गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण का काम लगभग हो चुका पूरा

गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण का काम लगभग हो चुका पूरा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:23 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश में चल रही 594 किलोमीटर लंबी गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना का निर्माण तेजी से प्रगति पर है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने हाल ही में इसका ताजा काम पूरा होने का ब्योरा जारी किया है। अगर कुल काम के बारे में बात करें तो अभी 88% काम हुआ है। अर्थ वर्क 99% हो चुका है। Uttar Pradesh Samachar :

निर्माण प्रगति :

* कुल काम का 88% पूरा हो चुका है। * अर्थ वर्क (मिट्टी का काम) मुख्य कैरिजवे में लगभग 99% हो चुका है। * कर्ब और गटर का काम 100% पूरा हो चुका है। * ग्रेन्युलर सब-बेस का 96% काम पूरा हो चुका है। * वेट मिक्स मैकडम का 96% काम पूरा हो चुका है। * डेंस बिटुमिनस मैकडम का काम 95% पूरा हो चुका है। * कुल 1500 में से 1487 स्ट्रक्चर का निर्माण भी पूरा हो चुका है।

एक्सप्रेसवे का रूट और तकनीकी जानकारी

एक्सप्रेसवे मेरठ के एनएच-334 से शुरू होकर प्रयागराज के एनएच-2 बाइपास तक जाएगा। कुल 594 किलोमीटर लंबाई है। यह 6 लेन का होगा, जिसे भविष्य में 8 लेन तक विस्तारित किया जा सकेगा। साथ ही, दोनों ओर 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस रोड भी बनाई जाएगी, ताकि स्थानीय आवागमन आसान हो सके।

किन जिलों को होगा फायदा :

* मेरठ * हापुड़ * बुलंदशहर * अमरोहा * संभल * बदायूं * शाहजहांपुर * हरदोई * उन्नाव * रायबरेली * प्रतापगढ़ * प्रयागराज कुल 12 जिले इस एक्सप्रेसवे से लाभान्वित होंगे।

कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना ही मकसद

इस परियोजना की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 दिसंबर 2021 को शाहजहांपुर में रखी थी। इसका उद्देश्य पूर्वी और पश्चिमी यूपी के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है। गंगा एक्सप्रेसवे लगभग पूरा होने के कगार पर है, जहां ज्यादातर निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं। जल्द ही यह प्रदेश में यात्रा को आसान, तेज और सुरक्षित बनाएगा, साथ ही क्षेत्रीय विकास को भी बल देगा। Uttar Pradesh Samachar :
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी जेल, जानें किस शहर में है

उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी जेल, जानें किस शहर में है
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Aug 2025 06:45 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी जेल प्रयागराज में स्थित नैनी सेंट्रल जेल है। यह जेल देश की तीसरी सबसे बड़ी जेल भी है। इसकी स्थापना अंग्रेजों ने 1889 में की थी। शुरुआत में इसका उपयोग स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को बंद रखने के लिए किया जाता था। इस जेल में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को भी 1930 में कैद किया गया था। नेहरू को इस जेल में 5 बार रखा गया और कुल 181 दिन की कैद में रहे। नैनी जेल लगभग 237 एकड़ में फैली है और इसमें 3,000 से अधिक कैदियों को रखने की सुविधा है। Uttar Pradesh Samachar :

सुरक्षा और सुविधाएं :

* आटोमेशन गेट और बैग स्कैनर जैसी आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था है। * वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कैदियों की पेशी की व्यवस्था उपलब्ध है। * रेन वॉटर हार्वेस्टिंग और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसी पर्यावरण हितैषी सुविधाएं मौजूद हैं। * महिला कैदियों के बच्चों के लिए क्रेच की सुविधा भी दी गई है।

यूपी के बड़े माफिया इस जेल में रहे कैदी

यूपी के बड़े माफिया अतीक अहमद को इस जेल में रखा गया था, हालांकि बाद में उन्हें गुजरात के साबरमती जेल में ट्रांसफर कर दिया गया। पूर्वांचल के शार्प शूटर जैसे सुजीत बेलवा और राजेश यादव भी इस जेल में बंद रह चुके हैं। जेल के अंदर इनके बीच गैंगवार की खबरें भी आई थीं। अंग्रेजों के बाद इस जेल के निर्माण और सुधार कार्य उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा किया गया। इसका निर्माण खर्च लगभग 173.33 करोड़ रुपये रहा। नैनी सेंट्रल जेल अपनी सख्त सुरक्षा, आधुनिक व्यवस्थाओं और ऐतिहासिक महत्व की वजह से उत्तर प्रदेश की जेल व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। Uttar Pradesh Samachar
अगली खबर पढ़ें

यूपी में मौसम ने ली फिर करवट, 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

यूपी में मौसम ने ली फिर करवट, 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:28 PM
bookmark
यूपी में मौसम ने फिर करवट ली है और 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। यूपी के राजधानी लखनऊ में रविवार दोपहर तेज बारिश हुई, जबकि गोमतीनगर, इंदिरानगर और मोहनलालगंज जैसे इलाकों में हल्की बौछारें पड़ीं। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 13 अगस्त तक लखनऊ सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। 1 जून से अब तक लखनऊ में 392.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से करीब 5 मिलीमीटर अधिक है। भारतीय मौसम विभाग ने 12 और 13 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। Uttar Pradesh samachar :

कौन-कौन से जिले प्रभावित होंगे?

कुल 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, जिनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, बरेली, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, मुरादाबाद, कानपुर, झांसी समेत कई अन्य जिले शामिल हैं। इसके अलावा 50 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात का भी खतरा बताया गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी

निचले इलाकों में जलभराव से सावधान रहने के निर्देश। बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह। भारी बारिश के कारण आस-पास के क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में इस समय मानसून की सक्रियता बनी हुई है, जिससे भारी बारिश और वज्रपात का खतरा है। आम जनता से अपील की गई है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें और अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें। Uttar Pradesh samachar