राहुल गांधी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ भाषण, तेजी से हो रहा है वायरल

Ahul ji
Rahul Gandhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:49 AM
bookmark
Rahul Gandhi Viral video  : कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक भाषण सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे भाषण में राहुल गांधी ने भारत की 90 प्रतिशत आबादी का मुद्दा बड़े ही अनोखे अंदाज में उठाया है। राजनीतिक विश्लेषकों का दावा है कि यह राहुल गांधी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ भाषण है। अपने इस भाषण में राहुल गांधी बता रहे हैं कि पूरा का पूरा सरकारी सिस्टम भारत की 90 प्रतिशत जनता के खिलाफ है।

हरियाणा के पंचकूला में दिया है राहुल गांधी ने श्रेष्ठ भाषण

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह भाषण हरियाणा के पंचकूला में दिया है। दरअसल हरियाणा के पंचकूला में संविधान सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसी सम्मेलन में राहुल गांधी ने मुख्य वक्ता के तौर पर एक लंबा भाषण दिया। इस भाषण में राहुल गांधी में न केवल भाजपा की सरकार पर हमला बोला बल्कि राहुल गांधी लंबे अरसे तक देश में रही कांग्रेस की सरकारों के विरोध भी जमकर बोलते हुए नजर आए। राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी अपने पिता राजीव गांधी तथा मनमोहन सिंह की सरकारों का जिक्र करके पूरे सरकारी सिस्टम की पोल खोल दी। आप भी इस भाषण को सुनकर यही कहेंगे कि यह राहुल गांधी का सर्वश्रेष्ठ भाषण है। यहां वीडियो में सुन सकते हैं राहुल गांधी का वायरल हो रहा भाषण...... [video width="1920" height="1080" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2024/05/rahulgandhibyte0522_134749.mp4"][/video]

क्या बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी पंचकूला के सम्मेलन में बहुत कुछ बोले हैं। राहुल गांधी के भाषण का जो हिस्सा वायरल हो रहा है उसमें राहुल गांधी बोल रहे हैं कि मैं जन्म से ही सिस्टम के अंदर बैठा हूं। मैं सिस्टम को अंदर से समझता हूं। आप सिस्टम को मुझसे छुपा नहीं सकते। यह कैसे काम करता है, यह किसका पक्ष लेता है, यह कैसे उपकार करता है, यह किसकी रक्षा करता है, किस पर हमला करता है, मैं सब कुछ जानता हूं, मैं इसे देख सकता हूं क्योंकि मैं इसके अंदर से आया हूं। प्रधानमंत्री के घर पर, जब मेरी दादी (इंदिरा गांधी) पीएम थीं, पापा (राजीव गांधी) वहां थे, मनमोहन सिंह जी वहां थे, मैं जाता था। मैं सिस्टम को अंदर से जानता हूं। और मैं आपको बता रहा हूं, व्यवस्था हर स्तर पर भयानक तरीके से निचली जातियों के खिलाफ खड़ी है। कारपोरेट तंत्र, मीडिया तंत्र, नौकरशाही, न्यायपालिका, शिक्षा तंत्र, सेना, जहां देखो, वहां 90 प्रतिशत की भागीदारी नहीं है। और योग्यता को लेकर बहस छिड़ जाती है। यह कैसे संभव है कि 90 प्रतिशत में योग्यता न हो? यह संभव ही नहीं है। सिस्टम में जरूर कुछ खामी होगी। Rahul Gandhi Viral video अपने परिवार, अपनी पार्टी के बनाए सिस्टम को खारिज करने की बात करने वाले राहुल का यह रूप क्या कांग्रेस के लिए फायदेमंद है? क्या ऐसे भाषण देकर वो अपनी पार्टी, अपने पूर्वजों पर सवाल खड़ाकर अपना नुकसान नहीं कर रहे हैं? या सबकुछ किसी रणनीति के तहत कर रहे हैं। कुछ भी हो सकता है । देखना है कि अगर राहुल गांधी किसी रणनीति के तहत कर रहे हैं तो उनकी चतुर चाल को कितना फायदा मिलेगा।

प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, भाजपा की होगी बंपर जीत

अगली खबर पढ़ें

चुनाव में आपकी उंगली पर लगाई जाती है चमत्कारी स्याही, यह स्याही है खास

Chanvi shayi
chunavi syahi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:29 AM
bookmark
चुनावी स्याही : भारत में लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं। चुनाव में आपने भी वोट दिया होगा या देने वाले होंगे। वोट देने से पूर्व आपके हाथ की एक उंगली पर स्याही का निशान लगाया जाता है। क्या आपको पता है कि आपकी उंगली पर जो स्याही का निशान लगाया जाता है वह कोई साधारण स्याही नहीं है, बल्कि चमत्कारी स्याही है। इस स्याही का निशान केवल भारत में ही नहीं लगाया जाता बल्कि दुनिया के अनेक देशों के चुनाव में इसी स्याही का निशान लगाया जाता है। पूरी दुनिया में यह स्याही भारत से ही निर्यात की जाती है।

जान लीजिए चुनाव वाली स्याही का पूरा विवरण

हम आपको चुनाव में आपकी उंगली पर लगाई जाने वाली स्याही का पूरा विवरण बता रहे हैं। किसी भी चुनाव में आपकी तर्जनी उंगली पर स्याही लगाने का सीधा अर्थ होता है कि अपने वोट डाल दिया है। आपकी उंगली पर लगाई जाने वाली स्याही ऐसी होती है कि उसका निशान मिटाया नहीं जा सकता है। शुरू में यह बैंगनी रंग की नजऱ आती है, लेकिन समय बीतने के साथ ही यह काली पड़ जाती है। इस स्याही को अमिट स्याही या इंडेलिबल इंक के नाम से जाना जाता है। स्याही लगाने का एक फ़ायदा तो यह है कि इससे पता चलता है कि इस व्यक्ति ने मतदान कर दिया है। दूसरा फायदा यह कि वो व्यक्ति दोबारा वोट नहीं डाल सकता है। भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में मतदान के बाद स्याही से चिन्हित किया जाना अनिवार्य है। ख़ास बात यह है कि दुनिया के अधिकांश देशों में यह स्याही भारत से ही जाती है।

कहां बनती है यह स्याही

अब आपके मन में यह सवाल भी उठ रहा होगा कि आखऱि यह स्याही बनती कहां है? यह अमिट स्याही भारत में दो जगहों पर बनती है- तेलंगाना के हैदराबाद की रायुडू लेबोरेटरी और कर्नाटक के मैसूर के मैसूर पेंट्स और वार्निश लिमिटेड कंपनी में। भारत का चुनाव आयोग मैसूर पेंट्स और वार्निश लिमिटेड में बनी स्याही का इस्तेमाल करता है जबकि रायुडू लेबोरेटरी में बनी स्याही दुनिया के दूसरे देशों में भेजी जाती है। दुनिया के कऱीब 90 देशों में इस स्याही का इस्तेमाल होता है। इसमें से 30 देशों में स्याही की आपूर्ति मैसूर पेंट्स और वार्निश लिमिटेड कंपनी भी करती है। शुरुआती दिनों में इस स्याही को छोटी बोतलों में भरकर निर्यात किया जाता था।

Chunavi Syahi

रायुडू लेबोरेटरी के सीईओ शशांक रायुडू के मुताबिक़ आधुनिकतम तकनीकों के चलते 2014 के बाद से इस अमिट स्याही से बने मार्कर का निर्यात किया जा रहा है। इस स्याही का इस्तेमाल पल्स पोलियो प्रोग्राम में भी होता है जिन बच्चों को टीका लग जाता है, उन्हें टीके लगने का चिन्ह भी इसी स्याही से लगाया जाता है। चुनाव के दौरान बैंगनी रंग की इस स्याही को बाएं हाथ की तर्जनी पर लगाया जाता है। चुनावी स्याही में 10 से 18 प्रतिशत मात्रा सिल्वर नाइट्रेट केमिकल की होती है। जब चुनाव अधिकारी इसे उंगली पर लगाता है तो यह हमारे शरीर में मौजूद नमक के साथ प्रतिक्रिया कर के सिल्वर क्लोराइड बनाता है। चूंकि सिल्वर क्लोराइड पानी में घुलता नहीं है तो यह हमारी त्वचा से जुड़ा रह जाता है। उंगली पर लगने के सेकेंड भर बाद ही यह अपना निशान बना लेता है और 40 सेकेंड में पूरी तरह सूख भी जाता है। खास बात यह है कि पानी के संपर्क में आने के बाद इसका रंग काला हो जाता है। आप चाहे जितना भी साबुन, पाउडर या तेल रगड़ लें, ये छूटेगा नहीं। इसका निशान कम-से-कम 72 घंटे तक त्वचा से मिटाया नहीं जा सकता। भारतीय चुनाव आयोग हर चुनाव के दौरान लाखों बॉटल स्याही के आर्डर देता है। चुनाव आयोग के मुताबिक़ 2014 के आम चुनाव के दौरान 21 लाख बॉटल स्याही का ऑर्डर दिया गया था, जो 2019 के आम चुनावों में बढ़कर 26 लाख तक पहुंच गया था। इसका इस्तेमाल 1960 के दशक से हो रहा है। चुनाव आयोग की ओर से मार्च 2015 में जारी हुए एक आदेश के मुताबिक़ स्याही बाएं हाथ की तर्जनी उंगली के नाखून के आखऱिी सिरे से प्रथम जोड़ के नीचे तक ब्रश से लगाई जाएगी। जिस ब्रश से यह स्याही लगाई जाती है, उसका निर्माण भी मैसूर पेंट्स एंड वार्निश लिमिटेड ही करता है।

chunavi syahi

मतदान अधिकारी जो ईवीएम कंट्रोल यूनिट के प्रभारी होते हैं, उनका काम यह सुनिश्चित करना होता है कि कंट्रोल बैलेट का बटन दबाने से पहले मतदाता की उंगली पर स्याही का निशान पूरी तरह से लगा हो। एक सवाल यह भी उठता है कि अगर किसी मतदाता के हाथ पर पिछले चुनाव की स्याही का निशान लगा हो तो स्याही कहां लगाई जाएगी। इस सवाल का जवाब चुनाव आयोग ने राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को मार्च 2021 में लिखे एक पत्र में दिया है। आयोग ने इस पत्र में लिखा है, बाएं हाथ की तर्जनी पर अगर पिछले चुनाव की स्याही लगी हो और उसके निशान दिख रहे हों तो स्याही बाएं हाथ की तर्जनी की जगह मध्यमा या बीच की उंगली में लगाई जाएगी। आयोग का कहना है कि अगर स्याही मध्यमा पर भी लगी हो तो अनामिका उंगली में लगाई जाएगी। इसके लिए ज़रूरी है कि वर्तमान चुनाव और पूर्व चुनाव के बीच का अंतर दो महीने से अधिक का न हो। अब आप जरूर समझ गये होंगे कि हम चुनाव में लगने वाली स्याही को चमत्कारी स्याही क्यों बता रहे होंगे। हमे पक्का पता है कि आज से पहले इस चमत्कारी स्याही के विषय में किसी ने भी आपको यह सारी जानकारी नहीं दी होगी। chunavi syahi

बरौला में ‘अवैध है यह भवन’, सीईओ की फटकार के बाद अब तोड़े जाएंगे

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, भाजपा की होगी बंपर जीत

Prashant kishor
Prashant Kishor
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 May 2024 06:46 PM
bookmark
Prashant Kishor On BJP :  प्रसिद्ध चुनावी विश्लेषक प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है । चुनावी एक्सपर्ट से राजनेता बने प्रशांत किशोर का कहना है कि देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में भाजपा की बंपर जीत होगी। प्रशांत किशोर ने साफ-साफ कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे ।प्रशांत को लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत की सरकार का नेतृत्व करेंगे

भाजपा को मिलेगी 300 से अधिक सीट

Prashant Kishor On BJP 

एक टीवी चैनल से बात करते हुए चुनावी विशेषज्ञ प्रशांत किशोर ने कई महत्वपूर्ण बात कही है । प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 300 से ज्यादा सीट मिलेगी। बात भाजपा के सहयोग दलों की करें तो प्रशांत किशोर का कहना है कि सहयोगी दलों को मिलाकर एनडीए गठबंधन 400 के आसपास सीट हासिल कर लेगा। प्रशांत किशोर से पूछा गया कि क्या एनडीए का 400 पर वाला नारा पूरा हो सकता है, इस सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि एनडीए 400 से अधिक सीट जीत पाएगा। उन्हें अनुमान है कि भाजपा अकेले 300 सीट के आसपास तथा सहयोगी दल 70 से 80 सीटों के आसपास रहेंगे। इस प्रकार एनडीए 4 00 की संख्या से नीचे ही रह जाएगी । प्रशांत किशोर ने कहा कि पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल काफी बदला हुआ कार्यकाल हो सकता है। तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी डीजल तथा पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में ला सकते हैं इसके साथ ही प्रदेश की स्वतंत्रता को भी कम किया जा सकता है। प्रशांत किशोर ने आशंका जताई कि तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी राज्यों के अधिकारों में बड़ी कटौती करके केंद्र सरकार को अधिक से अधिक ताकतवर बनाने का काम कर सकते हैं

अमित शाह और योगी पर क्या बोले प्रशांत किशोर

Prashant Kishor On BJP 

प्रशांत किशोर से सवाल पूछा गया कि क्या पीएम मोदी 75 साल वाला फार्मूला अपनाएंगे । क्या वे 75 साल की उम्र पूरी करते ही अमित शाह को प्रधानमंत्री बना देंगे इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई संभावना नजर नहीं आती है कि पीएम मोदी 75 वर्ष वाला फार्मूला अपने ऊपर लागू करने वाले हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पद से हटाए जाने के विषय में प्रशांत किशोर ने कहा कि यह भाजपा की अंदरूनी राजनीति है उन्हें इस विषय में बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है। उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं लगता कि पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके पद से हटाने जैसा रिस्क लेंगे।

बड़ी खबर : यूपी में मुस्लिम आरक्षण की समीक्षा करेगी योगी सरकार!