IPL 2023: चेन्नई ने जीतकर फाइनल में बनाई जगह, गुजरात को 15 रन से हराया

CSK
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:32 PM
bookmark
IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी करिश्माई कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचाकर अहम भूमिका निभाई है। 16वें सीजन में मंगलवार को क्वालीफायर-1 में गुजरात टाइटंस को 15 रन से हार मिली है। जीत के लिए जरूरी 173 रन के जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात 157 रन पर आल आउट हो गई थी। राशिद खान (16 गेंद में 30 रन) एकबार फिर अकेले लड़ते दिखे, लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। UP News : स्टूडेंटस को टेंशन मुक्त बनाएगी यह बुक, डिप्टी सीएम ने किया विमोचन वहीं गुजरात में फाइनल (IPL 2023) में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से 26 मई को गुजरात को मुकाबला होना है। जीतने वाली टीम फाइनल में सीएसके के साथ मैच खेलेगी।

पावरप्ले में आउट हुए साहा-हार्दिक

173 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने तीसरे ही ओवर में ऋद्धिमान साहा का विकेट हो गया था। नंबर-3 पर हार्दिक पंड्या बैटिंग करने आए। लेकिन 7 बॉल में 8 ही रन बनाकर आउट हो गए। टीम 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 41 रन ही बना पाई। गुजरात के लिए इन फॉर्म शुभमन गिल ने 38 गेंद में सर्वाधिक 42 रन की पारी खेली। चेन्नई के लिए दीपक चाहर, महिश तीक्षणा और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट हासिल किया था। गुजरात टाइटंस 13 ओवर में 88 रन बना लिया था। 42 गेंद में 85 रन बनाना था।

गायकवाड़ ने खेली शानदार पारी

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने ओपनर रुतुराज गायकवाड़ (44 गेंद में 60 रन, साच चौके, एक छक्का) के बूते सात विकेट पर 172 रन बनाया था। डेवोन कॉनवे (34 गेंद में 40 रन) के साथ पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 64 गेंद में 87 रन की साझेदारी बना दिया था। मिडिल ओवर्स में अजिंक्य रहाणे (10 गेंद में 17), अंबाती रायुडु (नौ गेंद में 17) ने सभी को निराश किया। अंत में रविंद्र जडेजा ने 16 गेंद में 22 रन बनाया था। महेन्द्र सिंह धोनी से छक्के की उम्मीद लगाए प्रशंसकों को निराशा हुई। गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट तो दर्शन नालकंडे, राशिद खान और नूर अहमद ने एक-एक विकेट प्राप्त किया था। चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडु, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा। गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद, दर्शन नालकंडे और मोहम्मद शमी।
अगली खबर पढ़ें

IPL-2023 : पहले क्वालीफायर के लिए चेन्नई और गुजरात के बीच आज होगी भिड़ंत

4 8
Chennai and Gujarat will clash today for the first qualifier
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:24 PM
bookmark
एडवांटेज आईपीएल-2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड पर खेला जाएगा। जबकि गुजरात ने लीग स्टेज में चेन्नई को अपने घर में हराया था। ऐसे में अपने घर में चेन्नई की टीम को फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है। वहीं, गुजरात को चेन्नई कि चुनौतियां स्वीकार करनी होगी।

IPL-2023

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में आज से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

Noida News : उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘तमंचा संस्कृति’ को जन्म दिया : अखिलेश यादव

जीतने वाली टीम पहुंचेगी फाइनल में पहले क्वालीफायर की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम के साथ दूसरा क्वालीफायर खेलेगी। लीग स्टेज में गुजरात और चेन्नई के बीच एक ही मैच खेला गया था, जिसे गुजरात ने पांच विकेट से जीता था। ऐसे में हार्दिक पांड्या की टीम एक अलग ही आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी।

IPL-2023

गुजरात के सामने चेन्नई की हुई है हार गौरतलब है कि आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है। आईपीएल 2022 से डेब्यू करने वाली गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और उन सभी में जीत दर्ज की है।

Noida News: नोएडा के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर स्कैनिंग मशीन खराब, हजारों यात्री परेशान

मौसम का मिजाज गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार आईपीएल में चेन्नई के मैदान पर खेलने उतरेगी। यहां पर उनका स्वागत गर्मी के साथ होगा। शाम के समय मैच होने की वजह से ओस की भी भूमिका देखने को मिल सकती है। एक्यू वेदर के अनुसार मैच के दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इस सीजन चेन्नई में खेले गए 7 में से 4 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

IPL 2023: गुजरात ने हासिल की जीत, बैंगलोर को 6 विकेट से हराया

GUJARAT TITANS 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 05:19 PM
bookmark
IPL 2023: शुभमन गिल की नाबाद शतकीय पारी की वजह से गुजरात ने बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ आरसीबी का आईपीएल (IPL 2023) में सफर खत्म हो गया है। मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो चुकी है। आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद 197 रन बनाया था। कोहली ने शानदार नाबाद शतक लगाया था। टॉस जीतकर गुजरात टाइटन्स (IPL 2023) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने के दौरान आरसीबी ने 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिया था।

कोहली ने लगाया शानदार शतक

कोहली ने नाबाद 101 रन की पारी खेली। डु प्लेसिस ने 28 रन का अहम योगदान दिया। ब्रेसवेल ने 26 और अनुज रावत ने नाबाद 23 रन बना लिया था। नूर अहमद को दो विकेट मिला था। Sports News : लंबी कूद की खिलाड़ी शैली सिंह जापान में जीता कांस्य पदक 198 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी गुजरात का पहला विकेट जल्दी गिर गया था। साहा 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गिल ने विजय शंकर के साथ शतकीय साझेदारी की और जीत की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई। विजय शंकर 53 रन बनाकर आउट हो गए। गिल ने नाबाद रहते हुए इस सीजन लगातार दूसरा आईपीएल शतक लगाया था। गिल ने नाबाद 104 रन बनाए। मोहम्मद सिराज को दो विकेट प्राप्त किया था। आरसीबी के लिए यह मस्ट विन मैच माना जा रहा था। आरसीबी के 15 से खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका। आरसीबी की हार से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। मुंबई 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ने वाली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, माइकल ब्रेसवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और विजयकुमार वैशाक। गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद, यश दयाल और मोहम्मद शमी।