एफिल टावर से ऊंचे पुल का उद्घाटन आज, पीएम मोदी देश को देंगे बड़ी सौगात

Chenab Bridge
Chenab Bridge
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Jun 2025 03:24 PM
bookmark

Chenab Bridge :  जम्मू-कश्मीर की वादियों में आज इतिहास रचा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश को वह सौगात देने जा रहे हैं, जिसकी प्रतीक्षा वर्षों से की जा रही थी। प्रधानमंत्री मोदी आज चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन करेंगे । एफिल टावर से भी ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी स्वयं करेंगे ।

जम्मू-कश्मीर को मिल रही हैं विकास की ऐतिहासिक सौगातें

आज प्रधानमंत्री मोदी न केवल चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे, बल्कि इसी रेलमार्ग पर बने भारत के पहले केवल-स्टे तकनीक वाले अंजी पुल को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा—जो यात्रा का समय घटाकर केवल चार घंटे कर देगी। साथ ही, 46 हजार करोड़ रुपये की आधारभूत परियोजनाओं का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री राज्य के विकास को नई दिशा देने जा रहे हैं।

  • यह पुल 359 मीटर ऊंचा है, यानी एफिल टॉवर से भी 29 मीटर अधिक।

  • इसकी कुल लंबाई 1.3 किलोमीटर है।

  • इसे 260 किमी/घंटा की गति से बहने वाली हवाओं को झेलने लायक बनाया गया है।

  • निर्माण कार्य में 25,000 मीट्रिक टन से अधिक स्टील का इस्तेमाल किया गया है।

  • यह भूकंप के उच्चतम जोखिम वाले क्षेत्र (ज़ोन-5) में भी मजबूती से टिकने में सक्षम है।

भारत का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज

इसी परियोजना के तहत अंजी ब्रिज को भी राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है, जो कई मायनो में ख़ास है ।

  • भारत का पहला केबल-स्टेड रेलवे पुल, जिसकी कुल लंबाई 725.5 मीटर और ऊंचाई 193 मीटर तक पहुंचती है ।

  • इसे 96 केबल्स की मदद से तैयार किया गया है।

  • यह पुल 4,000 टन तक का भार उठाने की क्षमता रखता है।

अंजी पुल भारत की इंजीनियरिंग दक्षता का एक और प्रमाण है, जिसे कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में बेहद चुनौतीपूर्ण ढंग से तैयार किया गया।

कश्मीर को हर मौसम में मिलेगी रेल कनेक्टिविटी

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के पूरा होने से घाटी को सालभर रेलवे से जोड़ा जा सकेगा। अभी तक सिर्फ नेशनल हाईवे-44 के जरिए कश्मीर पहुँचना संभव था, जो बर्फबारी के दौरान बंद हो जाता था। चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज के माध्यम से अब घाटी पूरे देश से निरंतर रूप से जुड़ गई है।

प्रधानमंत्री मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन से पहले सोशल मीडिया पर कहा कि 6 जून जम्मू-कश्मीर के विकास का एक सुनहरा दिन होगा। आज 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है, जो वहां के लोगों की जिंदगी में समृद्धि और सुधार लाने का मार्ग प्रशस्त करेंगी।

चिनाब ब्रिज भारत की वास्तुकला का अद्वितीय चमत्कार है और अंजी पुल कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में बना पहला केबल-स्टेड रेल पुल है। वंदे भारत ट्रेनें आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी और स्थानीय लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर खोलेंगी।    Chenab Bridge

उत्तर प्रदेश का ऐसा गांव जहां इतिहास और विरासत सिमटी है दो किलोमीटर में

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

RCB की परेड पर उठे सवाल, सरकार ने कोर्ट में जताई गंभीर आपत्ति

Bengaluru Stampede 5
Bengaluru Stampede
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:58 AM
bookmark

Bengaluru Stampede :  बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए विक्ट्री परेड के दौरान हुए भगदड़ मामले की जांच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) प्रबंधन भी अब जांच के दायरे में आ गया है। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत और दर्जनों के घायल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस और मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में गठित जांच पैनल कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के वरिष्ठ सदस्यों समेत सभी संबंधित पक्षों की भूमिका की गहन समीक्षा कर रहा है।

जांच के दायरे में आ सकती है RCB मैनेजमेंट

जांच के केंद्र में RCB द्वारा भगदड़ से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर जारी की गई पोस्ट भी है। 4 जून को दोपहर 3:14 बजे ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर RCB के आधिकारिक अकाउंट से यह जानकारी दी गई थी । जिसमें बताया गया था  कि शाम 5 बजे विधान सौधा से चिन्नास्वामी स्टेडियम तक विजय परेड निकाली जाएगी, जिसके बाद स्टेडियम में एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस पोस्ट में सीमित प्रवेश के लिए मुफ्त पास का लिंक भी साझा किया गया था, साथ ही प्रशंसकों से पुलिस के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया था।

पोस्ट में कहा गया था, "विजय परेड के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में उत्सव मनाया जाएगा। हम सभी फैंस से अनुरोध करते हैं कि वे पुलिस और अन्य अधिकारियों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि यह रोड शो शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न हो सके। सीमित प्रवेश के लिए मुफ्त पास shop.royalchallengers.com पर उपलब्ध हैं।

कर्नाटक सरकार का बयान

कर्नाटक सरकार की ओर से गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने स्पष्ट किया है कि सरकार ने खिलाड़ियों को बेंगलुरु में लाने या सार्वजनिक रूप से जश्न मनाने का कोई आदेश या अनुरोध नहीं किया था। उन्होंने कहा, "RCB फ्रेंचाइजी या KSCA ने स्वतंत्र रूप से यह कार्यक्रम आयोजित किया। सरकार ने केवल यह महसूस किया कि टीम का सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि यह बेंगलुरु की टीम थी।"

गृह मंत्री ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद सभी पहलुओं पर स्पष्ट जानकारी दी जाएगी। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, "यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसमें 11 निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई। मैं परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे इस दुख को सहने की शक्ति दें। सरकार उनके साथ खड़ी है।" परमेश्वर ने यह भी कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक वे इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। जांच के बाद ही इस त्रासदी के हर पहलू को समझा जाएगा और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।    Bengaluru Stampede

‘अगर स्वस्थ हैं तो कोर्ट में दिखाएं’, प्रशांत किशोर ने दी नीतीश कुमार को चुनौती

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

सांसद आवास समिति के अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा का जम्मू में भव्य स्वागत

Dr. Mahesh Sharma 2
National News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Jun 2025 07:51 PM
bookmark
National News : लोकसभा की आवास समिति के अध्ययन दौरा (2024-2025) के प्रथम दिवस के अंतर्गत समिति के अध्यक्ष एवं गौतमबुद्धनगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा अपने साथ सांसद गणों सहित आज जम्मू पहुंचे। जम्मू एयरपोर्ट आगमन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को चुनरी ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।

डॉ. महेश शर्मा का स्वागत

जम्मू हवाई अड्डे से समिति ने माता वैष्णो देवी भवन के लिए प्रस्थान किया। भवन पहुंचने पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने पुष्पगुच्छ भेंट कर समिति अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा का स्वागत किया।

वैष्णव के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

लोकसभा आवास समिति के अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा अपने सासंद गणों सहित माता वैष्णव के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में आवास संबंधित विकास कार्यों, सुविधाओं एवं योजनाओं का निरीक्षण किया तथा समीक्षा बैठक आयोजित की।

विश्व पर्यावरण दिवस पर पीएम मोदी ने लगाया सिंदूर का पौधा, नारीशक्ति को दी सलामी

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।