Attacks in Myanmar म्यांमा में हमलों से मिजोरम में कोई विस्फोट नहीं : असम राइफल्स

10 10
Attacks in Myanmar 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:59 PM
bookmark

Attacks in Myanmar : आइजोल। म्यांमा की सेना द्वारा भारत के साथ लगती देश की सीमा पर एक विद्रोही शिविर पर बमबारी करने के दो दिन बाद असम राइफल्स (एआर) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि हवाई हमलों के दौरान मिजोरम की तरफ कोई विस्फोट नहीं हुआ था।

Attacks in Myanmar

कुछ स्थानीय नेताओं ने दावा किया था कि एक गोला मिजोरम के चम्फाई जिले में गिरा था। भारत-म्यांमा सीमा की रक्षा करने वाले एआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पड़ोसी देश में कई विस्फोट हुए थे। चम्फाई जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विवरण के गहन सत्यापन के बाद ही इस मामले में आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।

चम्फाई के उपायुक्त जेम्स लालरिंचन ने कहा कि मैंने कुछ स्थानीय लोगों द्वारा किए जा रहे दावों की पुष्टि के लिए संबंधित क्षेत्र के एक मजिस्ट्रेट को भेजा है। मामले में आधिकारिक रिपोर्ट बृहस्पतिवार की शाम तक आने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि सत्यापन होने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।

लालरिंचन ने हालांकि कहा कि एक बम मिजोरम की तरफ तियाउ नदी के पास गिरा था। उन्होंने बताया कि विस्फोट में ग्राम सभा के एक सदस्य का एक ट्रक क्षतिग्रस्त हुआ है।

म्यांमा में सत्तारूढ़ सैन्य जुंटा ने मंगलवार को पड़ोसी देश के सबसे शक्तिशाली जातीय विद्रोही समूहों में से एक, चिन नेशनल आर्मी (सीएनए) के सैन्य मुख्यालय कैंप विक्टोरिया पर कथित तौर पर हवाई हमले किए थे।

मिजोरम में सीएनए के एक नेता ने नाम उजागर नहीं करने के अनुरोध पर बताया कि हमले में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

चम्फाई के उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन को मिली प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि आठ विस्फोट पड़ोसी देश में हुए हैं।

उन्होंने कहा कि हमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है और यह हमारी चिंता का विषय नहीं है क्योंकि यह किसी दूसरे देश का आंतरिक मामला है।

Bollywood : अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने Sales Tax विभाग को दी चुनौती

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Odisha News : ओडिशा के सरकारी डॉक्टरों ने दी हड़ताल पर जाने की धमकी

Doctors
Government doctors of Odisha threaten to go on strike
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:13 PM
bookmark
भुवनेश्वर। ओडिशा मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (ओएमएसए) ने चिकित्सकों के लिए 'पदोन्नति योजना' को लागू करने में राज्य सरकार के कथित 'ढुलमुल रवैये' के विरोध में एक फरवरी से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है।

Odisha News

ओएमएसए के अध्यक्ष डॉ. नारायण राउत और महासचिव डॉ. बिस्वजीत सामल ने कहा कि राज्यभर के चिकित्सकों ने प्रशासन का समर्थन किया और कोविड-19 महामारी के दौरान बड़े जोखिम उठाए।

Nupur Sharma gets Gun License: आत्मरक्षा के लिए माँगा था हथियार का License

डॉ. राउत ने कहा कि ‘डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन’ (डीएसीपी) के कार्यान्वयन के लिए चिकित्सकों की जायज मांग को पूरा नहीं किया गया, जिसके कारण सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले सैकड़ों चिकित्सक नाराज हैं। 2006 में केंद्र द्वारा पेश किए जाने के बाद बिहार जैसे राज्यों में इस योजना को लागू किया जा चुका है। डीएसीपी चिकित्सकों के लिए समयबद्ध पदोन्नति का आश्वासन देता है।

Odisha News

डॉ. राउत ने कहा कि हड़ताल के हिस्से के रूप में ओएमएसए सदस्य पहले एक फरवरी को काला बिल्ला पहनेंगे और फिर कामकाज बंद करने की दिशा में आगे बढ़ने का फैसला करने से पहले एक क्रमिक हड़ताल करेंगे।

Noida News : एनएमआरसी मेट्रो में यात्रा करने वाले हो जाएं सावधान !

उन्होंने कहा कि हम आशान्वित हैं कि सरकार हमारी जायज मांगों पर विचार करेगी, जिसमें अस्थायी (एड-हॉक) चिकित्सकों को स्थायी करना भी शामिल है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Income Tax Raid : बंगाल में राजनेता से जुड़ी बीड़ी कंपनियों पर इंकम टैक्स के छापे, 11 करोड़ की नकदी बरामद

Cash
Income tax raids on beedi companies linked to politicians in Bengal, cash worth Rs 11 crore recovered
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Jan 2023 10:21 PM
bookmark
राज्य की राजधानी कोलकाता और मुर्शिदाबाद में लगभग दो दर्जन स्थानों पर बुधवार को छापे मारे गए। कुछ 'बीड़ी' निर्माण कंपनियों तथा कुछ अन्य व्यवसायों को इस छापेमारी के दायरे में रखा गया। नई दिल्ली/कोलकाता। आयकर विभाग ने पश्चिम बंगाल में एक राजनेता और कुछ अन्य लोगों से जुड़े विभिन्न स्थानों और व्यवसायों पर छापेमारी के बाद 11 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Kanjhawala Case कोर्ट ने आरोपी आशुतोष भारद्वाज की जमानत अर्जी खारिज की

Income Tax Raid

राज्य की राजधानी कोलकाता और मुर्शिदाबाद में लगभग दो दर्जन स्थानों पर बुधवार को छापे मारे गए। कुछ 'बीड़ी' निर्माण कंपनियों तथा कुछ अन्य व्यवसायों को इस छापेमारी के दायरे में रखा गया। उन्होंने कहा कि बीड़ी कारखाने एक स्थानीय राजनेता से जुड़े हुए हैं और आयकर टीमों ने अब तक 11 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है।

Noida News : एनएमआरसी मेट्रो में यात्रा करने वाले हो जाएं सावधान !

Income Tax Raid

विभाग को सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। विभाग को पता चला था कि ये व्यवसाय कथित तौर पर खातों में दिखाई गई रकम से परे नकद लेनदेन में शामिल थे, जिसके परिणामस्वरूप कर चोरी हुई। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida