एलन मस्क को हुआ 22 अरब डॉलर का नुकसान, अडानी और अंबानी का नाम भी लिस्ट में शामिल

Picsart 23 10 21 13 06 19 011
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Oct 2023 07:01 PM
bookmark
शेयर मार्केट : ग्लोबल शेयर मार्केट में कारोबार का आखिरी दिन यानी शुक्रवार गिरावट के साथ बंद हुआ। शेयर मार्केट में आई गिरावट की मार दुनिया के टॉप 50 में से 47 कारोबारियों की नेटवर्थ पर भी देखने को मिली। दुनिया के सबसे रईस कारोबारी एलन मस्क के नेटवर्थ में भी लगातार गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को बाजार बंद होने के साथ एलन मस्क को 5.81 अरब डॉलर के नुकसान का सामना करना पड़ा। जबकि गुरुवार को उनकी नेटवर्थ में से 16.1 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली। मात्र 2 दिन में एलन मस्क को 22 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार 22 अरब डॉलर के नुकसान के बाद एलन मस्क की नेटवर्क 204 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।

टेस्ला के शेयर से हुआ भारी नुकसान :

एलन मस्क की नेटवर्थ, टेस्ला के शेयर में आई गिरावट की वजह से कम हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दो दिन में टेस्ला कंपनी के शेयर 13% नीचे गिरे हैं। जबकि फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही में इसके शेयर में 44% की गिरावट देखने को मिली है।

दुनिया के टॉप 10 अमीरों की नेटवर्थ हुई कम:

शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के साथ दुनिया के टॉप 10 अमीरों की नेटवर्थ कम हुई है।
  • एलन मस्क - 22 अरब डॉलर की गिरावट (204 अरब डॉलर)
  • बर्नार्ड आरनॉल्ट - 2.07 अरब डॉलर की गिरावट (153 अरब डॉलर)
  • जेफ बेजोस - 3.30 अरब डॉलर की गिरावट (149 डॉलर)
इसके अलावा टॉप 10 के लिस्ट में शामिल बिल गेट्स, लैरी पेज, लैरी एलिसन, सर्गेई ब्रिन, स्टीव वाल्मर, वारेन बफे, मार्क जुकरबर्ग के भी नेटवर्थ में गिरावट दिखी।

अंबानी और अडानी की नेटवर्थ भी हुई कम:

एशिया के सबसे बड़े और पूरी दुनिया में 11वें नंबर के रईस भारत के जानें माने व्यवसाई मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 11.9 करोड डॉलर की गिरावट देखने को मिली। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार अब मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 85.8 अरब डालर रह गई है। वहीं भारत के बिलेनियर और दुनिया के 20वें सबसे अमीर व्यक्ति, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नेटवर्थ भी कम हुआ है। 21.1 करोड़ों डॉलर की गिरावट के साथ अब इनका नेटवर्थ 59.5 अरब डॉलर रह गया है।

Stock Market: खुलते ही शेयर मार्केट में हुई गिरावट, सेंसेक्स 299 अंक लुढ़का

अगली खबर पढ़ें

बीना टेंशन शुरू करें बिजनेस, सरकार दे रही 10 लाख रुपये, आज ही करें आवेदन

फोटो १९ 1
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:00 AM
bookmark
नोएडा: सरकार की ओर से देश की गरीब जनता और सभी वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। मोदी सरकार बंद हुए धंधे या कारोबार को फिर से खड़ा करने का मौका दे रही है। आइए आपको बताते हैं आप कैसे 10 लाख रुपये का फायदा ले सकते हैं। छोटा कारोबार शुरू करने या फिर अपने पुराने काम को बढ़ाने के लिए सरकार ने 10 लाख रुपए तक के लोन की कई योजनाएं शुरू की हुई हैं। बता दें आपको ये 10 लाख रुपये लोन के रुप में मिलेंगे। सरकार की इस योजना का नाम पीएम मुद्रा लोन योजना (PMMY Scheme) है।

पीएम मुद्रा लोन योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की सुविधा दी जाती है। अगर आप बैंकों को नियमों को सही से नहीं समझ पा रहे हैं या फिर आपको अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत है तो आप मुद्रा लोन योजना का फायदा ले सकते हैं।

क्या है मुद्रा लोन पर ब्याज दरें

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कोई निश्चित ब्याज दर नहीं हैं। बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं। आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12 फीसदी है।

तीन चरणों में ले सकते हैं लोन का फायदा

आपको बता दें पीएम मुद्रा लोन का फायदा आपको 3 चरणों में मिल सकता है। इसमें पहला चरण शिशु लोन है। इसके अलावा दूसरा चरण किशोर लोन और तीसरा चरण तरुण लोन है। शिशु लोन योजना- इस योजना के तहत आपको 50,000 रुपये तक का लोन मिल जाएगा। किशोर लोन योजना- इस योजना में लोन की राशि 50,000 रुपए से 5 लाख रुपये तय की गई है।

कैसे ले सकते हैं आप ये लोन 

– आपको ऑफिशियिल वेबसाइट ( http://www.mudra.org.in/) पर जाना है। – यहां से आपको लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है। – बता दें शिशु लोन के लिए फॉर्म अलग है। वहीं, किशोर और तरुण के लिए एक ही फॉर्म है। – लोन एप्लीकेशन फॉर्म में मोबाइल नंबर, आधार नंबर, नाम, पता आदि की जानकारी दें। – 2 पासपोर्ट फोटो लगाएं। – फॉर्म भरने के बाद किसी भी सार्वजनिक या प्राइवेट बैंक में जाएं और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें। – बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है। उस आधार पर आपको PMMY लोन मंजूर करता है।

INDIA गठबंधन पर अखिलेश यादव ने कसा बड़ा तंज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

फेस्टिवल सीज़न में सोने के बढ़ गए भाव,खरीदने से पहले जान लें रेट

Gold Silver Rate Today
Gold Rate Today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:38 AM
bookmark
Gold Rate Today : फेस्टिवल सीज़न में अगर सोने के आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले सोने चांदी का ताजा भाव जान लें। सोने की कीमतों में एक बार फिर उछाल आ गया है, वही चांदी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। आज सोने में 250 रुपए प्रति दस ग्राम उछाल आया है, वही चांदी में 500 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है ।

सोने चाँदी के ताज़ा भाव 

19 अक्टूबर 2023 को सराफा बाजार में सोने चांदी की जारी नई कीमतों के मुताबिक, गुरूवार को 22 कैरेट सोने (Gold Rate Today) के दाम 55, 850 और 24 कैरेट के दाम 60, 910 पर ट्रेंड कर रहा है। वही 1 किलो चांदी (Silver price Today) का भाव 74100 रुपए चल रहा है । फिर भी राहत की बात ये है कि फेस्टिवल सीजन में सोना 56 हजार से नीचे तो चांदी 75 हजार से नीचे चल रही है। गुरूवार को 24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो  दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 60,910/- रुपये, हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 60,760/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 60,930/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।

चाँदी का भाव 

गुरूवार को जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में चांदी की कीमत की बात करें तो 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 74,100/- रुपये है, जबकि चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 77,500/- रुपये है। वही भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 74,100 रुपए चल रही है।

कैरेट का अंतर 

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। आमतौर पर सोना 20 और 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग गहनों के लिए 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्धता होती है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किए जाते हैं। 24 कैरेट में कोई मिलावट नहीं होती, इसके सिक्के मिलते है, लेकिन 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते, इसलिए ज्यादातर दुकानदार 18, 20 और 22 कैरेट सोना बेचते हैं।

Smartphones, electronics से लेकर मेकअप पर Amazon दे रहा है 75% तक की छूट!