Friday, 25 October 2024

LIC IPO: कई रिकाॅर्ड को तोड़ने के लिए तैयार है ये आईपीओ, निवेशकों में दिख रहा है उत्साह

LIC IPO: जिस तरह से एलआईसी आईपीओ (IPO Shares) को लेकर करीब पहुंच रहा है उस तरह से इसको लेकर…

LIC IPO: कई रिकाॅर्ड को तोड़ने के लिए तैयार है ये आईपीओ, निवेशकों में दिख रहा है उत्साह

LIC IPO: जिस तरह से एलआईसी आईपीओ (IPO Shares) को लेकर करीब पहुंच रहा है उस तरह से इसको लेकर निवेशक काफी उत्सुक हैं। एक तरफ निवेशक इसके लिए तैयार हो चुके हैं तो दूसरी ओर सरकार भी आईपीओ के लिए काफी तेजी से तैयारी चल रही है। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन का IPO देश का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है। यह देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी मानी जा रही है।

LIC ने बताया कि इस मेगा आईपीओ (IPO Shares) में 75 लाख से 1 करोड़ तक रिटेल निवेशक हिस्सा लेने जा रहे हैं। यह भारतीय शेयर मार्केट के इतिहास में हर तरह के IPO को लेकर गैर-संस्थागत निवेशकों की अब तक की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी होने वाली है। फाइनेंशियल मार्केट में निवेश कर रहे कुल भारतीय आबादी का लगभग 14 फीसदी इस IPO में निवेश करने के बाद फायदा उठा सकता है। जिसमें उसके पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारी भी शामिल हो चुके हैं।

बाजार (Stock Market) के जानकारों के अनुसार, इस आईपीओ (LIC IPO) को लेकर जितना हाइप दिखता नजर आ रहा है इस लिहाज से ये सब्सक्राइब होने का भी रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी संभावना है। इसको ओवर सब्सक्रिप्शन मिलने का अनुमान हो चुका है।

LIC को इन निवेशकों (Investors) से लगभग 25 हजार करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान लगाया जा चुका है। कंपनी द्वारा अनुमान लगाया है कि उसके IPO में हिस्सा ले रहे प्रत्येक इंडीविजुअल का औसत निवेश 30 से 40 हजार हो चुका है।

तेजी से खुलते जा रहे हैं डीमेट अकाउंट

जानकारी के अनुसार भारत में अभी तक 7 करोड़ से ज्यादा डीमैट खाते हो चुके हैं। LIC पिछले कुछ समय से विज्ञापनों और मैसेज की मदद से अपने पॉलिसीहोल्डर्स तक पहुंचने के बाद उनसे डीमैट अकाउंट खुलवाने की अपील किया जा रहा है। ताकि उसके पॉलिसीहोल्डर्स LIC के IPO में हिस्सा ले रहे हैं।

LIC की संभावना है कि उसके इस प्रयासों से मार्च तक देश में कुल डीमैट खातों की संख्या 8 करोड़ से ज्यादा हो सकती है। LIC के IPO में मार्च के आखिरी पखवाड़े में आने की संभावना लगाई गई है।

इससे पहले की बात करें तो शुक्रवार के दिन में जानकारी के मुताबिक LIC का IPO साइज करीब 8 बिलियन डॉलर (करीब 60,000 करोड़ रुपये) का हाने जा रहा है और इसे 11 मार्च को एंकर निवेशकों के लिए लॉन्च करने जा रही है।

Related Post