REET Exam 2022- 62 हजार शिक्षको की भर्ती के लिए परीक्षा की डेट का हुआ ऐलान

Picsart 22 02 24 11 35 26 590
REET Exam 2022 डेट का हुआ ऐलान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:02 PM
bookmark
REET Exam 2022- राजस्थान एजुकेशन बोर्ड (Rajasthan Education Board) द्वारा 62000 शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा REET Exam 2022 के लिए परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief minister Ashok Gehlot) ने परीक्षा के आयोजन के लिए जुलाई महीने का ऐलान किया है। इस परीक्षा का आयोजन राजस्थान मध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Secondary education board) द्वारा किया जाएगा। यह परीक्षा जुलाई महीने में 23 और 24 तारीख को संपन्न होगी।

विवादों में घिरने की वजह से रद्द हुई थी रीट परीक्षा-

बीते 3 सालों में अब तक एक भी शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया है। साल 2021 में भी पेपर लीक होने के बाद विवादों में घिर जाने की वजह से यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। अब जुलाई में साल 2021-22 दोनो वर्षों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajsthan Chief minister Ashok Gehlot) के कार्यकाल में पहली बार REET Exam का आयोजन होगा।
Russia Ukraine War- रूस ने यूक्रेन पर किया हमला, पुतिन ने बरसाए मिसाइल और रॉकेट

मुख्यमंत्री ने 10 हजार अंग्रेजी अध्यापकों की भर्ती का भी किया ऐलान-

मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा के दौरान बच्चों की शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बातें की। बच्चों की पढ़ाई में हो रहे नुकसान को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने तिमासीय कोर्स शुरू करने का ऐलान किया। इसके साथ ही प्रदेश में 36 कन्या महाविद्यालय और 200 नए प्राथमिक विद्यालय खोलने का ऐलान किया। नये मेडिकल इंस्टिट्यूट पर 250 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। 10,000 अंग्रेजी अध्यापकों की भर्ती की घोषणा की। इसके साथ ही लंबे समय से रुकी हुई शिक्षक पात्रता भर्ती परीक्षा REET का जुलाई महीने में आयोजन करने का भी ऐलान किया।
अगली खबर पढ़ें

CBSE Board Exam 2022- सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की याचिका, ऑफलाइन ही होंगी परीक्षाएं

Picsart 22 02 23 18 01 08 212
बोर्ड परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:05 PM
bookmark
CBSE Board Exam 2022- आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में ऑफलाइन कक्षाओं को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला लिया है कि 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम ऑफलाइन नहीं बल्कि ऑनलाइन ही होंगे, फिर चाहे वो किसी भी बोर्ड के क्यों न हों। साथ ही SC ने यह भी कहा कि कि इस तरह की जो याचिकाएं आती रहती हैं वो छात्रों को झूठा दिलासा देती हैं और उन्हें भ्रमित करती हैं।

सीबीएसई परीक्षा (CBSE Board Exam 2022) को लेकर आ गया है सुप्रीम कोर्ट का फैसला-

इस मामले पर आखिर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने का फैसला सोमवार को ही दे दिया था। अब सभी परीक्षाएं करीब आ चुकी हैं, ऐसे में छात्रों को पढ़ने के लिए वक़्त भी चाहिए। अगर ऐसे ही बीच बीच में ऐसी खबरें आती रहेंगी तो छात्र पढ़ाई में मन नहीं लगा पाएंगे और उनका ध्यान भटकता ही रहेगा। इसीलिए इस मामले पर जल्द से जल्द सुनवाई किया जाना आवश्यक था। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस खानविलकर की पीठ को इस मामले में सुनवाई करने के आदेश दिए थे। आज जस्टिस दिनेश माहेश्वरी, जस्टिस सीटी रविकुमार तथा जस्टिस एएम खानविलकर ने ऑफलाइन एग्जाम की याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस मामले पर विचार करने का यह तात्पर्य होगा कि इसको और ज्यादा पेंचीदा करना। जनहित याचिका के नाम पर छात्र और अभिभावक पहले से काफी असमंजस की स्तिथि में थे।
Railway Vacancy- सेंट्रल रेलवे में स्नातक के लिए वैकेंसी, जल्द करे आवेदन
कोर्ट में याचिका दायर करने वाले ने कहा कि पिछली बार भी ऐसी याचिका पर फैसला लिया गया था। यह भी कहा कि बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन चली हैं, न तो बच्चों का कोर्स ही ठीक से पूरा हुआ है और न ही बच्चों को रेगुलर पढ़ाई करने का मौका मिला है। इस बात का जवाब देते हुए खानविलकर बेंच ने कहा कि यह बात उन्हें भी पता है। इसीलिए इसमें दखल देने का कोई भी मतलब नहीं है। जो याचिका एग्जाम रद्द करने को लेकर दायर की गई है, वो बिल्कुल भी सही नहीं है। आगे कोर्ट ने कहा कि अभी तो उन्होंने केवल याचिका खारिज की, लेकिन इस तरह की याचिका के लिए उन्हें दंड भी लगाना चाहिए था।
अगली खबर पढ़ें

UP Board Exam 2022- 8373 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, इस महीने से होंगी शुरू

Picsart 22 02 22 11 37 00 968
यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ा बड़ा अपडेट (PC- Nai dunia)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:05 AM
bookmark
UP Board Exam 2022- इस वर्ष के बोर्ड एग्जाम धीरे-धीरे नजदीक आ रहे हैं। लगभग सभी बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं मार्च अप्रैल महीने में आयोजित की जाएंगी। यूपी बोर्ड की परीक्षा अंखियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बोर्ड की तरफ से परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस वर्ष यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा (UP Board Exam 2022) 8373 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। छात्रों की संख्या को देखते हुए इस बार 107 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों की सूची यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जारी कर दिया गया है।

विधानसभा चुनाव के बाद आयोजित की बोर्ड परीक्षाएं-

यूपी विधानसभा चुनाव के चलते इस बार की बोर्ड परीक्षाएं मार्च माह के आखिरी सप्ताह अथवा अप्रैल माह के पहले सप्ताह से शुरू होंगी। खबरों के मुताबिक ये परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो सकती है हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। परीक्षा के सेंटर की लिस्ट जारी कर दी गई है और जल्द ही परीक्षा की डेट शीट भी आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जारी कर दी जाएगी। जल्द ही कक्ष निरीक्षकों की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।
BTSC Recruitment 2022- 900 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

ज्यादा क्षमता वाले विद्यालयों को बनाया गया परीक्षा केंद्र -

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला (Divyakant Shukla)के मुताबिक इस वर्ष परीक्षा केंद्र निर्धारित करते समय कई बातों पर खास ध्यान दिया गया है। कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उन विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिनकी क्षमता अधिक है। इसके साथ ही सेंटर एलॉट करते समय इस बात का भी ध्यान दिया जाएगा कि इस महामारी के दौर में छात्रों को अधिक दूर ना जाना पड़े और जितना हो सके नजदीक का परीक्षा केंद्र एलॉट किया जा सके।