Monday, 20 May 2024

अब संभव नहीं होगा Netflix Password को शेयर करना, जानिए किस कारण से लिया कंपनी ने यह बड़ा फैसला?

Netflix Password शेयर करके अगर आप भी इस ओटीटी प्लेटफार्म पर फ़िल्म और शो देखना पसंद करते हैं तो शायद…

अब संभव नहीं होगा Netflix Password को शेयर करना, जानिए किस कारण से लिया कंपनी ने यह बड़ा फैसला?

Netflix Password शेयर करके अगर आप भी इस ओटीटी प्लेटफार्म पर फ़िल्म और शो देखना पसंद करते हैं तो शायद अब आपको इस प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन लेने के बारे में सोचना पड़ सकता है। कंपनी की नयी गाइडलाइन्स में पासवर्ड को आपस में शेयर करने की सुविधा खत्म की जा सकती है। इस सुविधा के चलते काफ़ी सारे लोग एक साथ लॉग इन करके अपने पसंद के शो और फ़िल्में देख लेते हैं। ऐसे में पेड यूजर्स (पैसा देकर सुविधा लेने वाले लोगों) की संख्या लगातार कम होती जा रही है। इस मुद्दे को देखते हुए ही शायद कंपनी अब पासवर्ड शेयरिंग बंद कर सकती है।

नयी नहीं है पासवर्ड शेयरिंग रोकने की यह नीति

वाशिंगटन जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार Netflix Password साझा करने की इस सुविधा को रोकने का विचार कंपनी काफ़ी समय से कर रही थी किन्तु अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक इसे अगले साल से लागू किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि हो सकता है कि Netflix Password शेयरिंग की इस सुविधा को रोकने से उन्हें नुकसान भी उठाना पड़े लेकिन इसे अचानक से लागू न करते हुए इस नियम को धीरे धीरे आगे बढ़ाया जायेगा। आगे चलकर इससे कंपनी को नये ग्राहक मिलने की उम्मीद है।

कंपनी ने एक आंकड़े के तहत यह जानकारी सामने रखी कि Netflix Password शेयर करने से अधिकांश उपभोक्ता खुद इसका खर्च वहन नहीं करते हैं बल्कि वे अपने परिवार के लोगों से या फिर दोस्तों से इसका पासवर्ड ले कर प्लेटफार्म का प्रयोग करते हैं। अगर अमेरिका और कनाडा के 30 मिलियन लोग आपस में पासवर्ड शेयर करना बंद कर दें तो नेटफ्लिक्स को करीब 721 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू मिल सकता है।

हो सकता है कि यह नया नियम कंपनी को आगे ले कर जाये लेकिन इस प्लेटफार्म का प्रयोग करने वाले लोगों के लिए Netflix Password शेयरिंग की सुविधा रोकने की यह खबर अच्छी नहीं होगी।

Noida News: जवानों की शहादत को हमेशा याद रखेगा राष्ट्र: संदीप सिंह

Related Post