Diamond Auction:जमीन से निकला रत्न है बहुत खास, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
(Diamond Auction) Source: India Today
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 04:02 AM
नई दिल्ली: एक नीले हीरे (Blue Diamond) की नीलामी की बात करें तो 359 करोड़ रुपये में होने का अनुमान लगाया गया है। ये ब्लू डायमंड (Diamond Auction) की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी मानी जा रही है। ये ब्लू डायमंड जिसे डी बीयर्स कलिनन ब्लू (De Beers Cullinan Blue) के नाम से मशहूर है इसका वज़न लगभग15.10 Carat है।
जानकारी के मुताबिक अत्यंत दुर्लभ ब्लू डायमंड (Diamond Auction) को अप्रैल में Hong Kong Luxury Week Sales में फाइन आर्ट्स कंपनी Sotheby's द्वारा नीलामी के लिए पेश हुआ है। इसकी कीमत 48 मिलियन डॉलर (359 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है।
Sotheby's के एशिया हेड ने जानकारी दिया है कि 'बाजार में हर तरह के नीले हीरे दुर्लभ मौजूद रहते हैं, लेकिन यह हीरा (De Beers Cullinan Blue) दुर्लभ से दुर्लभतम माना जा रहा है'।
यह डायमंड की बात करें तो पहली बार अप्रैल 2021 में दक्षिण अफ्रीका के Cullinan खदान में ढूंढ लिया गया था। जो दुर्लभ नीले रत्नों की खोज के लिए दुनिया के सबसे दुर्लभ स्थानों में से एक है। अभी की बात करें तो Sotheby's अप्रैल में अपनी हांगकांग लग्जरी वीक सेल के समय भी डी बीयर्स कलिनन ब्लू डायमंड की नीलामी करने के लिए तैयार हो चुका है।
15.10 कैरेट का स्टेप-कट ये हीरा नीलामी में प्रदर्शित करने वाला अब तक का सबसे बड़ा और चमकीला नीला हीरा माना गया है। जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका ने इसे अब तक का सबसे बड़ा आंतरिक रूप से दोषरहित स्टेप-कट ज्वलंत नीला हीरा बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक नीलामी में अभी तक 10 कैरेट से अधिक के केवल पांच हीरे ही मिल चुके हैं जिनमें से कोई भी 15 कैरेट से अधिक नहीं होता है। लेकिन De Beers Cullinan Blue डायमंड अपने आप में बेहद खास माना जा रहा है। ये 15.10 Carat डायमंड का हो चुका है। इसको खरीदने के लिए काफी अधिक रकम चुकानी पड़ेगी।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 04:02 AM
नई दिल्ली: एक नीले हीरे (Blue Diamond) की नीलामी की बात करें तो 359 करोड़ रुपये में होने का अनुमान लगाया गया है। ये ब्लू डायमंड (Diamond Auction) की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी मानी जा रही है। ये ब्लू डायमंड जिसे डी बीयर्स कलिनन ब्लू (De Beers Cullinan Blue) के नाम से मशहूर है इसका वज़न लगभग15.10 Carat है।
जानकारी के मुताबिक अत्यंत दुर्लभ ब्लू डायमंड (Diamond Auction) को अप्रैल में Hong Kong Luxury Week Sales में फाइन आर्ट्स कंपनी Sotheby's द्वारा नीलामी के लिए पेश हुआ है। इसकी कीमत 48 मिलियन डॉलर (359 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है।
Sotheby's के एशिया हेड ने जानकारी दिया है कि 'बाजार में हर तरह के नीले हीरे दुर्लभ मौजूद रहते हैं, लेकिन यह हीरा (De Beers Cullinan Blue) दुर्लभ से दुर्लभतम माना जा रहा है'।
यह डायमंड की बात करें तो पहली बार अप्रैल 2021 में दक्षिण अफ्रीका के Cullinan खदान में ढूंढ लिया गया था। जो दुर्लभ नीले रत्नों की खोज के लिए दुनिया के सबसे दुर्लभ स्थानों में से एक है। अभी की बात करें तो Sotheby's अप्रैल में अपनी हांगकांग लग्जरी वीक सेल के समय भी डी बीयर्स कलिनन ब्लू डायमंड की नीलामी करने के लिए तैयार हो चुका है।
15.10 कैरेट का स्टेप-कट ये हीरा नीलामी में प्रदर्शित करने वाला अब तक का सबसे बड़ा और चमकीला नीला हीरा माना गया है। जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका ने इसे अब तक का सबसे बड़ा आंतरिक रूप से दोषरहित स्टेप-कट ज्वलंत नीला हीरा बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक नीलामी में अभी तक 10 कैरेट से अधिक के केवल पांच हीरे ही मिल चुके हैं जिनमें से कोई भी 15 कैरेट से अधिक नहीं होता है। लेकिन De Beers Cullinan Blue डायमंड अपने आप में बेहद खास माना जा रहा है। ये 15.10 Carat डायमंड का हो चुका है। इसको खरीदने के लिए काफी अधिक रकम चुकानी पड़ेगी।
Stock Market:आज शेयर बाजार शुरूआत में हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 221 अंक हुआ नीचे
(Stock Market) Source:BusinessToday
भारत
चेतना मंच
17 Feb 2022 04:54 PM
मुंबई:शेयर बाजार (Stock Market) में आज हफ्ते के चौथे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 50 पॉइंट्स गिरने के बाद 57,901 पर कारोबार कर रहा है। टेक कंपनियों के शेयर्स आज बढ़त में पहुंच गए हैं।
सेंसेक्स (Sensex) 221 अंक ऊपर 58,217 पर खुला गया था। पहले घंटे में इसने 58,266 का ऊपरी और 58,163 का निचला स्तर बना लिया था। इसके 30 शेयर्स में से 5 गिरावट में और 25 बढ़त में पहुंच गए हैं। गिरने वालों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, सनफार्मा और ICICI बैंक शामिल
बढ़ने वाले स्टॉक (Stock Market) में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टाइटन, HDFC, NTPC, पावरग्रिड, एशियन पेंट, विप्रो, एयरटेल, नेस्ले, ITC और टेक महिंद्रा भी सूची में शामिल है। इनके साथ ही मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, SBI, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयर्स में 1-1% की बढ़त हो गई है।
कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक, TCS भी बढ़त में पहुंच गए हैं। सेंसेक्स के 178 शेयर अपर और 110 लोअर सर्किट में पहुंच गए हैं। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 263.83 लाख करोड़ रुपए है जो कल 262.02 लाख करोड़ रुपए हो गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 115 पॉइंट्स की तेजी करने के बाद 17,437 पर कारोबार जारी है। यह 17,396 पर खुला गया था और 17,375 इसका निचला तथा 17,442 ऊपरी स्तर बना लिया था। इसके 50 शेयर्स में से 47 बढ़त में और 3 गिरावट में पहुंच चुके है। निफ्टी के नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स तेजी में शामिल है। शेयर बाजार में गिरावट होने से निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
17 Feb 2022 04:54 PM
मुंबई:शेयर बाजार (Stock Market) में आज हफ्ते के चौथे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 50 पॉइंट्स गिरने के बाद 57,901 पर कारोबार कर रहा है। टेक कंपनियों के शेयर्स आज बढ़त में पहुंच गए हैं।
सेंसेक्स (Sensex) 221 अंक ऊपर 58,217 पर खुला गया था। पहले घंटे में इसने 58,266 का ऊपरी और 58,163 का निचला स्तर बना लिया था। इसके 30 शेयर्स में से 5 गिरावट में और 25 बढ़त में पहुंच गए हैं। गिरने वालों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, सनफार्मा और ICICI बैंक शामिल
बढ़ने वाले स्टॉक (Stock Market) में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टाइटन, HDFC, NTPC, पावरग्रिड, एशियन पेंट, विप्रो, एयरटेल, नेस्ले, ITC और टेक महिंद्रा भी सूची में शामिल है। इनके साथ ही मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, SBI, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयर्स में 1-1% की बढ़त हो गई है।
कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक, TCS भी बढ़त में पहुंच गए हैं। सेंसेक्स के 178 शेयर अपर और 110 लोअर सर्किट में पहुंच गए हैं। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 263.83 लाख करोड़ रुपए है जो कल 262.02 लाख करोड़ रुपए हो गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 115 पॉइंट्स की तेजी करने के बाद 17,437 पर कारोबार जारी है। यह 17,396 पर खुला गया था और 17,375 इसका निचला तथा 17,442 ऊपरी स्तर बना लिया था। इसके 50 शेयर्स में से 47 बढ़त में और 3 गिरावट में पहुंच चुके है। निफ्टी के नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स तेजी में शामिल है। शेयर बाजार में गिरावट होने से निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है।
Stock Market: आज फिर धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में हुई बड़ी गिरावट
(Stock Market) Source: Zee Biz
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 02:37 AM
मुंबई: शेयर बाजार (Stock Market) में 200 अंक की गिरावट हो चुकी है और यह अब 50 अंक की गिरावट करने के बाद 58,058 पर कारोबार चल रहा है। वहीं वेदांत फैशन के शेयर्स की आज लिस्टिंग हो गई है। यह 936 रुपए पर लिस्ट हुआ, पर बाद में यह मामूली नीचे पहुंच गया है।
वेदांत फैशन का इश्यू में भाव 824 से 866 रुपए तय किया गया था। कंपनी फैशन और कपड़ों के कारोबार में है। इसने 954 का ऊपरी और 926 का निचला स्तर बनाया। इसका मार्केट कैप 22 हजार करोड़ रुपए से थोड़ा ज्यादा है।
आज सेंसेक्स (Sensex) 168 अंक उछाल के बाद 58,310 पर खुल गया था। पहले घंटे में इसने 58,467 का ऊपरी और 58,308 का निचला स्तर बना लिया था। इसके गिरने वाले प्रमुख स्टॉक (Stock Market) में अल्ट्राटेक डॉ रेड्डी, टाटा स्टील, विप्रो, सनफार्मा, SBI शामिल है। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, HDFC बैंक, नेस्ले, HDFC और बजाज फाइनेंस सूची में मौजूद है।
मारुति और एयरटेल में हुई बढ़त
इसके साथ HCL टेक, मारुति, एयरटेल, कोटक बैंक, ITC, NTPC, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और TCS में भी मामूली बढ़त के साथ कारोबार जारी है। एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयर्स भी तेजी में पहुंच चुके हैं।
निफ्टी (Nifty) के 50 शेयर्स में से 32 बढ़त करने के बाद और 18 गिरावट में पहुंच गए हैं। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में विप्रो, डॉ. रेड्डी, इंफोसिस और लार्सन एंड टुब्रो शामिल है। बढ़ने वालों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, HDFC लाइफ और कोल इंडिया पहुंच गया है। इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,736 अंक (3.08%) बढ़ने के बाद 58,142 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 509 पॉइंट्स (3.08%) बढ़त करने के साथ 17,352 पर बंद हो गया था।
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 02:37 AM
मुंबई: शेयर बाजार (Stock Market) में 200 अंक की गिरावट हो चुकी है और यह अब 50 अंक की गिरावट करने के बाद 58,058 पर कारोबार चल रहा है। वहीं वेदांत फैशन के शेयर्स की आज लिस्टिंग हो गई है। यह 936 रुपए पर लिस्ट हुआ, पर बाद में यह मामूली नीचे पहुंच गया है।
वेदांत फैशन का इश्यू में भाव 824 से 866 रुपए तय किया गया था। कंपनी फैशन और कपड़ों के कारोबार में है। इसने 954 का ऊपरी और 926 का निचला स्तर बनाया। इसका मार्केट कैप 22 हजार करोड़ रुपए से थोड़ा ज्यादा है।
आज सेंसेक्स (Sensex) 168 अंक उछाल के बाद 58,310 पर खुल गया था। पहले घंटे में इसने 58,467 का ऊपरी और 58,308 का निचला स्तर बना लिया था। इसके गिरने वाले प्रमुख स्टॉक (Stock Market) में अल्ट्राटेक डॉ रेड्डी, टाटा स्टील, विप्रो, सनफार्मा, SBI शामिल है। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, HDFC बैंक, नेस्ले, HDFC और बजाज फाइनेंस सूची में मौजूद है।
मारुति और एयरटेल में हुई बढ़त
इसके साथ HCL टेक, मारुति, एयरटेल, कोटक बैंक, ITC, NTPC, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और TCS में भी मामूली बढ़त के साथ कारोबार जारी है। एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयर्स भी तेजी में पहुंच चुके हैं।
निफ्टी (Nifty) के 50 शेयर्स में से 32 बढ़त करने के बाद और 18 गिरावट में पहुंच गए हैं। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में विप्रो, डॉ. रेड्डी, इंफोसिस और लार्सन एंड टुब्रो शामिल है। बढ़ने वालों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, HDFC लाइफ और कोल इंडिया पहुंच गया है। इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,736 अंक (3.08%) बढ़ने के बाद 58,142 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 509 पॉइंट्स (3.08%) बढ़त करने के साथ 17,352 पर बंद हो गया था।