई रिकाॅर्ड को तोड़ने के लिए तैयार है ये आईपीओ, निवेशकों में दिख रहा है उत्साह

LIC IPO 1
(LIC IPO) Source: MoneyControl
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:50 AM
bookmark
LIC IPO: जिस तरह से एलआईसी आईपीओ (IPO Shares) को लेकर करीब पहुंच रहा है उस तरह से इसको लेकर निवेशक काफी उत्सुक हैं। एक तरफ निवेशक इसके लिए तैयार हो चुके हैं तो दूसरी ओर सरकार भी आईपीओ के लिए काफी तेजी से तैयारी चल रही है। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन का IPO देश का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है। यह देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी मानी जा रही है। LIC ने बताया कि इस मेगा आईपीओ (IPO Shares) में 75 लाख से 1 करोड़ तक रिटेल निवेशक हिस्सा लेने जा रहे हैं। यह भारतीय शेयर मार्केट के इतिहास में हर तरह के IPO को लेकर गैर-संस्थागत निवेशकों की अब तक की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी होने वाली है। फाइनेंशियल मार्केट में निवेश कर रहे कुल भारतीय आबादी का लगभग 14 फीसदी इस IPO में निवेश करने के बाद फायदा उठा सकता है। जिसमें उसके पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारी भी शामिल हो चुके हैं। बाजार (Stock Market) के जानकारों के अनुसार, इस आईपीओ (LIC IPO) को लेकर जितना हाइप दिखता नजर आ रहा है इस लिहाज से ये सब्सक्राइब होने का भी रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी संभावना है। इसको ओवर सब्सक्रिप्शन मिलने का अनुमान हो चुका है। LIC को इन निवेशकों (Investors) से लगभग 25 हजार करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान लगाया जा चुका है। कंपनी द्वारा अनुमान लगाया है कि उसके IPO में हिस्सा ले रहे प्रत्येक इंडीविजुअल का औसत निवेश 30 से 40 हजार हो चुका है।

तेजी से खुलते जा रहे हैं डीमेट अकाउंट

जानकारी के अनुसार भारत में अभी तक 7 करोड़ से ज्यादा डीमैट खाते हो चुके हैं। LIC पिछले कुछ समय से विज्ञापनों और मैसेज की मदद से अपने पॉलिसीहोल्डर्स तक पहुंचने के बाद उनसे डीमैट अकाउंट खुलवाने की अपील किया जा रहा है। ताकि उसके पॉलिसीहोल्डर्स LIC के IPO में हिस्सा ले रहे हैं। LIC की संभावना है कि उसके इस प्रयासों से मार्च तक देश में कुल डीमैट खातों की संख्या 8 करोड़ से ज्यादा हो सकती है। LIC के IPO में मार्च के आखिरी पखवाड़े में आने की संभावना लगाई गई है। इससे पहले की बात करें तो शुक्रवार के दिन में जानकारी के मुताबिक LIC का IPO साइज करीब 8 बिलियन डॉलर (करीब 60,000 करोड़ रुपये) का हाने जा रहा है और इसे 11 मार्च को एंकर निवेशकों के लिए लॉन्च करने जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market:इस हफ्ते बाजार में होता रहा उतार-चढ़ाव, झुनझुनवाला के शेयर में हुई गिरावट

Images 12
(Stock Market) Source: Zee Biz
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:24 PM
bookmark
शेयर बाजार (Stock Market) में हफ्ते के आखिरी दिन गिरावट हो चुकी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 59 पॉइंट्स गिरने के बाद 57,832 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28 अंक टूटकर 17,276 पर बंद हो गया था। बाजार में निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है।

अमेरिकन बाजार में गिरावट का पड़ा प्रभाव

यूक्रेन और रूस के बीच हालात खराब हो गए थे जिसकी वजह से गुरुवार को अमेरिका स्टाॅक एक्सचेंज 1.78% गिरने के बाद 34,312 पर पहुंच गया था। S&P 2.12% की गिरावट करने के बाद 4,380 पर बंद हो गया था। जबकि नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 2.88% फिसलने के बाद 13,716 पर पहुंच गया था।

बाजार के आखरी दिन इन शेयर्स में हुई बढ़त

निफ्टी (Nifty) के 50 शेयर्स की बात करें तो 17 बढ़त में और 32 नीचे बंद हो गए थे। मुनाफे वाले शेयर्स में कोल इंडिया, एसबीआई लाइफ, बजाज ऑटो, एचडीएफसी शामिल है। गिरावट वाले शेयर्स की सूची में ओएनजीसी, डिवीज लैब, सिप्ला और अल्ट्राटेक सीमेंट पहुंच गए थे।

इन शेयर्स ने निवेशकों को किया मालामाल

शेयर बाजार (Stock Market) में इस हफ्ते कुछ स्टाॅक की कीमत काफी अधिक उछाल हुआ है। इस सूची में HDFC, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, SBI, कोटक बैंक, डॉ. रेड्‌डी, रिलायंस, पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइनट, ITC, टेक महिंद्रा, एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, नेस्ले, SBI, लार्सन एंड टुब्रो, और टीसीएस में उछाल हुई है।

इन शेयर्स से निवेशकों को हुआ नुकसान

बाजार में इस हफ्ते इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, पावरग्रिड, एयरटेल, अल्ट्राटेक, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, SBI, HDFC बैंक, सनफार्मा, कोटक बैंक, NTPC, अल्ट्राटेक, टाटा स्टील, ICICI बैंक, बजाज फिनसर्व , सिप्ला, ओएनजीसी, और मारुति में काफी अधिक गिरावट हुई है।

राकेश झुनझुनवाला के शेयर्स में लगातार हो रही है गिरावट

राकेश झुनझुनवाला के शेयर डीबी रियल्टी (DB Realty) के शेयरों में बीते 28 जनवरी से ही लगातार अपर सर्किट लगता हुई नजर आ रहा था। पिछले 5 कारोबारी सत्र की बात करें तो ये लगातार लोअर सर्किट में जाता दिख रहा है। बीते 5 दिनों में इस शेयर में 17 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई है।
अगली खबर पढ़ें

Share Market:आज शेयर बाजार में नहीं हुई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स 404 अंक लुढ़का

Why do stock prices change frequ
(Stock Market) Source: Business Today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:01 AM
bookmark
मुंबई:शेयर बाजार (Share Market) में हफ्ते के आखिरी दिन भी गिरावट देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 58 पॉइंट्स गिरने के बाद 57,833 पर कारोबार कर जारी है। सेंसेक्स (Sensex) आज 404 पॉइंट्स नीचे पहुंचने के बाद 57,488 पर खुल गया था। पहले घंटे में इसने 57,793 का ऊपरी और 57,488 का निचला स्तर बनाने में कामयाबी हासिल की। इसके 30 शेयर्स में से 9 बढ़त में और 21 गिरावट में पहुंच गए हैं। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में मारुति, NTPC, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, पावरग्रिड, HDFC, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल है। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स (Share Market) में विप्रो, टेक महिंद्रा, HDFC बैंक, HCL टेक, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस 1-1% तक गिरकर कारोबार कर रहे हैं। नेस्ले, TCS, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, डॉ. रेड्‌डी, ICICI बैंक और एशियन पेंट्स भी नीचे पहुंच गए हैं। एयरटेल, SBI, इंडसइंड बैंक में मामूली गिरावट हो गई है। सेंसेक्स की बात करें तो लिस्टेड कंपनियों में 117 के शेयर्स अपर और 157 के लोअर सर्किट में पहुंच गया है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 261.58 लाख करोड़ रुपए हो गया है जो कल 261.72 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 48 अंक नीचे 17,274 पर कारोबार जारी है। यह 17,236 पर खुला गया था और 17,219 का निचला तथा 17,285 का ऊपरी स्तर बना लिया था। इसके मिडकैप इंडेक्स में तेजी हो चुकी है। बैंक, फाइनेंशियल और नेक्स्ट 50 इंडेक्स गिरावट में पहुंच गए हैं। निफ्टी के 50 शेयर्स में से 24 बढ़त में और 26 नीचे कारोबार जारी है। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में कोल इंडिया, UPL, मारुति, NTPC और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हो गया है। गिरने वालों में सिप्ला, विप्रो, नेस्ले, HDFC बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट सूची में मौजूद है। इससे पहले गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 104 पॉइंट्स गिरने के बाद 57,892 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17 अंक नीचे 17,304 पर बंद हो गया था।