National News : अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की अब होगी रैंडम जांच, मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश

Civil 1 final
Passengers of international flights will now be randomly checked, Ministry issued guidelines
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Dec 2022 08:09 PM
bookmark
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले कुछ यात्रियों का शनिवार से कोरोना वायरस का रैंडम परीक्षण किया जाएगा। नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को इस बारे में दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि चालक दल के सदस्यों को इसके लिए चुने गए यात्रियों को हवाई अड्डे में स्थित जांच सुविधा तक लाना होगा।

Ritu Suhas : बहुमुखी प्रतिभा का ख़ज़ाना हैं प्रशासनिक अफ़सर रितु सुहास

National News

चीन और कई अन्य देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच सरकार ने प्रत्येक उड़ान में कुल यात्रियों के दो प्रतिशत का आगमन के बाद हवाई अड्डे पर रैंडम परीक्षण कराने का फैसला किया है। नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को निर्देश जारी करते हुए कहा कि चालक दल के सदस्यों को परीक्षण के लिए चुने गए दो प्रतिशत यात्रियों को हवाई अड्डे पर जांच सुविधा तक लाना होगा।

अब संभव नहीं होगा Netflix Password को शेयर करना, जानिए किस कारण से लिया कंपनी ने यह बड़ा फैसला?

National News

मंत्रालय ने कहा कि हवाई अड्डा परिचालकों को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम जांच के लिए आवश्यक ढांचा तैयार करना होगा। इस बारे में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सूचना दी गई है। इसकी प्रति सभी अनुसूचित वाणिज्यिक एयरलाइंस को भेजी गई है।
अगली खबर पढ़ें

Covid-19 : ‘भारत बायोटेक’ के ‘इंट्रानेज़ल कोविड’ टीके को सरकार ने दी मंजूरी

Covid
Government approves 'Intranasal Covid' vaccine of 'Bharat Biotech'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:10 AM
bookmark
नई दिल्ली। ‘भारत बायोटेक’ के ‘इंट्रानेज़ल कोविड’ टीके को, 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ खुराक के तौर इस्तेमाल किए जाने को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी।

International News : म्यांमा के लंबित मुद्दों के समाधान के लिए यूएनएससी प्रस्ताव को लेकर आश्वस्त नहीं हैं : भारत

Covid-19

उन्होंने बताया कि इस टीके में किसी तरह की सूई का इस्तेमाल नहीं होगा और इसे नाक से दिया जाएगा। यह निजी केंद्रों पर उपलब्ध होगा और इसे शुक्रवार शाम टीकाकरण पंजीकरण मंच ‘को-विन’ पर भी जारी किया जाएगा। इस ‘बीबीवी154’ टीके के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ खुराक के तौर पर इस्तेमाल की भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने नंवबर में मंजूरी दे दी थी। चीन और कुछ अन्य देशों में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस टीके को मंजूरी मिली है।

Srinagar News: मनोरोगी व्यक्ति के हमले में दो की मौत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने के प्रति आगाह करते हुए कहा था कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने का आग्रह किया, जबकि अधिकारियों को खासकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी संबंधी उपायों को कड़ा करने का निर्देश दिया था।

Covid-19 : देश कोरोना वायरस की स्थिति से निटपने के लिए पूरी तरह तैयार : सिंधिया

Covid-19

प्रस्ताव में म्यांमा की सेना से विन मिंट और सू ची समेत मनमाने ढंग से हिरासत में लिए गए सभी कैदियों को तत्काल रिहा करने का अनुरोध किया गया है। इसने लोकतांत्रिक संस्थानों और प्रक्रियाओं को बनाए रखने और म्यांमा के लोगों की इच्छा एवं हितों के अनुसार रचनात्मक संवाद तथा सुलह को आगे बढ़ाने के अपने आह्वान को दोहराया और सभी पक्षों से मानवाधिकारों, मौलिक स्वतंत्रता और कानून के शासन का सम्मान करने का आग्रह किया।
अगली खबर पढ़ें

Covid-19 : देश कोरोना वायरस की स्थिति से निटपने के लिए पूरी तरह तैयार : सिंधिया

Schndiya
The country is fully prepared to deal with the situation of Corona virus: Scindia
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:03 PM
bookmark
नागर विमानन तथा इस्पात मंत्रालयों का प्रभार संभाल रहे सिंधिया ने कहा कि देश कोरोना वायरस की स्थिति से निटपने के लिए पूरी तरह तैयार है। 2014 से भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा की गयी स्वास्थ्य पहलों का पत्रकारों के सामने जिक्र करते हुए उन्होंने यह विश्वास भी व्यक्त किया कि देश सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल कवरेज हासिल करेगा। नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि देश कोरोना वायरस की स्थिति से निटपने के लिए पूरी तरह तैयार है। चीन और कुछ अन्य देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के आलोक में सरकार इस संक्रमण के संभावित प्रसार को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के औचक परीक्षण समेत कई कदम उठा रही है।

Greater Noida Crime News : पैरामाउंट सोसायटी में हुई चोरी का खुलासा दो गिरफ्तार, लाखों रूपये के जेवरात बरामद

Covid-19

नागर विमानन तथा इस्पात मंत्रालयों का प्रभार संभाल रहे सिंधिया ने कहा कि देश कोरोना वायरस की स्थिति से निटपने के लिए पूरी तरह तैयार है। 2014 से भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा की गयी स्वास्थ्य पहलों का पत्रकारों के सामने जिक्र करते हुए उन्होंने यह विश्वास भी व्यक्त किया कि देश सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल कवरेज हासिल करेगा।

Greater Noida News : क्रांतिकारी समाजवादी नेता थे चौ. चरण सिंह : राजकुमार भाटी

Covid-19

मंत्री के अनुसार दवाइयां सस्ती हो गयी हैं तथा दवाइयों का खर्च घट गया है। उनके मुताबिक इलाज के लिए कुल स्वास्थ्य खर्च के संदर्भ उपभोक्ता पर पड़ने वाला बोझ 2013-14 के 64.2 प्रतिशत से घटकर 2018-19 में 48.2 फीसद रह गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के प्रमुख स्तंभ सुगमता, किफायत, गुणवत्ता और डिजिटल प्रदाय हैं।