पेट्रोल पंप पर 0.00 पर नहीं इसपर गड़ाए अपनी नजर, ऐसे होता है धोखा

Petrol
Petrol-Diesel
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Aug 2024 06:19 PM
bookmark
Petrol-Diesel : कार या बाइक में जो लोग पेट्रोल डलवाने जाते है, यह खबर उनके बड़े काम आने वाली है। क्योंकि उन्हें नहीं पता होता पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरते टाइम कर्मचारी आपके साथ किस तरह से घोयला कर सकते है। दरअसल आप जब Petrol Pump कर्मचारी से अपनी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भरने के लिए कहते हैं, तो आमतौर पर वो आपको ईंधन डालने से पहले मीटर में जीरो (Zero) चेक करने कहते है और आप इस जीरो पर अपनी नजर बनाए रखते है, क्योंकि जीरो 0.00 देखकर आपको ये संतुष्टी हो जाती हैं कि गाड़ी में पूरे पैसे का पेट्रोल या डीजल (Petrol-Diesel) भर गया। लेकिन क्या आप जानते है, सारा खेल जीरो वाले मीटर में नहीं, बल्कि एक ऐसी जगह खेला जाता है जहां आपने नजर न डाल पाते और आपकी जेब कट जाती है। आज हम आपको इसी बात की जानकारी देने जा रहे कैसे पेट्रोल पंप वाले आपको जीरो दिखाकर बेवकूफ बनाते है।

पेट्रोल पंप मशीन पर रखें ध्यान

मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप पर होने वाला ये खेल दरअसल, आपके वाहन में डाले जाने वाले Petrol-Diesel की शुद्धता से जुड़ा हुआ है। इसमें हेर-फेर करके ही आपको ठगा जाता है। जब आप गाड़ी में पेट्रोल भरवाने जाते हो तो आपने गौर किया होगा कि पेट्रोल पंप की मशीनों में अलग-अलग सेक्शंस में आपको कितने रुपये का पेट्रोल भरा गया, कितनी मात्रा में पेट्रोल भरा गया ये सभी डाटा दिखाई देता है। लेकिन क्या आप जानते है मशीन में इन चीजों के अलावा एक और स्क्रीन होती है, जो कि ईंधन की डेंसिटी (Petrol-Diesel Density) को दर्शाती। इस मीटर कनेक्शन सीधे आपके वाहन में डाले जाने वाले पेट्रोल या डीजल से जड़ा होता है। इसलिए आपको जीरो पर ध्यान रखना जरूरी है, इससे आप गाड़ी कमाई को पेट्रोल-डीजल में बहने से बचा सकते हैं।

ईंधन की शुद्धता को दर्शाती है डेंसिटी

दरअसल पेट्रोल पंप मशीन में मौजूद डेंसिटी मीटर (Density Meter) आपके फ्यूल की क्वालिटी के बारे में बताता है। डेंसिटी के जरिए ही चेक किया जा सकता है कि आपकी कार या बाइक में डाला जा रहा पेट्रोल या डीजल पूरी तरह से शुद्ध है या नहीं। इसमें किसी तरह की मिलावट का भी पता चल जाता है। अगर आपने इसे अनदेखा किया और आपकी गाड़ी में खराब ईधन डाल दिया तो इससे आपके पैसों की बर्बादी ही होगी। इसी के साथ खराब ईधन आपके इंजन पर भी बूरा प्रभाव डालेगा। खास बात ये है कि डेंसिटी के आंकड़े को सरकार द्वारा तय किया जाता है। पेट्रोल की डेंसिटी (Petrol Density) 730 से 775 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक होती है, वहीं डीजल के लिए डेंसिटी (Diesel Density) 820 से 860 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर निर्धारित है। ईंधन की डेंसिटी इस रेंज में होने का मतलब है कि ये हाई क्वालिटी का है।

ऐसे हो सकता है ग्राहक के साथ फ्रॉड

अब आप सोच रहे होंगे इस डेंसिटी के कारण भले हम कैसे ठगे जाते रहै। दरअसल आपको ठगने के लिए सरकार द्वारा तय किए मानकों से छेड़छाड़ करके फ्रॉड किया जाता है। डेंसिटी घनत्व को प्रदर्शित करता है। किसी पदार्थ के गाढ़ेपन को आप उसकी डेंसिटी का नाम दे सकते है। जब निश्चित मात्रा में तत्वों को मिलाकर कोई पदार्थ तैयार किया जाता है, तो फिर उसके आधार पर उस पदार्थ की क्वालिटी सेट होती है, इसमें थोड़ा सा भी ऊपर नीचे होने का मतलब होता है कि उसमें मिलावट हो चुकी है।

थोड़ी सी सावधानी नुकसान से बचाएगी

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होने वाले अपडेट के साथ ही रोजाना सुबह ही पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी की जांच कर उसे अपडेट किया जाता है। ऐसे में अगर आप ईंधन में होने वाले किसी भी तरह के घोटाले से बचना चाहते हैं, तो आगे से पेट्रोल-डीजल भरवाते समय सिर्फ जीरो पर नहीं बल्कि डेंसिटी पर भी ध्यान जरूर दें। Petrol-Diesel

पति का चल रहा था दूसरी महिला से चक्कर, ससुर व देवर रखते हैं गंदी नजर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। 
अगली खबर पढ़ें

भारत सरकार का बड़ा फैसला, वर्ष-2047 तक कर देंगे बड़ा काम

Pm modi 2
Greater Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Aug 2024 06:45 PM
bookmark
India Government : भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। भारत सरकार के इस फैसले से वर्ष-2047 तक भारत को नशा मुक्त देश बनाने की योजना बनाई गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर भारत सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। भारत सरकार के इस बड़े फैसले को अमल में लाने के मकसद से अनेकों उपायों के साथ ही साथ एक हैल्पलाइन भी शुरू की गई है। PM मोदी को भरोसा है कि इस हैल्पलाइन के द्वारा भारत को ड्रग्स मुक्त किया जा सकता है।

भारत सरकार ने शुरू की है मानस हैल्प लाइन

भारत सरकार ने अपना बड़ा फैसला लेते हुए मानस हैल्पलाइन शुरू कर दी है। मानस हैल्पलाइन के द्वारा भारत सरकार ड्रग्स के अवैध कारोबार को समाप्त करना चाहती है। भारत सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मानस नशीली दवाओं की तस्करी, अवैध बिक्री, भंडारण, निर्माण और खेती सहित विभिन्न नशीली दवाओं से संबंधित मुद्दों को संबोधित करेगा। यह गोपनीयता की गारंटी देता है और एनडीपीएस अधिनियम के तहत त्वरित कार्रवाई का वादा करता है। भारत का कोई भी नागरिक फ़ोन (1933), ईमेल (info.ncbmanas@gov.in) या वेबसाइट ncbmanas.gov.in के ज़रिए अपराधों की रिपोर्ट कर सकता हैं। इस पहल का उद्देश्य पहले की कम सुलभ प्रणाली की जगह रिपोर्टिंग को सुव्यवस्थित करना है। भारत सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ ‘शून्य सहनशीलता नीति’ के लिए प्रतिबद्ध है। गृह मंत्रालय संस्थागत सुदृढ़ीकरण, एजेंसियों के बीच समन्वित प्रयासों और व्यापक जन जागरूकता अभियानों के माध्यम से 2047 तक नशा मुक्त भारत प्राप्त करने की योजना बना रहा है।

दूसरे प्रयास भी तेज

भारत सरकार ने वर्ष-2047 तक भारत को नशा मुक्त करने के मकसद से दूसरे प्रयास भी तेज कर दिए हैं। भारत सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इन प्रयासों में NCB के क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करना, नशा मुक्त भारत जैसे जागरूकता अभियान शुरू करना और नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए फोरेंसिक क्षमताओं और न्यायिक ढांचे को बढ़ाना शामिल है।2016 में स्थापित, एनसीओआरडी तंत्र एक संरचित चार-स्तरीय प्रणाली के माध्यम से राज्यों और केंद्र सरकार के बीच समन्वय की सुविधा प्रदान करता है। आगामी उपायों में राज्य स्तरीय मादक पदार्थ विरोधी कार्य बलों का गठन, अपराधियों के लिए समर्पित पोर्टलों का शुभारंभ, तथा नशीली दवाओं से संबंधित मामलों के त्वरित निपटारे के लिए विशेष न्यायालयों का निर्माण शामिल है। India Government 

उत्तर प्रदेश में बढ़ रही है फेल होने वालों की संख्या, चौंकाने वाले आंकड़े

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

भारत बंद के दौरान हो गया बड़ा कांड, SDM को प्रदर्शनकारी समझ बरसा दी लाठियां

SDM
Bharat Bandh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:08 AM
bookmark
Bharat Bandh : देशभर के कई राज्यों भारत बंद का असर देखने को मिला रहा है। इस बीच पटना में भारत बंद के दौरान जोरदार प्रदर्शन जारी है। वहीं प्रदर्शनकारियों को शांत कराने पहुंचे एसडीएम पर ही कुछ पुलिस के सिपाहियों ने लाठियां बरसा दी। इस कारण थोड़ी देर के लिए पुलिस और प्रशासन के बीच असहज स्थिति पैदा हो गई।

SDM पर भी कर डाला लाठीचार्ज

दरअसल पुलिसवाले प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसा रहे थे, वहीं SDM को वह पहचान नहीं पाए। जब एसडीएम पर लाठी भांजते सीनियर पुलिस अफसर ने देखा तो जवानों को उनसे अलग किया। इसके बाद इसके बाद एसडीएम साहब भी गुस्से में आ गए। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में जवानों ने SDM के साथ हुई गलती की माफी मांग ली है।

मांगी पड़ी माफी Bharat Bandh

आपको बता दें कि भारत बंद के चलते बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बंद के दौरान पटना में समर्थकों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और लोगों को काबू करने की कोशिश करने लगी। तभी इसकी चपेट में एसडीएम साहब भी आ गए थे। इसके बाद तीन पुलिसकर्मी एसडीएम को घेर कर चलते हुए नजर आए। Bharat Bandh

ग्रेटर नोएडा में चोरों ने की हद पार, वकील की चेन पर किया हाथ साफ

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।