Jaipur Crime News : अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल , नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया था रेप




Noida News : नोएडा। रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी से लाखों रूपये की ठगी करने वाले नाइजीरियन गिरोह को किराये पर बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले 7 आरोपियों को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नाइजीरियन ठग गिरोह को बैंक खाते उपलब्ध कराने वाला सरगना भोले भाले लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर नोएडा बुलाता था और उनके आधार कार्ड पर बैंक में खाता खुलवा कर ठगी की रकम इन खातों में ट्रांसफर करवाता था। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, दो लैपटॉप, 5 फिंगरप्रिंट मशीन, थंब इंप्रेशन मशीन, रेटीना स्कैनर मशीन, आधार कार्ड स्कैनर बरामद किए हैं।
सेक्टर 36 स्थित परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना नोएडा की प्रभारी रीता यादव ने बताया कि एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी ने गत 22 जून 2022 को अपने साथ ठगी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज मुकदमे में उन्होंने बताया कि उसकी फेसबुक के माध्यम से जीनथ नामक एक ब्रिटिश महिला से दोस्ती हुई। जीनथ ने डेढ़ करोड़ रूपये की करेंसी के साथ लखनऊ के एयरपोर्ट पर पकड़े जाने की बात कह कर उनसे कस्टम, आरबीआई एक्सचेंज व जीएसटी क्लीयरेंस के नाम पर 8 लाख 17 हजार रूपये ठग लिए।
[caption id="attachment_64880" align="alignnone" width="197"]
Noida News[/caption]
मामले की विवेचना के दौरान पता चला कि ठगी की इस घटना में नाइजीरियन गैंग का हाथ है। इस मामले में 27 अगस्त 2022 को एक नाइजीरियन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
विवेचना के दौरान पता चला कि इस गिरोह को ग्राम बिछुरिया थाना बिनावर जिला बदायूं निवासी जाबिर खान उर्फ जैकी पुत्र साबिर खान फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराए थे जिनमें ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर जाबिर खान उर्फ जैकी, राजू सिंह उर्फ मच्छु, देवव्रत, प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह, राहुल कुमार शर्मा, दीपक कुमार गुप्ता व सुमंत कुमार को गिरफ्तार किया गया।
जाबिर खान ने पूछताछ में बताया कि वह अपने गांव के भोले वाले लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर नोएडा बुलाता था। यहां आने पर उनके आधार कार्ड पर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र का फर्जी पता डलवाकर उससे बैंक में खाता खुलवा लेता था। इन बैंक खातों के नंबर को वह नाइजीरियन जैक उर्फ आकालेंडी, जान उर्फ उच्चे गेडियन व मेक उर्फ माइकल को उपलब्ध कराता था। इन खातों में ठगी की रकम आने पर उसे 8 प्रतिशत का कमीशन मिलता था। जाबिर ने बताया कि वह बैंक खाता खोलने पर खाताधारक को 20 हजार और प्रत्येक माह 5 हजार रूपए देता था।थाना प्रभारी ने बताया कि जावेद दिल्ली के मयूर विहार फेस 3 स्थित गुप्ता डॉक्यूमेंट सेंटर से आधार कार्ड पर फर्जी पता डलवाता था। गुप्ता डॉक्यूमेंट सेंटर का संचालक दीपक कुमार 1000 रूपये लेकर असली आधार को स्कैन करने के बाद उस पर फर्जी पता डाल देता था। उन्होंने बताया कि इस गिरोह का सरगना जाबिर खान उर्फ जैकी है और अब तक यह करीब 500 बैंक खाते नाइजीरियन गैंग को उपलब्ध करा चुका है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि धोखाधड़ी की रकम को वह मौज मस्ती और अय्याशी में खर्च करते थे।
Noida News : नोएडा। रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी से लाखों रूपये की ठगी करने वाले नाइजीरियन गिरोह को किराये पर बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले 7 आरोपियों को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नाइजीरियन ठग गिरोह को बैंक खाते उपलब्ध कराने वाला सरगना भोले भाले लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर नोएडा बुलाता था और उनके आधार कार्ड पर बैंक में खाता खुलवा कर ठगी की रकम इन खातों में ट्रांसफर करवाता था। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, दो लैपटॉप, 5 फिंगरप्रिंट मशीन, थंब इंप्रेशन मशीन, रेटीना स्कैनर मशीन, आधार कार्ड स्कैनर बरामद किए हैं।
सेक्टर 36 स्थित परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना नोएडा की प्रभारी रीता यादव ने बताया कि एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी ने गत 22 जून 2022 को अपने साथ ठगी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज मुकदमे में उन्होंने बताया कि उसकी फेसबुक के माध्यम से जीनथ नामक एक ब्रिटिश महिला से दोस्ती हुई। जीनथ ने डेढ़ करोड़ रूपये की करेंसी के साथ लखनऊ के एयरपोर्ट पर पकड़े जाने की बात कह कर उनसे कस्टम, आरबीआई एक्सचेंज व जीएसटी क्लीयरेंस के नाम पर 8 लाख 17 हजार रूपये ठग लिए।
[caption id="attachment_64880" align="alignnone" width="197"]
Noida News[/caption]
मामले की विवेचना के दौरान पता चला कि ठगी की इस घटना में नाइजीरियन गैंग का हाथ है। इस मामले में 27 अगस्त 2022 को एक नाइजीरियन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
विवेचना के दौरान पता चला कि इस गिरोह को ग्राम बिछुरिया थाना बिनावर जिला बदायूं निवासी जाबिर खान उर्फ जैकी पुत्र साबिर खान फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराए थे जिनमें ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर जाबिर खान उर्फ जैकी, राजू सिंह उर्फ मच्छु, देवव्रत, प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह, राहुल कुमार शर्मा, दीपक कुमार गुप्ता व सुमंत कुमार को गिरफ्तार किया गया।
जाबिर खान ने पूछताछ में बताया कि वह अपने गांव के भोले वाले लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर नोएडा बुलाता था। यहां आने पर उनके आधार कार्ड पर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र का फर्जी पता डलवाकर उससे बैंक में खाता खुलवा लेता था। इन बैंक खातों के नंबर को वह नाइजीरियन जैक उर्फ आकालेंडी, जान उर्फ उच्चे गेडियन व मेक उर्फ माइकल को उपलब्ध कराता था। इन खातों में ठगी की रकम आने पर उसे 8 प्रतिशत का कमीशन मिलता था। जाबिर ने बताया कि वह बैंक खाता खोलने पर खाताधारक को 20 हजार और प्रत्येक माह 5 हजार रूपए देता था।थाना प्रभारी ने बताया कि जावेद दिल्ली के मयूर विहार फेस 3 स्थित गुप्ता डॉक्यूमेंट सेंटर से आधार कार्ड पर फर्जी पता डलवाता था। गुप्ता डॉक्यूमेंट सेंटर का संचालक दीपक कुमार 1000 रूपये लेकर असली आधार को स्कैन करने के बाद उस पर फर्जी पता डाल देता था। उन्होंने बताया कि इस गिरोह का सरगना जाबिर खान उर्फ जैकी है और अब तक यह करीब 500 बैंक खाते नाइजीरियन गैंग को उपलब्ध करा चुका है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि धोखाधड़ी की रकम को वह मौज मस्ती और अय्याशी में खर्च करते थे।
