उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को दिया बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को दिया बड़ा तोहफा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:20 AM
bookmark
उत्तर प्रदेश में आलू किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के आलू किसानों को बेहतर कृषि सुविधा देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को लखनऊ में उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद यह घोषणा की कि वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आलू बीज की दरों में 800 रुपये प्रति कुंतल की छूट दी जाएगी। UP News 

किसानों के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश, जो देश का प्रमुख आलू उत्पादक राज्य है, में यह निर्णय किसानों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश के किसानों की आमदनी बढ़ाने और कृषि को मजबूत करने के लिए लगातार कदम उठाए हैं और यह छूट भी उसी दिशा में एक अहम प्रयास है। दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि पहले विभागीय आलू बीज की कीमतें 2760 रुपये से 3715 रुपये प्रति कुंतल के बीच थीं जबकि निजी बीज कंपनियों की कीमतें 2500 से 3500 रुपये के बीच चलती थीं। अब योगी सरकार के निर्देश पर किसानों को गुणवत्तायुक्त आलू बीज पर 800 रुपये प्रति कुंतल की छूट मिलेगी जिससे विभागीय आलू बीज की कीमत 1960 रुपये से 2915 रुपये प्रति कुंतल के बीच रहेगी।

किसानों को जल्द मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार का यह कदम प्रदेश के आलू किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने और आलू उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह छूट सिर्फ किसानों के लिए है जबकि सरकारी व शोध संस्थानों को यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश के सभी जनपदों में यह छूट जल्द ही किसानों तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बीज वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध हो ताकि किसानों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।

उत्तर प्रदेश में 6.96 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में होती है आलू की खेती

योगी सरकार ने प्रदेश के उद्यान विभाग में इस वर्ष 41,876 क्विंटल आलू बीज भंडारित किया है जो नकद मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे आगामी वर्षों के लिए बीज उत्पादन कर सकें। उत्तर प्रदेश में लगभग 6.96 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में आलू की खेती होती है जिससे लगभग 26 लाख मीट्रिक टन आलू बीज की आवश्यकता होती है। प्रदेश का कुल आलू उत्पादन देश के कुल उत्पादन का लगभग 30 से 35 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें: सॉफ्टवेयर निर्यात में उत्तर प्रदेश की बड़ी छलांग, 75 हजार करोड़ तक पहुँचा

प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था बनेगी और भी मजबूत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश के हर किसान को गुणवत्तायुक्त बीज सुलभ दरों पर मिले जिससे किसानों की आय बढ़े और प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था और मजबूत बने। आलू किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने संबंधित जनपदीय उद्यान अधिकारियों से संपर्क कर विभागीय बीज नकद मूल्य पर प्राप्त करें और आगामी वर्षों के लिए बीज उत्पादन को बढ़ावा दें। UP News 
अगली खबर पढ़ें

चंद्रशेखर आजाद ने मायावती पर दिया बड़ा बयान

चंद्रशेखर आजाद ने मायावती पर दिया बड़ा बयान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Oct 2025 06:09 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया गया है। उत्तर प्रदेश में दलित नेता के रूप में स्थापित हो रहे चंद्रशेखर आजाद ने मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। चंद्रशेखर आजाद ने अपना उप नाम रावण से बदलकर आजाद कर लिया है। चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद भी हैं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती तथा चंद्रशेखर आजाद के बीच 36 का आंकड़ा है।   UP News

चंद्रशेखर आजाद का बड़ा आरोप बोले भाजपा से डर गई है मायावती

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंचे चंद्रशेखर रावण ने मायावती को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि मायावती का कोई बड़ा राज भाजपा के पास मौजूद है। उसी राज के खुलासे के डर से मायावती भाजपा से डर गई है। उन्होंने कहा कि जब पूरे उत्तर प्रदेश में दलित समाज का उत्पीडऩ हो रहा है तब मायावती भाजपा की तारीफ कर रही है। भाजपा की तारीफ करने का एक ही मतलब हो सकता है कि मायावती भाजपा से डरी हुई है। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि भाजपा तो सभी को डराती है, किन्तु ना जाने ऐसा कौन सा राज छिपा हुआ जिसके कारण मायावती भाजपा से डर गई है।

यह भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रंप को मिल गया नोबेल जैसा बड़ा अवार्ड

देश में जाति पूछकर मारा जा रहा है दलितों को

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे चन्द्रशेखर आजाद ने एक के बाद एक बड़े आरोप लगाए। प्रयागराज एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उत्तर प्रदेश के सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि देश का माहौल आज किसी से छिपा नहीं है। देश में जाति पूछकर दलितों को मारा जा रहा है। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सीजेआई..... पर जूता फेंका गया। यह जूता पूरे दलित और पिछड़े समाज पर पड़ा है। रायबरेली की घटना का जिक्र करते हए कहा कि वाल्मीकि समाज के लोगों को मारने वाले हंसकर कह रहे थे कि वे किनके लोग हैं। इससे साबित होता है कि उत्तर प्रदेश में दलितों की हैसियत क्या है। यहां दलित सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन इससे समाज डरने तथा बंटने वाला नहीं है।    UP News
अगली खबर पढ़ें

सिर्फ 70 रुपये के कारण अटकी न्यू कानपुर सिटी परियोजना, दीपावली पर लॉन्च टल गया

सिर्फ 70 रुपये के कारण अटकी न्यू कानपुर सिटी परियोजना, दीपावली पर लॉन्च टल गया
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:56 AM
bookmark
उत्तर प्रदेश के कानपुर के न्यू कानपुर सिटी प्रोजेक्ट का लंबे समय से इंतजार कर रही जनता को अब एक और झटका लगा है। यह परियोजना दीपावली के खास मौके पर लॉन्च होने वाली थी, लेकिन सिर्फ 70 रुपये के बजट अंतर के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। इसके कारण उत्तर प्रदेश के कानपुर के न्यू कानपुर सिटी प्रोजेक्ट जिसका कि वहां की जनता पिछले काफी समय से इंतजार कर रही थी, अब ठंडे बस्ते में चला गया है। अब दीपावली पर होने वाली लॉन्च टाल दी गई है। UP News :

क्या है मामला

न्यू कानपुर सिटी का प्रोजेक्ट 70 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। इसके लिए किसानों से जमीनें खरीदी जा चुकी हैं और कई विकास कार्य धरातल पर शुरू भी हो चुके हैं। लेकिन ड्रेनेज लाइन की टेंडर फाइल में अभियंत्रण विभाग की एक छोटी गड़बड़ी के कारण 70 रुपये का अंतर पाया गया। इस मामूली अंतर की वजह से पूरी फाइल वित्त विभाग से वापस कर दी गई, और प्रोजेक्ट लॉन्च अटका हुआ है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव अभय कुमार ने अभियंत्रण विभाग को फाइल में हुई गलती सुधारकर जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए हैं। पहले न्यू कानपुर सिटी योजना की 15 अगस्त की डेडलाइन थी, लेकिन देरी होने की वजह से इसे अब दीपावली के मौके पर जनता के सामने पेश करने की योजना थी।

लापरवाही से अटका प्रोजेक्ट

एनसीए के जून के अधिशासी अभियंता अमनदीप ने फाइल बनाकर वित्त विभाग को भेजी थी। अनुमानित लागत 70 करोड़ रुपये थी, लेकिन फाइल में जोड़-घटाव के बाद केवल 70 रुपये का अंतर दिखा। इस छोटे से अंतर ने परियोजना को फिर से अधर में लटका दिया। 29 साल से न्यू कानपुर सिटी डेवलपमेंट का सपना धरातल पर उतारने की कोशिश कर रहा है। लेकिन अधिकारियों की इस लापरवाही के कारण अब लॉन्च में और देरी हो गई है। सचिव अभय कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि फाइल जल्द दुरुस्त कर वित्त विभाग को भेजी जाएगी, ताकि प्रोजेक्ट को समय पर लॉन्च किया जा सके। UP News