Attacks in Myanmar : आइजोल। म्यांमा की सेना द्वारा भारत के साथ लगती देश की सीमा पर एक विद्रोही शिविर पर बमबारी करने के दो दिन बाद असम राइफल्स (एआर) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि हवाई हमलों के दौरान मिजोरम की तरफ कोई विस्फोट नहीं हुआ था।
Attacks in Myanmar
कुछ स्थानीय नेताओं ने दावा किया था कि एक गोला मिजोरम के चम्फाई जिले में गिरा था। भारत-म्यांमा सीमा की रक्षा करने वाले एआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पड़ोसी देश में कई विस्फोट हुए थे। चम्फाई जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विवरण के गहन सत्यापन के बाद ही इस मामले में आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।
चम्फाई के उपायुक्त जेम्स लालरिंचन ने कहा कि मैंने कुछ स्थानीय लोगों द्वारा किए जा रहे दावों की पुष्टि के लिए संबंधित क्षेत्र के एक मजिस्ट्रेट को भेजा है। मामले में आधिकारिक रिपोर्ट बृहस्पतिवार की शाम तक आने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि सत्यापन होने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।
लालरिंचन ने हालांकि कहा कि एक बम मिजोरम की तरफ तियाउ नदी के पास गिरा था। उन्होंने बताया कि विस्फोट में ग्राम सभा के एक सदस्य का एक ट्रक क्षतिग्रस्त हुआ है।
म्यांमा में सत्तारूढ़ सैन्य जुंटा ने मंगलवार को पड़ोसी देश के सबसे शक्तिशाली जातीय विद्रोही समूहों में से एक, चिन नेशनल आर्मी (सीएनए) के सैन्य मुख्यालय कैंप विक्टोरिया पर कथित तौर पर हवाई हमले किए थे।
मिजोरम में सीएनए के एक नेता ने नाम उजागर नहीं करने के अनुरोध पर बताया कि हमले में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।
चम्फाई के उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन को मिली प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि आठ विस्फोट पड़ोसी देश में हुए हैं।
उन्होंने कहा कि हमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है और यह हमारी चिंता का विषय नहीं है क्योंकि यह किसी दूसरे देश का आंतरिक मामला है।
Bollywood : अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने Sales Tax विभाग को दी चुनौती
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
News uploaded from Noida