यूपीएससी दे रहा है इन पदों पर नौकरी करने का मौका, जानें कौन कर सकता है अप्लाई?

UPSC CMS 2024
UPSC CMS 2024 Exam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:57 AM
bookmark
UPSC CMS 2024 Exam:  अगर आपने मेडिकल फील्ड से पढ़ाई कर रहे हो और सरकारी नौकारी में अवदेन करना चाहते हो तो ये खबर आपके काम आ सकती है। क्योंकि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मेडिकल फील्ड के छात्रों के लिए सरकारी नौकरी करने का मौका दिया है। अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हो आज ही अप्लाई कर दें।

UPSC CMS 2024 Exam

दरअसल संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने असिस्टेंट डिविजनल मेडिकल ऑफिसर, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, और मेडिकल ऑफिसर ग्रेड के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। यूपीएससी के इस भर्ती अभियान में आयोग 827 रिक्तियों को भरेगा। संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) ने इस भर्ती अभियान को लेकर अधिसूचना भी जारी की है।

आवेदन करने की आखिरी तारीख

बता दें कि यूपीएससी के जारिए मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट्स को संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा में पास होना जरूरी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। लेकिन यूपीएससी के इस नौकरी के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। ध्यान रखें आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2024 है, जिसकी परीक्षा 14 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

इसके लिए सबसे पहलेयूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी upsconline.nic.in पर जाकर क्लिक करें। फिर ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) पर पंजीकरण करने के लिए "New Registration" पर क्लिक करें। इसके बाद आपको स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म नजर आएगा। इसके बाद ओटीआर फॉर्म में नाम, माता-पिता का नाम, बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज करें। यूपीएससी सीएमएस पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें

इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म भरना पड़ेगा। जिसके लिए पहले पोर्टल में पंजीकृत ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर या ओटीआर आईडी के साथ लॉग इन करें। फिर सभी आवश्यक विवरणों के साथ यूपीएससी सीएमएस ऑनलाइन फॉर्म भरें। इसके बाद, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन करके उसे अपलोड कर दें। फिर ऑनलाइन फॉर्म में भरे गए विवरणों को दोबारा चेक कर लें इसके बाद आप फीस जमा कर सकते है। आप चाहें तो अपने भरें हुए फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते है, ये आपके भविष्य में काम आएगा।

आवेदन शुल्क

इसके अलावा उम्मीदवार यूपीएससी सीएमएस आवेदन शुल्क का भुगतान या तो किसी भी एसबीआई शाखा में नकद जमा करके या नेट बैंकिंग सुविधा/वीजा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई के जरिये कर सकते हैं। एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है। वहीं, अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट्स को एमबीबीएस का एग्जाम पास किया होना चाहिए। वहीं,  दरअसल इस भर्ती के लिए 32 की उम्र से ज्यादा के कैंडिडेट को अप्लाई करनें की मनाही है। UPSC CMS 2024 Exam

पतंग लूटने रेलवे ट्रैक पर पहुंच बच्चे, हो गया बड़ा हादसा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

शिव पुत्री नर्मदा के पृथ्वी पर अवतरण की कहानी

Narrmada
Story Of Narmada River
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:44 PM
bookmark
Story Of Narmada River :  भारत की सबसे प्राचीन तम नदियों में नर्मदा है और इसके पृथ्वी पर अवतरण की कथा सरस्वती गंगा और यमुना से भी पुरानी है । पौराणिक कथा के अनुसार चंद्रवंशी चक्रवर्ती सम्राट पुरुरवा के द्वारा कई यज्ञ करके ब्राह्मणों एवं ऋषि-मुनियों को अपनी दान दक्षिणा से संतुष्ट कर जब वह सिंहासन पर बैठे , तो उन सभी ने निवेदनकरते हुये कहा कि- हे महाराज आपके पितामह चंद्रमौलि शिवजी के मस्तक पर विराजते हैं । आपके पिता बुध सभी ग्रहों में युवराज हैं और आपकी माता इला स्वयं सूर्य पुत्र मनु की बेटी हैं । इस प्रकार से आप चंद्र एवं सूर्य दोनों वंशों का प्रतिनिधित्व करते हुये महान चक्रवर्ती राजा बने । आपको प्रसन्न करने के स्वयं देवराज इंद्र ने यज्ञ कीअग्नि उपहार में दी जिसके द्वारा आप यज्ञ परम्परा के जन्मदाता बने । आप अपने इसी महती तप के कारण ही इस पृथ्वी पर सूर्य वंश के बाद चंद्र वंश की स्थापना करने में समर्थ हुये । उनके द्वारा अपना स्तुति गान सुनकर प्रसन्न हुये राजा ने कहा -हे ऋषिवर मैं सामर्थ्यवान था इसलिए यज्ञ कर लिया । अब आप सभी मुझे यह बतालायें की अन्य पापमोहित व्यक्ति किस प्रकार से विना यज्ञ किये पाप विमोचित हो सकता है , क्यों कि हर व्यक्ति यज्ञ नही कर सकता । अत: अब आप सभी मानव कल्याण के लिये मुझसे उस उपाय को कहें । तब समस्त संसार के कल्याण के लिये लोक हितकारी इस प्रशन की प्रशंसा करते हुये ऋषि मुनियों ने कहा कि -तुम्हारा यह प्रश्न अति गूढ़ है । इस संसार को केवल अपने दर्शन मात्र से ही पाप विमोचित करने की शक्ति केवल शिव पुत्री नर्मदा में है । अत:आप शिव जी को प्रसन्न कर नर्मदा जी को धरती पर अवतरित करिये । आपका यह कार्य समस्त मानव कल्याण और इस निर्जल जम्बू द्वीप जो विना जल के निराधार हो रहा है उसका उद्धार होगा ।

पुरूरवा ने किया नर्मदा के लिए तप

ऋषि-मुनियों के आदेश और परामर्शानुसार महाराज पुरूरवा शिव जी की तपस्या के लिये हिमालय पर्वत पर जाकर संलग्न हो गये । उनकी कठिन तपस्या से प्रसन्न होकर शिव जी ने प्रकट होकर वर मांगने ने को कहा । शिवजी -हे पुत्र मैं इच्छित वर मांगो । मैं तुम्हारी इस कठिन तपस्या से प्रसन्न हुआ । तुम्हारे लिये मुझे कुछ भी अदेय नही । मैं तुम्हारी मनोकामना अवश्य पूरी करूंगा । पुरूरवा ने महादेव जी को साष्टांग प्रणामकरते हुये कहा - हे प्रभो यदि आप मेरी तपस्या से प्रसन्न हैं तो मुझे समस्त प्राणीमात्र के कल्याण के लिए निर्जल हो रही इस पृथ्वी पर आपकी पुत्री नर्मदा नदी रूप में चाहिये । जिसके दर्शन मात्र से ही देव मानव सभी तृप्त हो सकें । सभी के कल्याण के लिये देवी नर्मदा का पृथ्वी पर अवतरण आवश्यक है क्यों कि वह चिर स्थायी होकर सदा के लिये वहीं रहेगी । पुरूरवा की बात सुनकर चिंतित और दुखी होते हुये शिवजी ने कहा - पुत्र अयाच्य की कामना मत करो । मेरी पुत्री का दर्शन देवताओं के लिये भी दुर्लभ है । अत:नर्मदा के स्थान पर और जो चाहो वह मांग लो । पुरूरवा -हे महादेव ! मैं प्राण जाने पर भी कुछ और नही मांगूंगा । मैनें इसी संकल्प को लेकर यह कठिन तपस्या की । मेरा निश्चय अटल है । इसी में लोक कल्याण है । देव मानव एवं पितरों की तृप्ति भी इसी में है । बेमन से चिंतित होते हुये शिव जी वरदान देकर अंतर्ध्यान होगये । वरदान पाकर पुरूरवा अपनी राजधानी लौट आये और प्रतीक्षा करने लगे शिवजी के अगले आदेश एवं नर्मदा के पृथ्वी पर अवतरण की । इधर शिवजी ने अपनी पुत्री नर्मदा से अपने वरदान की बात कहते हुये उसके पृथ्वी पर अवतरण की बात कही । नर्मदा ने कहा-पिता श्री मैं आपके बिन कैसे वहां रहूंगी आपको मेरे साथ मेरे सभी तटों पर मुझे दर्शन देते हुये निवास करना होगा । मेरे अवतरण के समय मेरी शक्ति को सहन करने वाला भी तो होना चाहिये जहां मैं अवतरित हो सकूं । तब शिव जी ने हिमालय की ओर देखा तो हिमालय ने कहा मैं तो प्रभू अभी शैशवास्था में हूं अत:देवी नर्मदा को वहन करने की शक्ति मुझमें नही । चिंतित होकर सभी पर्वतों को बुलाकर शिव जी ने अपनी बात कही तब विंध्याचल ने गर्व से सिर उन्नतकरते हुये कहा कि मेरा पुत्र पर्यंक युवा है उसके एक ओर पृथ्वी की मेखला मैकाल है तो दूसरी ओर सतपुड़ा । अत: वह देवी की सभी के साथ मिलकर शक्ति को वहन कर लेगा मेरा तो वह निवास ही है और मैं सबसे पुराने पर्वतों में हूं । अत:यह गौरव मुझे ही प्रदान किया जाये । आप स्वयं वहां निवास करेंगे विंध्याचल की बात सुनकर उमा के साथ विहार करते हुये अमरकंटक पहुंचे । वहां का सुरभित वातावरण उन्हें रास आया और एक दिन डमरू बजाते हुये उमा के साथ लास्य नृत्य करते हुये दोनों की पसीने की बूंदें रव बन कर जब पृथ्वी पर गिरीं तो नर्मदा उन्हीं पसीनें की बूंदों से संयोग करती रेवा बनकर प्रकट होगई । अपनी पुत्री का इस रूप में अवतरण देख शिव जी आनंदित होकर बोले आजसे तुम्हारा नाम रेवा होगा । नर्मदा के अवतरण की बात सुनकर सर्वप्रथम पुरूरवा एवं उनके साथ आये भृगु ऋषि आदि सभी मुनियों शिव पार्वती के साथ देवी नर्मदा की वंदना करते हुये उन्हें मां नर्मदे कह कर स्तुति गान किया । इसलिए नर्मदा को शांकरी और सबसे प्राचीन नदी कहा गया । जय मां नरमदे हर हर नरमदे । उषा सक्सेना

नवदुर्गा यानि नवरात्र में यहां समझें शक्ति पूजा का असली अर्थ, देवी उपासना की पूरी जानकारी

अगली खबर पढ़ें

बढ़ाई गई फिल्म स्टार सलमान खान की सुरक्षा

4 हजार करोड रुपये जब्त 2
Salman Khan Security
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:30 AM
bookmark
Salman Khan Security : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि फिल्म स्टार सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। महाराष्ट्र पुलिस ने एक हाई लेवल मीटिंग के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया गया है। इस बीच सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।

चर्चा का विषय बना हुआ है सलमान खान का मामला

आपको पता है कि रविवार को सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की गई थी। सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग का यह मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में अलग-अलग माफिया गिरोह का नाम भी सामने आ रहा है। सलमान खान को लेकर कुछ माफिया लाईम-लाईट में बने रहना चाहते हैं। इस बीच एतियातन मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। मुंबई पुलिस अलग-अलग लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

NIA भी जांच से जुड़ी

खबर यह है भी आ रही है कि सलमान खान के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि NIA भी अपने स्तर पर जांच कर रही है। बता दें कि ATS की टीम रविवार को सलमान के घर पर मौजूद थी. ऐसे में साफ है कि एटीएस समानांतर जांच अपने स्तर पर कर रही है। इस मामले के विदेश में बैठे बिश्नोई गैंग से जुड़ा होने की वजह से इस मामले में NIA भी जुड़ गई है. एनआईए ने केस से जुड़ी फाइल मांगी है। मुंबई पुलिस पर दबाव भी है कि अगर जल्द ही केस क्रैक नहीं हुआ तो इस मामले में NIA की भी एंट्री हो सकती है।

पांच राज्यों तक फैली जांच

अब तक पांच राज्यों की पुलिस मामले की जांच से जुड़ गई है. महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की पुलिस जांच कर रही है। पता चला है कि वर्चुअल नंबरों से शूटर्स को आदेश मिला था. एक महीने से सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की प्लानिंग रची जा रही थी। रोहित गोदारा का नेटवर्क सबसे मजबूत है। गोदारा ने ही राजस्थान में हाईप्रोफाइल राजू ठेठ हत्याकांड और फिर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था। खास बात ये है कि लॉरेंस गैंग भाड़े पर शूटर नहीं बुलाता। शूटर खुद गैंग से खुद जुड़कर वारदात को अंजाम देते हैं। साफ है कि ये साजिश काफी गहरी है। कई देशों से इसके तार जुड़े हैं। इस मामले में आतंक वाला एंगल भी हो सकता है।

Rahul Gandhi Helicopter Searched तमिलनाडु में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।