Wrestlers Protest : योगेश्वर को बृजभूषण के ‘पिछलग्गू’ के तौर पर याद किया जाएगा : विनेश फोगाट

35 2
Yogeshwar will be remembered as 'Pichlaggu' of Brijbhushan: Vinesh Phogat
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:34 PM
bookmark
नयी दिल्ली। शीर्ष भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कहा कि कुश्ती जगत योगेश्वर दत्त को भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ‘पिछलग्गू’ के रूप में याद रखेगा। इससे पहले लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर ने एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप ट्रायल से उन्हें और पांच अन्य पहलवानों को दी गई छूट पर सवाल उठाया था।

Wrestlers Protest

तुम जालिम के हक में खड़े हो विनेश ने ट्विटर पर लिखा कि कुश्ती जगत को आपका बृजभूषण के तलवे चाटना हमेशा याद रहेगा। महिला पहलवानों को तोड़ने में इतना जोर मत लगाओ, बहुत पक्के इरादे हैं इनके। ध्यान रखना कहीं ज्यादा जोर लगवाने से कमर न टूट जाए। रीढ़ तो पहले ही बृजभूषण के पैरों में रख चुके हो। तुम बहुत संवेदनहीन इंसान हो। जालिम के हक में खड़े हो, उसकी चापलूसी कर रहे हो। जयचंद की तरह है योगेश्वर एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में कई बार पदक जीत चुकी विनेश ने योगेश्वर की तुलना जयचंद से करते हुए कहा कि जब तक कुश्ती में योगेश्वर जैसे जयचंद रहेंगे, यकीनन जालिमों के हौसले बुलंद रहेंगे। इतिहास में कन्नौज के राजा जयचंद को पृथ्वीराज चौहान को हराने के लिए मोहम्मद गौरी के साथ साजिश रचने के लिए याद किया जाता है। विनेश ने इसके साथ ही योगेश्वर पर कई गंभीर आरोप लगाये। योगेश्वर डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने के लिए खेल मंत्रालय द्वारा नियुक्त छह सदस्यीय समिति का हिस्सा थे।

Gorakhpur News : राह चलती लड़की का पकड़ा हाथ, बोला मेरे बारे में जानती नहीं हो, फिर हुआ ये…

Wrestlers Protest

महिला पहलवानों की आपबीती सुनकर हंस रहा था विनेश ने लिखा कि योगेश्वर दत्त का वीडियो सुना तो उसकी वह घटिया हंसी दिमाग में अटक गई। वह महिला पहलवानों के लिए बनी दोनों समितियों का हिस्सा था। जब समिति के सामने महिला पहलवान अपनी आपबीती बता रही थीं तो वह बहुत घटिया तरह से हंसने लगता। जब दो महिला पहलवान पानी पीने के लिए बाहर आयीं तो बाहर आकर उनको कहने लगा कि बृजभूषण का कुछ नहीं होगा, जाकर अभ्यास करो। समझौते करने और आरोप वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप विनेश ने यह भी आरोप लगाया कि योगेश्वर ने महिला पहलवानों से समझौता करने और बृजभूषण के खिलाफ आरोप वापस लेने के लिए कहा। उन्होंने दावा किया कि एक दूसरी महिला पहलवान को बड़े भद्दे तरीके से बोला कि ये सब तो चलता रहता है। इसको इतना बड़ा मुद्दा मत बनाओ। कुछ चाहिए हो तो मुझे बताओ। विनेश ने कहा कि समिति की बैठक के बाद योगेश्वर ने महिला पहलवानों के नाम बृजभूषण और मीडिया में बता दिये। उसने कई महिला पहलवानों के घर फोन करके यह भी कहा कि अपनी लड़की को समझा लो। वह पहले ही सरेआम महिला पहलवानों के खिलाफ बयान दे रहा था, उसके बावजूद उसे दोनों समितियों में रखा गया।

National News : सामाजिक-आर्थिक विषमताएं खत्म किए बिना आत्मनिर्भर भारत संभव नहीं : गडकरी

गद्दार और जहरीला नाग है योगेश्वर विनेश ने कहा कि वह पहलवानों और कोचों को महिला पहलवानों के आंदोलन में शामिल होने से लगातार रोकता रहा। सारा कुश्ती जगत समझ गया था कि योगेश्वर बृजभूषण की थाली का झूठा खा रहा है। उन्होंने योगेश्वर पर भारतीय सेना के जवानों, छात्रों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया। विनेश ने कहा कि योगेश्वर कोई चुनाव नहीं जीत पाए, क्योंकि वह गद्दार और ‘जहरीला नाग’ है। उन्होंने कहा कि तुम समाज से गद्दारी के कारण ही दो बार चुनाव में औंधे मुंह गिरे हो। मैं दावा करती हूं कि कभी जिंदगी में चुनाव नहीं जीतोगे, क्योंकि समाज जहरीले नाग से हमेशा सावधान रहता है और उसे कभी पैर नहीं लगने देता। विनेश ने योगेश्वर को चेतावनी दी कि बेहतर होगा कि वह महिला पहलवानों की मानसिक दृढ़ता को तोड़ने की कोशिश न करें, क्योंकि उन्हें उनके जैसे असंवेदनशील व्यक्ति नहीं हरा सकता है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Cricket News : अगर सारी पिचें एजबेस्टन की तरह खराब होंगी तो मै अच्छा नहीं कर पाऊंगा : एंडरसन

30 9
If all the pitches are as bad as Edgbaston, I will not be able to do well: Anderson
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:35 AM
bookmark
लंदन। एशेज श्रृंखला के शुरुआती मैच सपाट पिच पर नाराजगी जताते हुए इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि अगर बची हुए सीरीज में इसी तरह की पिचों का इस्तेमाल किया जायेगा तो वह अपनी टीम के लिए कारगर नहीं हो पायेंगे।

Cricket News

Bulandshahr News : पहले दुष्कर्म फिर गर्भपात और अब शादी का दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी

पहले टेस्ट की पिच क्रिप्टोनाइट की तरह थी श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था कि इंग्लैंड चाहता है कि उन्हें तेज गेंदबाजों के मुफीद सपाट पिच मिले, ताकि उनकी आक्रामक खेल शैली में मदद मिल सके। लेकिन एंडरसन ने कहा कि पहले टेस्ट की पिच उनके लिये ‘क्रिप्टोनाइट’ (खराब पिच) की तरह थी। उन्होंने कहा कि अगर सारी पिचें इसी तरह की होंगी तो मैं एशेज श्रृंखला में ज्यादा कुछ नहीं कर पाऊंगा। पिच मेरे लिये ‘क्रिप्टोनाइट’ की तरह थी, जिस पर कोई स्विंग नहीं थी, रिवर्स स्विंग नहीं थी, कोई सीम मूवमेंट नहीं था, कोई उछाल नहीं था और कोई तेजी नहीं थी।

Cricket News

National News : सामाजिक-आर्थिक विषमताएं खत्म किए बिना आत्मनिर्भर भारत संभव नहीं : गडकरी

मैंने सब कुछ आजमाया, लेकिन कोई अंतर नहीं पड़ा एंडरसन ने ‘द टेलीग्राफ’ कहा कि मैंने इतने वर्षों तक अपने कौशल को निखारने की कोशिश की है, ताकि मैं किसी भी तरह की परिस्थितियों में गेंदबाजी कर सकूं। मैंने सब कुछ आजमाया, लेकिन कोई अंतर नहीं पड़ा। मुझे लगता जैसे मैं बहुत मुश्किल जंग लड़ रहा हूं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Cricket News : भारत की बेटियों ने फिर गाड़े झंडे, जीता क्रिकेट का महिला एमर्जिंग एशिया कम

19 21
India's daughters again raised the flag, won the Women's Emerging Asia Cup of Cricket
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:21 PM
bookmark
मांगकॉक (हांगकांग)। भारत की बेटियों ने एक बार कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं। अपने खेल शौर्य से बेटियों ने देश का मस्तक ऊंचा कर दिया है। बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रेयंका पाटिल और मन्नत कश्यप की फिरकी में फंसकर बांग्लादेश की टीम नाच गई। भारत ने बांग्लादेश को फाइनल मुकाबले में 31 रन से हराकर महिला एमर्जिंग एशिया कप टी20 खिताब जीत लिया।

Cricket News

भारत की फिरकी में नाच गई बांग्लादेशी टीम भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 127 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। श्रेयंका (13 रन पर चार विकेट) और मन्नत (20 रन पर तीन विकेट) की फिरकी की बदौलत बांग्लादेश को 19.2 ओवर में 96 रन पर ढेर कर दिया। ऑफ स्पिनर कनिका आहुजा ने भी 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। श्रेयंका, मन्नत और कनिका की स्पिन तिकड़ी ने मिशन रोड ग्राउंड की धीमी पिच पर बांग्लादेश की बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। नाहिदा अख्तर ने बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक नाबाद 17 रन बनाए, जबकि शोभना मोस्तरी ने 16 रन की पारी खेली।

Greater Noida News : वारदात के इरादे से घूम रहे थे बदमाश, पुलिस ने किया ऐसा हाल

पूरे मैच में रहा भारत का दबदबा इससे पहले दिनेश वृंदा 29 गेंद में 36 रन बनाकर भारत की ओर से शीर्ष स्कोरर रहीं, जबकि कनिका ने 23 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए। बांग्लादेश की गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। वृंदा और कनिका के अलावा भारत की ओर से विकेट किपर यू छेत्री (22) और कप्तान श्वेता सहरावत (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाईं। बांग्लादेश की तरफ से बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा ने 13 रन देकर दो, जबकि ऑफ स्पिनर सुल्ताना खातून ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए।

Cricket News

खास खबर : रिश्वत के बिना कोई भी काम नहीं होता है सीजीएसटी के ग्रेटर नोएडा वाले दफ्तर में

बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारत ने फाइनल में जगह बनाई भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबला एक भी गेंद फेंके बिना बारिश की भेंट चढ़ने के बाद फाइनल में जगह बनाई थी। भारत ने फाइनल से पहले सिर्फ एक मैच मेजबान हांगकांग के खिलाफ खेला। टीम का यह टूर्नामेंट में पहला मैच था, जो उसने नौ विकेट से जीता। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल सहित भारत के तीन मैच एक भी गेंद फेंके बिना बारिश की भेंट चढ़ गए। बारिश के करण टूर्नामेंट में आठ मैच नहीं खेले जा सके। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।