केन विलियमसन बने LSG के स्ट्रैटेजिक गुरु, पंत के साथ बनाएंगे जीत का प्लान

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज केन विल्लियम्सन से जुडी एक बड़ी खबर आ रही है। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने IPL 2026 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का दामन थाम लिया है। उनके जुड़ने से टीम कप्तान ऋषभ पंत के लिए रणनीति तैयार करना अगले सीजन में काफी आसान होगा। मिनी ऑक्शन से पहले ही केन विलियमसन को LSG के साथ जोड़ना टीम के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है। हालांकि, विलियमसन इस बार केवल खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि टीम के रणनीतिक सलाहकार के रूप में शामिल हुए हैं। उनका रोल मैच के हर पहलू में रणनीतिक दिशा देने का होगा। Kane Williamson
IPL 2025 में अनसोल्ड रहे थे विलियमसन
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में केन विलियमसन को कोई टीम नहीं खरीद सकी थी। पिछली बार खेल नहीं पाने के कारण उन्हें कमेंट्री करते देखा गया था। लेकिन IPL 2026 में वे खेलते न होते हुए भी LSG के हर मैच में रणनीतिक निर्णयों में सक्रिय रहेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजय गोयनका की विशेष अपील पर केन ने फ्रेंचाइजी के सलाहकार बनने का प्रस्ताव स्वीकार किया।
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा पर्थ वनडे में करेंगे धमाका, 5वें भारतीय के तौर पर रचेंगे इतिहास
केन विलियमसन का IPL करियर
केन विलियमसन ने IPL में खिलाड़ी और कप्तान दोनों के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक उन्होंने 79 मैच खेलते हुए 18 अर्धशतक और कुल 2128 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 125.62 का रहा। कप्तानी में उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL 2016 का खिताब जीतना रही। LSG ने IPL 2022 में अपना पहला सीजन खेला था। तब से टीम ने ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है।
LSG के ‘पांडव’ से मिलिए
केन विलियमसन के जुड़ने के बाद LSG की कमान अब पाँच मुख्य व्यक्तियों के हाथ में होगी।
-
जस्टिन लैंगर – हेड कोच
-
कार्ल क्रो – स्पिन बॉलिंग कोच
-
भरत अरुण – बॉलिंग कोच
-
लांस क्लूजनर – असिस्टेंट कोच
-
केन विलियमसन – स्ट्रैटेजिक सलाहकार Kane Williamson
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज केन विल्लियम्सन से जुडी एक बड़ी खबर आ रही है। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने IPL 2026 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का दामन थाम लिया है। उनके जुड़ने से टीम कप्तान ऋषभ पंत के लिए रणनीति तैयार करना अगले सीजन में काफी आसान होगा। मिनी ऑक्शन से पहले ही केन विलियमसन को LSG के साथ जोड़ना टीम के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है। हालांकि, विलियमसन इस बार केवल खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि टीम के रणनीतिक सलाहकार के रूप में शामिल हुए हैं। उनका रोल मैच के हर पहलू में रणनीतिक दिशा देने का होगा। Kane Williamson
IPL 2025 में अनसोल्ड रहे थे विलियमसन
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में केन विलियमसन को कोई टीम नहीं खरीद सकी थी। पिछली बार खेल नहीं पाने के कारण उन्हें कमेंट्री करते देखा गया था। लेकिन IPL 2026 में वे खेलते न होते हुए भी LSG के हर मैच में रणनीतिक निर्णयों में सक्रिय रहेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजय गोयनका की विशेष अपील पर केन ने फ्रेंचाइजी के सलाहकार बनने का प्रस्ताव स्वीकार किया।
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा पर्थ वनडे में करेंगे धमाका, 5वें भारतीय के तौर पर रचेंगे इतिहास
केन विलियमसन का IPL करियर
केन विलियमसन ने IPL में खिलाड़ी और कप्तान दोनों के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक उन्होंने 79 मैच खेलते हुए 18 अर्धशतक और कुल 2128 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 125.62 का रहा। कप्तानी में उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL 2016 का खिताब जीतना रही। LSG ने IPL 2022 में अपना पहला सीजन खेला था। तब से टीम ने ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है।
LSG के ‘पांडव’ से मिलिए
केन विलियमसन के जुड़ने के बाद LSG की कमान अब पाँच मुख्य व्यक्तियों के हाथ में होगी।
-
जस्टिन लैंगर – हेड कोच
-
कार्ल क्रो – स्पिन बॉलिंग कोच
-
भरत अरुण – बॉलिंग कोच
-
लांस क्लूजनर – असिस्टेंट कोच
-
केन विलियमसन – स्ट्रैटेजिक सलाहकार Kane Williamson







