Bank Holiday: अगले महीने 14 दिन तक बैंक रहेंगे बंद?

Bank
Bank Holiday In March
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Feb 2024 04:08 PM
bookmark
Bank Holiday In March:  फरवरी का महीना खत्म होने वाला हो और त्योहारों से भरा महीना मार्च (March 2024) शुरू होने वाला है। अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल त्योहारों के कारण मार्च में 14 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। यानी बैंक हॉलिडे (Bank Holiday In March) रहेगा। ऐसे में अगर बहुत जरूरी काम है, तो फिर इस महीने के बाकी बचे दिनों में ही निपटा लें। अगले महीने होली (Holi) से लेकर गुड फ्राइडे (Good Friday) जैसे तमाम मौकों पर बैंक बंद है। आइए जानते है किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक.. 

RBI की लिस्ट देखकर घर से निकलें

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Bank Holiday List अपलोड की जाती है और मार्च महीने की लिस्ट के मुताबिक, आधे महीने बैंकों की ब्रांच बंद रहेंगी। आप मार्च में बैंक से जुड़े काम के लिए घर से निकलें, तो आरबीआई की आधिरकारिक वेबसाइट (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर क्लिक करके छुट्टी के बारे में जानकारी में एक बार नजर जरूर डाल ले। कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचें और वहां पर ताला लटका हुआ नजर आए। केंद्रीय बैंक द्वारा घोषित किए गए बैंकिंग हॉलिडे में दूसरे व चौथे शनिवार के साथ ही रविवार के साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं। प्रमुख त्योहारों की बात करें तो मार्च में होली, महाशिवरात्रि, गुड फ्राइडे समेत कई मौको पर छुट्टी घोषित है। Bank Holiday In March

Holi पर इस दिन नहीं खुलेंगे बैंक

अब बात करते हैं अगले महीने पड़ने वाले सबसे बड़े फेस्टीवल के बारे में, तो बता दें होली (Holi) को लेकर देश में उत्साह अभी से नजर आने लगा है, बाजारों में तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। इस त्योहार पर बैंकों में छुट्टी (Bank Holiday In Holi) की बात करें तो 25 मार्च को ये त्योहार देशभर में मनाया जाएगा और इस दिन बैंक ब्रांच क्लोज रहेंगी। वहीं बिहार समेत कुछ स्थानों पर 26 और 27 मार्च को भी होली की छुट्टी का ऐलान किया गया है। एक ओर जहां 26 मार्च को होली के बिहाल, मणिपुर और ओडिशा में बैंक हॉलिडे है, तो वहीं 27 मार्च को भी होली के उपलक्ष्य में बिहार में बैंक की छुट्टी रखी गई है।

मार्च में इन तारीखों पर Bank Holiday

तारीख कारण स्थान (राज्य)
1 मार्च चापचूर कुट मिजोरम
3 मार्च रविवार सभी जगह
8 मार्च महाशिवरात्रि सभी जगह
9 मार्च दूसरा शनिवार सभी जगह
10 मार्च रविवार सभी जगह
17 मार्च रविवार सभी जगह
22 मार्च बिहार दिवस बिहार
23 मार्च चौथा शनिवार सभी जगह
24 मार्च रविवार सभी जगह
25 मार्च होली/डोलयात्रा सभी जगह
26 मार्च याओसांग/होली बिहार, मणिपुर, ओडिशा
27 मार्च होली बिहार
29 मार्च गुड फ्राइडे सभी जगह
31 मार्च रविवार सभी जगह
53rd Fil

ऑनलाइन निपटा सकते हैं बैंकिंग काम

बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते है। यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं। हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं। ये सुविधा हमेशा  24x7 चालू रहती है। आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस जैसे काम आसानी से कर सकते है। Bank Holiday In March

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर नोएडा में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, ये मार्ग रहेंगे बाधित

   
अगली खबर पढ़ें

आइसक्रीम के हैं शौकीन, बस खरीदें ये मशीन

Ice Cream Machine
Ice Cream Maker Machine
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Feb 2024 11:56 PM
bookmark
Ice Cream Maker Machine : आइसक्रीम खाना  सबको पसंद होता है इसलिए ज्यादातर लोग खाना खाने के बाद आइसक्रीम खाना बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में आइसक्रीम लवर के लिए क्या गर्मी और क्या सर्दी। आइसक्रीम खाते ही दिन की शुरूआत अच्छी हो जाती है। आइसक्रीम लवर को आइसक्रीम खाने की हर दिन तलब होती है। यदि आप भी आइसक्रीम लवर हैं तो अब आपको थोड़े-थोड़े से आइसक्रीम से अपना मन भरने की जरूरत नहीं है क्योंकि मार्केट में आइसक्रीम बनाने की मशीन आ गई है जिसकी मदद से आप अपनी पंसदीदा आइसक्रीम खुद से बनाकर खा सकते हैं।

एरिएटे आइसक्रीम मेकर मशीन

यदि आपको आइसक्रीम खाने का बेहद शौक है और आप बहुत सारी आइसक्रीम एक साथ खाना पसंद करते हैं तो आपको एरिएटे आइसक्रीम मेकर मशीन (Ariete Ice Cream Maker Machine)  खरीदनी चाहिए। एरिएटे आइसक्रीम मेकर मशीन की कैपसिटी 1.5 लीटर की होती है जिसमें आप करीब 30 मिनट के अंदर ही होममेड आइसक्रीम (Homemade Ice Cream) तैयार कर सकते हैं। आप इस आइसक्रीम मेकर (Ice Cream Maker) में डेज़र्ट भी बना सकते हैं। एरिएटे आइसक्रीम मेकर मशीन आपको बेहद कम कीमत में पावरफुल मोटर (Powerful Motor) और यूनिक पैडल डिजाइन (Unique Paddle Design) के साथ मिल जाएगी। एरिएटे आइसक्रिम मेकर की कीमत (Price) 6,990 है।

हैमिल्टन बीच आइसक्रीम मेकर मशीन

हैमिल्टन बीच आइसक्रीम मेकर मशीन (Hamilton Beach Ice Cream Maker Machine) में आप अपनी फैमिली और दोस्तों (Family And Friends)के लिए भी आसानी से आइसक्रीम बना सकते हैं क्योंकि हैमिल्टन बीच आइसक्रीम मेकर मशीन में एक साथ 3.79 लीटर आइसक्रीम बनाया जा सकता है। यदि आपके घर में ज्यादातर पार्टी होती है या फिर आपकी जॉइंट फैमिली (Joint Family) है तो आप हैमिल्टन बीच आइसक्रीम मेकर मशीन खरीद सकते हैं। इस मशीन में आप आइसक्रिम के अलावा लस्सी,कस्टर्ड आदि भी बना सकते हैं। हैमिल्टन बीच आइसक्रीम मेकर मशीन की कीमत (Price) 13,760 है।

क्युसिनार्ट आइसक्रीम मेकर मशीन

क्युसिनार्ट आइसक्रीम मेकर मशीन (Cuisinart Ice Cream Maker Machine) स्टेनलेस स्टील से बना हुआ होता है जो कि बेहद मजबूत होता है। आप इस आइसक्रीम मेकर से लगभग 2 लीटर तक की कैपसिटी (Capacity) वाली आइसक्रीम आसानी से बना सकते हैं। इस मशीन में ओपन लिड दी हुई होती है जिसमें आप मशीन के मोशन के दौरान एक्स्ट्रा फूड मटेरियल (Extra Food Material) भी आसानी से ऐड कर सकते हैं। इस मशीन की डिजाइन (Design) बेहद खूबसूरत होती है। क्युसिनार्ट आइसक्रीम मेकर की कीमत (Price) 26,999 है।

खाना बेचकर कैसे अरबपति बन गया  Zomato का मालिक, पढ़ें सफलता की अनोखी कहानी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

क्यों Haldiram's और ITC जैसी बड़ी कंपनियां ले रही है प्रताप स्नैक्स में दिलचस्पी ?

PRATAAP
Prataap Snacks
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:47 PM
bookmark
Prataap Snacks : प्रताप स्नैकस के शेयर में गुरुवार को शुरूआती करोबार में जोरदार उछाल देखा गया। इस कंपनी के शेयर में 15 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि,  ITC, Prataap Snacks में हिस्सेदारी खरीद सकती है। आईटीसी स्नैक्स बनाने वाली इस कंपनी में 47 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का प्लान कर रही है। इससे पहले हल्दीराम ने भी प्रताप स्नैक्स में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। लेकिन वैल्यूएशन पर मतभेद की वजह से इन दोनों के बीच बात नहीं बन पाई । प्रताप स्नैक्स येलो डायमंड चिप्स और अवध ब्रांड से नमकीन बेचती है। बीकाजी फूड्स ने भी इस कंपनी के साथ डील करने की कोशिश की थी पर उसकी भी दाल नहीं गली। अब सवाल यह है कि आखिर प्रताप स्नैक्स में ऐसा क्या है, कि बड़ी-बड़ी कंपनियां इसमें हिस्सेदारी लेना चहा रही है। आइए जानते है।

पीक XV बेच रही हिस्सेदारी

पीक XV पार्टनर्स जिसे पहले Sequoia Capital के नाम से जाना जाता था, इसकी प्रताप स्नैक्स में 47 प्रतिशत हिस्सेदारी है। और आईटीसी इसे ही खरीदने की तैयारी में है। पीक XV ने A करीब 13 साल पहले प्रताप स्नैक्स में पैसा लगाया था। अब कंपनी इससे बाहर निकलना चाहती है। उसकी इस हिस्सेदारी को खरीदने में ITC ने दिलचस्पी दिखाई है। यदि आईटीसी इस डील को सील कर लेती है, तो वह 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर ला सकती है। हालांकि, अभी तक ITC या पीक एक्सवी पार्टनर्स ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रताप स्नैक्स का दावा है कि वह रोजाना 1.2 करोड़ से अधिक स्नैक्स के पैकेट बेचती है। इसके नौ राज्यों में कुल 15 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं। कंपनी का मार्केट कैप करीब 3,272.22 करोड़ रुपये है। और इसी वजह से बड़ी-बड़ी कंपनियां इसमें दिलचस्पी दिखा रही है।

आप भी हैं किसान के बेटे तो पीपी रेड्डी से सीखे, बन सकते हो अरबपति

कैसे आया कपंनी बनाने का आइडिया

साल 1990 के दशक में इस कपंनी के Owner Amit Kumat जब अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे। तब उन्हें चिप्स बनाने का आइडिया आया था। दरअसल अमित कुमत इंदौर के रहने वाले है। और उन्हें दाल-चावल के साथ पापड़ खाने का बड़ा शौक था। लेकिन अमेरिका में देसी पापड़ मिलना मुश्किल था। जिसके बाद इसकी कमी वो चिप्स खाकर पूरी कर लिया करते थे। इसके बाद उन्होंने अपने भई की मदद से इंदौर से ही इस चिप्स का बिजनेस शुरू किया था। आपको जानकर हैरानी होगी की पहले लखनऊ से इंदौर चीज बॉल बनाकर बेचा करते थे।

सलमान खान को बनाया Brand Ambassador

साल 2007 में Amit Kumat की कपंनी ने येलो डायमंड लॉन्च किया था। जिसके बाद इस कमायबी को देखते हुए ग्लोबल वेंचर कंपनी सिकोइया कैपिटल ने कंपनी में तीन करोड़ डॉलर का निवेश किया था। इतना ज्यादा निवेश मिलने पर इस कपंनी ने खुद को मजबूत बनाने के लिए नई मशीनें खरीदकर चिप्स, पोटैटो रिंग्स और नमकीन बनाकर बेचना शुरू कर दिया। इसके बाद तो मानोPrataap Snacks कपंनी की सफलता असमान छू गई। इतना पैसा आने के बाद Bollywood के दबंग खान यानी सलमान खान को अपना पहला Brand Ambassador चुना। Prataap Snacks का शेयर साल 2017 में NSE पर 33 % प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था। BSE पर प्रताप स्नैक्स का शेयर 1270 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ था।

खाना बेचकर कैसे अरबपति बन गया  Zomato का मालिक, पढ़ें सफलता की अनोखी कहानी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।