Pension for private job प्राइवेट नौकरी वाले भी प्राप्त कर सकते हैं पेंशन, जानें कैसे

0011 3
Pension for private job
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Oct 2022 10:10 PM
bookmark

Pension for private job: यदि आप किसी भी प्राइवेट कंपनी या फर्म में कार्य करते हैं और आप भी सरकारी नौकरी वालों की तरह पेंशन (Pension) प्राप्त करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। लेकिन इसके लिए जरुरी है कि आपने कम से कम दस साल तक प्राइवेट कंपनी में काम किया हो। आइए आपको बताते हैं कि आप पेंशन (Pension) का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

Pension for private job

आपको बता दें कि प्राइवेट कंपनी या अन्य फर्म के कर्मचारियों के वेतन का एक बड़ा भाग पीएफ के तौर पर काटा जाता है। जो हर महीने कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में जमा हो जाता है। पीएम नियम के मुताबिक कर्मचारी की बेसिक सैलरी और डीए का 12 प्रतिशत भाग हर महीने पीएफ अकाउंट में जमा होता है, जिसमें से कर्मचारी का पूरा हिस्सा ईपीएफ EPF में जाता है, जबकि नियोक्ता यानि जिस कंपनी में आप काम कर रहे हैं, वो कंपनी का 8.33% हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जाता है और 3.67% हर महीने EPF योगदान में जाता है।

नियम के अनुसार प्राइवेट कंपनी में लगातार 10 साल तक काम करने के बाद कर्मचारी पेंशन का हकदार हो जाता है। इसमें शर्त केवल यही है कि नौकरी का समय 10 साल पूरा होना चाहिए। 9 साल 6 महीने की सर्विस को भी 10 साल के बराबर काउंट किया जाता है, लेकिन अगर नौकरी का वक्त साढ़े 9 साल से कम है तो फिर उसे 9 साल ही गिना जाएगा। ऐसी स्थिति में कर्मचारी पेंशन एकाउंट में जमा राशि को रिटायरमेंट की उम्र से पहले भी निकाल सकते हैं, क्योंकि वे पेंशन के हकदार नहीं होते हैं।

Gyanvapi Campus : ज्ञानवापी से जुड़ी पावर ऑफ अटार्नी मुख्यमंत्री योगी को सौपेंगे

अब सवाल उठता है कि अगर कर्मचारी ने 5-5 साल के लिए दो अलग-अलग संस्थानों में काम किया है, तो फिर क्या होगा? या फिर दोनों नौकरी के बीच दो साल का गैप था, तो क्या वो कर्मचारी पेंशन का हकदार होगा? क्योंकि कई बार लोगों की नौकरी छूट जाती है. खासकर महिलाएं अपनी जिम्‍मेदारियों के चलते बीच में नौकरी से ब्रेक ले लेती हैं और कुछ साल के बाद फिर नौकरी पकड़ लेती हैं। ऐसे में उनके 10 साल का टेन्‍योर कैसे पूरा होगा और कैसे उन्‍हें पेंशन स्‍कीम का लाभ मिलेगा? आइए जानते है क्या है नियम?

क्‍या है नियम EPFO नियम के अनुसार नौकरी में गैप के बावजूद सभी नौकरी को जोड़कर 10 साल का टेन्‍योर पूरा किया जा सकता है, लेकिन शर्त ये है कि हर नौकरी में कर्मचारी अपना UAN नंबर न बदलें, पुराना UAN नंबर ही जारी रखना होगा। यानी कुल 10 साल का टेन्योर सिंगल UAN पर पूरा होना चाहिए।

क्योंकि अगर नौकरी बदलने से बाद भी UAN एक ही रहता है और पीएफ खाते में जमा पूरा पैसा उसी UAN में दिखेगा। अगर दो नौकरी के दौरान कुछ समय का गैप रहता है तो उसे हटाकर टेन्योर को एक माना जाता है। यानी पिछली नौकरी और नई नौकरी के बीच के गैप को हटा दिया जाता है और उसे नई नौकरी के साथ जोड़ दिया जाता है।

अगली खबर पढ़ें

Gold Price: सोने की कीमत में हुई गिरावट, फटाफट चेक करें ताज़ा रेट

Images 66
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Oct 2022 06:54 PM
bookmark
Gold Price:सोने के साथ-साथ चांदी के दामों में भी गिरावट देखने को मिली है। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानि शुक्रवार को भारतीय सर्राफा बाजार में बात करें तो सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट होना शुरू हो गई है। शुक्रवार को सोने की कीमत में 277 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर और चांदी की कीमत में 221 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट दर्ज हुई थी। शुक्रवार को सोना 50502 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 57419 रुपये प्रति किलो पर पहुंचकर बंद हो गया। शुक्रवार को सोना (Gold Price) 277 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 50502 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं चांदी 221 रुपये सस्ता होकर 57419 रुपये प्रति किलो पर बंद हो गई थी। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 208 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा हुआ और 50779 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हो चुका है। वहीं अगर चांदी की बात की बात करें तो चांदी 211 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 57640 रुपये प्रति किलो पर बंद हो गया था। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से लगभग 5698 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता मिल रहा है। सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया गया था। उस वक्त सोने की कीमत 56200 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई है। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 22561 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ती हो गई है। अबतक चांदी का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो हो गया है।

बड़े शहरों में सोने का भाव

दिल्ली 22ct Gold: Rs. 47,250, 24ct Gold: Rs. 51,530, Silver: Rs. 58,300 मुंबई 22ct Gold : Rs. 47,100, 24ct Gold : Rs. 51,380, Silver Price : Rs. 58,300 कोलकाता 22ct Gold : Rs. 47,100, 24ct Gold : Rs. 51,380, Silver Price : Rs. 63,700 चेन्नई 22ct Gold : Rs. 47,350, 24ct Gold : Rs. 51,760, Silver Price : Rs. 63,700 हैदराबाद 22ct Gold : Rs. 47,100, 24ct Gold : Rs. 51,380, Silver Price : Rs. 63,700 बंगलुरु 22ct Gold : Rs. 47,150, 24ct Gold : Rs. 51,430, Silver Price : Rs. 58,300
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: इस हफ्ते शेयर्स में होता रहा उतार-चढ़ाव, निवेशकों को हुआ मुनाफा

Images 12
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Oct 2022 06:27 PM
bookmark
Stock Market: सप्ताह के अंत में कल Nifty 1.19% की बढ़त के साथ 17,786.80 पर बंद हुआ, जबकि Sensex 1.10% की बढ़त करने के बाद 59,959.85 पर बंद हुआ। वहीं लगातार बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसके अलावा, RBI जानकारी दिया है कि 14 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.50 अरब डॉलर गिरने के बाद 528.37 अरब डॉलर हो गया। इस चीज ने ट्रेडर्स के सेंटीमेंट को प्रभावित करना शुरू किया है। गुरुवार को मेटल, रियल एस्टेट और यूटिलिटी शेयरों में खरीदारी की वजह से भारतीय इक्विटी में रौनक देखी गई। उधर S&P ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की भविष्यवाणी है कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र, जो दुनिया के GDP का 35 फीसद का हिस्सेदार है, 2023 में वैश्विक आर्थिक विकास का नेतृत्व करेगा, जिसकी वजह से मार्केट में ट्रेडर्स का विश्वास बढ़ा। ऐसा इसलिए है क्योंकि रीजनल फ्री-ट्रेड एग्रीमेंट, एफिशिएंट सप्लाई चेन और कम कीमतें एशिया-प्रशांत क्षेत्र को ऐसा करने में मदद करेंगी। शुक्रवार को भारतीय इक्विटी बाजार का ग्राफ Maruti Suzuki, Reliance Industries और NTPC में खरीदारी की वजह से ग्रीन हो गया था। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की खरीदारी की वजह से बाजार की शुरुआत अच्छी रही और दिन के अधिकांश समय हरे निशान में पहुंच चुके हैं।

इन शेयर्स में हुई उछाल

जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन निफ्टी में शीर्ष पर बना हुआ था। जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो और नेस्ले इंडिया के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है । अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 34 पैसे की तेजी करने के बाद 82.47 (अनंतिम) पर बंद हो गया था, क्योंकि ग्रीनबैक अपने ऊंचे स्तर से कमजोर हो गया है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 82.15 पर खुला और इसने 82.14 का उच्च और 82.51 का निचले स्तर पर पहुंच चुका है। यह अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.47 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद के मुकाबले 34 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।