उत्तर प्रदेश के बेटे ने रच दिया इतिहास, अंतरिक्ष के लिए रवाना

उत्तर प्रदेश के बेटे ने रच दिया इतिहास, अंतरिक्ष के लिए रवाना
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:35 PM
bookmark

Shubhanshu Shukla :  भारतीय प्रतिभा ने एक बार फिर वैश्विक मंच पर अपनी चमक बिखेरी है। उत्तर प्रदेश के लाल शुभांशु शुक्ला ने उस ऐतिहासिक मुकाम को छू लिया है, जिसकी कल्पना करना भी कभी कठिन माना जाता था। नासा और स्पेसएक्स के संयुक्त मिशन के तहत शुभांशु आज अंतरिक्ष के लिए रवाना हो गए हैं। यह मिशन न केवल वैज्ञानिक दृष्टि से अहम है, बल्कि भारत की अंतरिक्ष क्षमताओं और वैश्विक उपस्थिति के लिहाज से भी एक ऐतिहासिक क्षण है।

कैनेडी स्पेस सेंटर से ऐतिहासिक उड़ान

शुभांशु शुक्ला ने अपनी उड़ान अमेरिका के प्रतिष्ठित कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से भरी — वही स्थान जहां से 1969 में नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने चंद्रमा के लिए उड़ान भरी थी। यह प्रतीकात्मक स्थल न केवल तकनीकी प्रगति का गवाह है, बल्कि अंतरिक्ष अन्वेषण के स्वर्णिम अध्याय का भी प्रवेश द्वार रहा है। इस क्रू मिशन में शुभांशु शुक्ला के अलावा पोलैंड के अंतरिक्ष यात्री स्लावोश उज्नांस्की-विस्न्येवस्की भी शामिल हैं। यह मिशन वैज्ञानिक अनुसंधान, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और भविष्य के गहरे अंतरिक्ष अभियानों की तैयारी का हिस्सा है।    Shubhanshu Shukla

लीड्स में हार के बाद बोले हेड कोच गंभीर, फील्डिंग को बताई हर की वजह

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

ट्रेन यात्रा पर बढ़ेगा खर्च, 1 जुलाई से बदलेगा किराए का गणित

Indian Railways 2
Indian Railways
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:10 PM
bookmark

Indian Railways : भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से किराए में बदलाव का बड़ा फैसला लिया है। नए टैरिफ के तहत अब ट्रेन से यात्रा करना पहले के मुकाबले थोड़ा महंगा हो जाएगा, खासकर उन यात्रियों के लिए जो लंबी दूरी तय करते हैं। हालांकि, कुछ श्रेणियों में राहत भी दी गई है, जिससे दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिल सकती है।

कहां-कहां बढ़ा किराया ?

रेलवे के नए टैरिफ के मुताबिक—

  • सामान्य द्वितीय श्रेणी (Second Class) में 500 किलोमीटर तक की यात्रा पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।

  • 500 किलोमीटर से अधिक यात्रा पर प्रति किलोमीटर आधा पैसा (₹0.50) अतिरिक्त देना होगा।

  • मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर अब थोड़ा महंगा, प्रति किलोमीटर 1 पैसा अतिरिक्त देना होगा।

  • AC Classes में सबसे अधिक बदलाव हुआ है, जहां प्रति किलोमीटर 2 पैसे का इज़ाफा किया गया है।

किन्हें मिली राहत ?

  • शहरी (Suburban) ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे रोजाना यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी।

  • मासिक सीजन टिकट धारकों को राहत, किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

टिकट बुकिंग सिस्टम में भी बड़ा बदलाव

रेलवे ने टिकट बुकिंग प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। अब यात्रियों को कन्फर्म टिकट की जानकारी यात्रा से 24 घंटे पहले ही मिल जाएगी। पहले यह जानकारी सिर्फ चार घंटे पहले मिलती थी। इस नई प्रणाली का ट्रायल 6 जून से बीकानेर डिविजन में शुरू किया गया है और प्रारंभिक परीक्षण एक ट्रेन पर किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अब तक यह प्रयोग सफल रहा है और कुछ हफ्तों तक इसका परीक्षण जारी रहेगा।    Indian Railways

इटावा कांड पर गरमाई सियासत, अखिलेश की चेतावनी पर योगी सरकार का पलटवार

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

"हम गिरने नहीं, उठने के लिए बने हैं"- गौतम अडानी

GAUTAM ADANI
Gautam Adani
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Jun 2025 08:03 PM
bookmark
Gautam Adani : अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने मंगलवार को अडानी एंटरप्राइजेज की सालाना आम बैठक (AGM) में न सिर्फ समूह की वित्तीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला बल्कि वैश्विक संकटों, अमेरिका से जुड़े आरोपों और भारत की बढ़ती ताकत पर भी बेबाकी से अपनी बात रखी। गौतम अडानी ने मिडिल ईस्ट में जारी युद्ध को ऊर्जा और लॉजिस्टिक्स सेक्टर के लिए गंभीर खतरा बताया और अमेरिकी विदेश मंत्रालय व FCC से जुड़े आरोपों पर सफाई दी। साथ ही धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को सामाजिक बदलाव का मिशन बताया।

मिडिल ईस्ट की जंग

अडानी ने AGM में कहा, “मिडिल ईस्ट में चल रही जंग का सीधा असर तेल-गैस की सप्लाई और कीमतों पर पड़ रहा है। यूरोप की अर्थव्यवस्था में भरोसे की कमी है और अमेरिका भी अपने संकटों से जूझ रहा है।” इन हालातों के बीच भारत की विकास रफ्तार को उन्होंने मिसाल बताते हुए कहा, “भारत उन कुछ गिनी-चुनी अर्थव्यवस्थाओं में है जो इन वैश्विक चुनौतियों के बीच भी मजबूती से खड़ी हैं।”

US अमेरिकी आरोपों पर साफ जवाब

अडानी ग्रीन एनर्जी पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय और FCC से जुड़े FCPA (Foreign Corrupt Practices Act) के आरोपों पर उन्होंने कहा, “हमारे समूह के किसी भी व्यक्ति पर न तो कोई दोष सिद्ध हुआ है और न ही न्याय में बाधा डालने का आरोप साबित हुआ है। ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं।” उन्होंने यह भी दोहराया कि अडानी ग्रुप पारदर्शिता और नियमों के पालन में विश्वास रखता है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर तीखा तंज

अडानी ने पिछले साल की हिंडनबर्ग रिपोर्ट को “सुनियोजित हमला” बताया और कहा कि, “कुछ मीडिया संस्थानों ने इसे जरूरत से ज्यादा तूल दिया ताकि हमारे मेहनत से खड़े किए गए साम्राज्य को धक्का पहुंचाया जा सके।” उन्होंने बताया कि ग्रुप ने उस संकट में भी ₹40,000 करोड़ की अतिरिक्त पूंजी जुटाकर मजबूत वित्तीय स्थिति बनाए रखी, जिससे आने वाले दो वर्षों के कर्ज का प्रबंधन कर लिया गया। मुंबई के धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को उन्होंने "दुनिया का सबसे बड़ा पुनर्विकास अभियान" बताया। उन्होंने कहा, “अगले 10 वर्षों में हम धारावी को बदल देंगे। ये केवल रियल एस्टेट का प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि 10 लाख लोगों को सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में हमारी जिम्मेदारी है।”

अडानी ग्रुप ने वित्त वर्ष 2024 में

₹82,917 करोड़ का EBITDA हासिल किया (45% वृद्धि) ₹40,129 करोड़ का PAT दर्ज किया (71% की बढ़ोतरी) उन्होंने गर्व से बताया कि अंबुजा सीमेंट, ACC और अडानी पोर्ट्स (APSEZ) को AAA रेटिंग प्राप्त हुई है जो ग्रुप की वित्तीय मजबूती और निवेशकों के भरोसे का प्रमाण है। Gautam Adani

22 मिनट में दुश्मन ढेर, खून बहाने वालों को सजा देगा नया भारत: पीएम मोदी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।