Bigg Boss 16 Update-गौतम हुए घर से बेघर, शालीन और स्टैन पर भड़के सलमान खान

एमसी स्टैंन और शालीन में हुई जबरदस्त लड़ाई टीना दत्ता बनी वजह -
बिग बॉस के घर में इस हफ्ते शालीन भनोट और एमसी स्टेन के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली। इस लड़ाई की वजह टीना दत्ता के पैर में अचानक आई चोट थी। इन दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों ने अपना आपा खो दिया। गालियों से हुई शुरुआत अंत में हाथापाई तक पहुंच गई।वीकेंड के बार पर सलमान खान लेंगे दोनो की क्लास -
इस हफ्ते हुई शालीन भनोट और एमसी स्टैंड की बीच की लड़ाई एक बड़ा मुद्दा बनी हुई है। अब वीकेंड के बाद पर सलमान खान भी इस मुद्दे पर दोनों की क्लास लगाते नजर आएंगे। शो का जो नया प्रोमो सामने आया है। उसमें सलमान खान शालीन भनोट और एमसी स्टैन की क्लास लगाते नजर आएंगे।क्या शालीन भनोट बीच में ही छोड़ देंगे शो -
शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि जैसे ही सलमान खान शालीन भनोट पर भड़कते दिखाई देते हैं शालीन अपनी सीट से उठ खड़े होते हैं। शालीन प्रोमो में यह भी कहते दिखाई देते हैं कि या तो शो में वह रहेंगे या फिर एमसी स्टैंन। ऐसे में यह सवाल उठने लगा है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि शालीन बीच में ही शो छोड़कर चले जाएंगे। खैर यह तो अब एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा कि शो में आगे क्या होने वाला है। फिलहाल गौतम विज (Gautam Vij) का सफर बिग बॉस के घर में आज खत्म हो जाएगा।Shalin aur MC Stan se huye Salman Khan naraaz, ab kya hoga inke saath during this #ShukravaarKaVaar?😵💫Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/r32Oe3Ouim
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 18, 2022
Bigg Boss 16- अब्दु रोजिक को मुकाबला देने के लिए BB House में एंट्री लेने वाले हैं Hasbulla
अगली खबर पढ़ें
एमसी स्टैंन और शालीन में हुई जबरदस्त लड़ाई टीना दत्ता बनी वजह -
बिग बॉस के घर में इस हफ्ते शालीन भनोट और एमसी स्टेन के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली। इस लड़ाई की वजह टीना दत्ता के पैर में अचानक आई चोट थी। इन दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों ने अपना आपा खो दिया। गालियों से हुई शुरुआत अंत में हाथापाई तक पहुंच गई।वीकेंड के बार पर सलमान खान लेंगे दोनो की क्लास -
इस हफ्ते हुई शालीन भनोट और एमसी स्टैंड की बीच की लड़ाई एक बड़ा मुद्दा बनी हुई है। अब वीकेंड के बाद पर सलमान खान भी इस मुद्दे पर दोनों की क्लास लगाते नजर आएंगे। शो का जो नया प्रोमो सामने आया है। उसमें सलमान खान शालीन भनोट और एमसी स्टैन की क्लास लगाते नजर आएंगे।क्या शालीन भनोट बीच में ही छोड़ देंगे शो -
शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि जैसे ही सलमान खान शालीन भनोट पर भड़कते दिखाई देते हैं शालीन अपनी सीट से उठ खड़े होते हैं। शालीन प्रोमो में यह भी कहते दिखाई देते हैं कि या तो शो में वह रहेंगे या फिर एमसी स्टैंन। ऐसे में यह सवाल उठने लगा है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि शालीन बीच में ही शो छोड़कर चले जाएंगे। खैर यह तो अब एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा कि शो में आगे क्या होने वाला है। फिलहाल गौतम विज (Gautam Vij) का सफर बिग बॉस के घर में आज खत्म हो जाएगा।Shalin aur MC Stan se huye Salman Khan naraaz, ab kya hoga inke saath during this #ShukravaarKaVaar?😵💫Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/r32Oe3Ouim
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 18, 2022
Bigg Boss 16- अब्दु रोजिक को मुकाबला देने के लिए BB House में एंट्री लेने वाले हैं Hasbulla
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







