SBI Interest: SBI ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, फिक्स डिपाॅजिट पर अधिक ब्याज से होगा फायदा

979483 sbi l reuters 1
Pic Source; DNA India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:52 AM
bookmark
नई दिल्ली: देश के जाने माने एसबीआई (SBI Interest) ने महंगे होने वाले लोन के दौरान देखा जाए तो अपने करोड़ों ग्राहकों को खुशखबरी देने का फैसला किया है। एसबीआई ने देखा जाए तो फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। यह ऐलान ऐसे समय कर दिया गया है, जब एक दिन पहले रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट (RBI Repo Rate Hike) को 0.50 फीसदी बढ़ाने के बाद 4.90 फीसदी किया जा चुका है। रेपो रेट बढ़ाए जाने के साथ एक के बाद एक सारे बैंक ब्याज दरें बढ़ाया जा रहा है। आरबीआई ने इस घोषणा का किया स्वागत अभी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 12-24 महीने की बात करें तो अवधि (SBI Interest) को लेकर एफडी पर 5.10 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इसी तरह 3 से 5 साल की अवधि को लेकर ब्याज की दर 5.45 फीसदी होने जा रही है। चेयरमैन ने जानकारी दिया है कि, 'कई सारे ऐसे लोन दिए गए हैं, जिनकी दरें वैरिएबल इंटेरेस्ट रेस्ट बेंचमार्क से लिंक्ड हो चुकी हैं। ऐसे लोन के मामलों में देखा जाए तो अब ब्याज दरें बढ़ने जा रही हैं.' उन्होंने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक (Credit Card UPI Linking) करने की मंजूरी देने को लेकर आरबीआई के ऐलान का स्वागत भी कर दिया है। अभी इसकी शुरुआत रूपे कार्ड (RuPay Card) से होने जा रही है। आने वाले समय में बात करें तो वीजा और मास्टरकार्ड (Mastercard) को भी यूपीआई लिंक करने की पहल हो सकती है।

मई-जून में इतना बढ़ा दिया गया है रेपो रेट

एसबीआई ने ग्राहकों को यह जानकारी दी है कि, जब लोगों को बैंक एक के बाद एक झटके दिया जा चुका है। आरबीआई ने पिछले महीने से देखा जाए तो रेपो रेट बढ़ाने की शुरुआत कर दिया है। उसके बाद से बात करें तो अब तक सारे बैंक ब्याज की दरें बढ़ा दिया गया है। कुछ बैंक तो बीते एक-डेढ़ महीने में दो-दो बार ब्याज दरों को बढ़ाया गया है।
अगली खबर पढ़ें

Innova Hycross: शानदार Innova Hycross होगी Toyota की नई पेशकश, देखें फीचर्स

Images 15
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:59 AM
bookmark
Innova Hycross:टोयोटा जापानी ऑटो मेकर कंपनी ने हर जगह अपनी बेहतरीन (Innova Hycross) कार की वजह से नाम कमाया है। टोयोटा की बात करें तो इसने भारत में SUV, MPV और हैचबैक सेगमेंट में बहुत ही धांसू और शानदार कार को पेश किया है जो लोगों को काफी पसंद आने वाली है। इसके गाड़ियों के लुक फीचर्स या कंफर्ट को देखा जाए तो यह हर मामले में सबसे आगे हो गया है और भारत में इसका अलग ही लेवल का क्रेज होना शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक भारत में इनोवा जोकि टोयोटा की शानदार पेशकश (Innova Hycross) है जो काफी शानदार लुक में आती है। इसका लोगों के बीच अलग ही क्रेज है। मौजूदा समय में टोयोटा की लग्जरी MPV INNOVA भारत में बेस्ट सेलिंग मॉडल की सूची में शामिल हो गया है। इसके बाद इनोवा क्रिस्टा बनी हुई है जो कि कंपनी की नई पीढ़ी समझी जा रही है। टोयोटा अब नई INNOVA HYcross को लेकर मार्केट में उतरने जा रही है। इसके लिए बकायदा कंपनी ने इनोवा HYcross का नाम भी ट्रेडमार्क कराने के बाद कार को पहचान दिया है। जिसके बाद से माना जा रहा है कि भारत में INNOVA HYcross जल्द ही बिकने को लेकर उपलब्ध हो जाएगी। तो आइए जानते हैं इस अपकमिंग कार के बारे में डिटेल देख लेते हैं विस्तार से। टोयोटा की अपकमिंग INNOVA HYcross को Monocoque प्लैटफॉर्म (TNGA-C) पर तैयार कर दी गई है। इस इनोवा में ज्यादा स्पेस और शानदार इंटीरियर दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें कई खास फीचर्स को भी जोड़ा जा चुका है। अपकमिंग इनोवा हाईक्रॉस का व्हीलबेस 100 मिली मीटर से अधिक होने जा रहा है। वहीं इसके लुक और डिजाइन को देखा जाए तो इसमें कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलने जा रहा है, जो मौजूदा इनोवा क्रिस्टा से काफी जबरदस्त होने वाला है। नई इनोवा के लुक और डिजाइन के मामले में यह कंपनी की प्रीमियम कार कोरोला क्रॉस और वेलॉज से काफी हद तक इंस्पायर्ड होने जा रही है। टोयोटा कंपनी इस एमपीवी सेगमेंट की INNOVA HYcross को अन्य कारों की तुलना में देखा जाए तो यूनिक बनाने की तैयारी में जी-जान से लगा हुआ है। इस अपकमिंग इनोवा में फीचर्स बहुत अधिक मात्रा में होने जा रहे हैं। इसके इंटीरियर को भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए कंपनी तेजी से काम करने जा रही है इनोवा हाईक्रॉस को देखा जाए तो पिछले कुछ महीनों के दौरान टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है । माना जा रहा है कि इनोवा हाईक्रॉस में एडवांस ड्राइविंग सिस्टम दिया जाएगा जो काफी आधुनिक तकनीक पर आधारित है। इसके साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग कनेक्टर की टेक्नोलॉजी समेत बहुत सी खूबियां मिलने जा रही है। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने जा रहा है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को इस साल दिवाली के आसपास लांच किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है और इसकी शुरुआती कीमत एक्स शोरूम प्राइस ₹20 लाख तक हो सकता है।      
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: बाजार में गिरावट करने के बाद सेंसेक्स की हुई शुरुआत, 54,797 पर जारी है कारोबार

Images 14
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Jun 2022 03:44 PM
bookmark
नई  दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार (Stock Market)  की बात करें तो आज गिरावट के साथ खुल गया था। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 378 अंकों के नुकसान के साथ 54514 के स्तर पर खुलकर शुरू हो गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन देखा जाए तो कारोबार की शुरुआत लाल निशान पर बना हुआ था। प्रीओपनिंग में सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पहुंच गए थे।

रियल्टी सेक्टर में सबसे अधिक गिरावट

आज सभी 11 निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट हो चुकी है। सबसे ज्यादा गिरावट (Stock Market) रियल्टी सेक्टर में 1.11% की हो चुकी है। इसके बाद मेटल में 0.92%, IT में 0.78%, ऑटो में 0.71% की गिरावट हो गई है। इसी तरह बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG, मीडिया, फार्मा, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक में भी गिरावट होना शुरू हुई है। शुरुआती कारोबार में देखा जाए तो सेंसेक्स 293 अंकों की गिरावट के साथ 54598 के स्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में रिलायंस और डॉक्टर रेड्डी को छोड़ सभी लाल निशान पर पहुंच गए थे। वहीं निफ्टी 75 अंक नीचे 16281 के स्तर पर बना हुआ था। निफ्टी टॉप गेनर में आज भी ओएनजीसी टॉप पर पहुंच गया है। वहीं डॉक्टर रेड्डी, बजाज ऑटो, रिलायंस और कोल इंडिया भी टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

बुधवार का क्या हुआ है हाल

शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे दिन गिरावट हुई और बीएसई सेंसेक्स 214.85 अंक और नीचे पहुंच गया था। भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि के बाद बाजार नीचे पहुंच चुका था। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से भी बाजार पर काफी असर पड़ गया था।