Greater Noida Crime : आखिर खुद ही गोली मारकर अपनी जान क्यों ले ली मुबारकपुर के जवान ने

Gunameth 177
UP Crime News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Oct 2022 10:42 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। मुबारकपुर गांव में सुमित द्वारा कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर की गई आत्महत्या के बाद से गांव में रहने वाला हर ग्रामीण सन्न हैं। पिता द्वारा महज नौकरी करने के लिए कहना आखिर उसे इतना बुरा क्यों लग गया कि उसने आत्महत्या कर ली? यह सवाल सबके दिमाग में कौंध रहा है।

Greater Noida Crime :

बता दें कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में रहने वाले धर्म सिंह की सात संताने हैं। इनमें 3 लड़के और 4 लड़कियां हैं। आर्थिक रूप से कमजोर धर्म सिंह किसी तरह अपने परिवार का लालन पोषण कर रहा है उसका बड़ा बेटा सुमित (22 वर्ष) कोई भी काम धाम नहीं करता था। परिजनों ने कुछ वर्ष पूर्व सुमित की शादी इस उम्मीद से की थी कि वह नौकरी या काम धंधा करने में लग जाएगा। बुधवार को धर्म सिंह ने अपने परिवार के सदस्यों को एक साथ बैठा कर सुमित से घर का खर्च चलाने के लिए कोई काम धंधा करने के लिए कहा। धर्म सिंह ने स्पष्ट कहा कि वह वृद्ध हो चुका है और घर चलाने में असमर्थ है। ऐसे में सुमित को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए कोई काम धाम करना चाहिए। धर्म सिंह की बात का समर्थन उसकी पत्नी ने भी किया और सुमित को कोई भी काम धाम ना करने के लिए डांट लगाई। मां बाप द्वारा डांटे जाने से गुस्साया सुमित घर के पास के खाली पड़े एक मकान में चला गया और खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण व परिजन जब मौके पर पहुंचे तो सुमित जमीन पर पड़ा हुआ तड़प रहा था। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से सुमित को अस्पताल पहुंचाया। कई घंटे मौत से जूझने के पश्चात रात्रि करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई। सुमित की मौत से जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं इस घटना से ग्रामीण पूरी तरह हैरान हैं।

Greater Noida Crime :

ग्रामीणों का कहना है कि हर मां बाप अपने बच्चे के भविष्य के लिए सलाह देने के साथ-साथ डांट डपट करते हैं। ऐसे में सुमित द्वारा उठाया गया आत्महत्या का कदम पूरी तरह अनुचित है। इस संबंध में जब थाना सूरजपुर प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि सुमित काफी गुस्सैल प्रवृत्ति का था। बुधवार को जब पिता के साथ साथ उसकी मां ने भी उसे काम धंधा करने के लिए डांट लगाई तो वह सहन नहीं कर पाया और उसने खुद को गोली मार ली।
अगली खबर पढ़ें

UP News : छोटी बहन का बयान, युवक ने रेप के बाद दीदी को मार डाला

Murder in mainpuri
Younger sister's statement, youth killed Didi after rape
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:12 AM
bookmark
लखनऊ। यूपी के मैनपुरी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। वहां बीए की छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। आरोप है कि गांव के युवक दिनदहाड़े घर में घुसकर पहले छात्रा के साथ जबरन दरिंदगी की। फिर गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलते ही एसपी खुद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

UP News :

यह घटना मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र की है। युवती की छोटी बहन ने बताया कि पापा आलू खरीदने मैनपुरी गए थे। मां दवाई लेने आगरा गई थी। घर पर मैं और दीदी थी। छोटी बहन ने बताया कि बुधवार की सुबह मैं कोचिंग पढ़ने के लिए भोगांव चली गई। दोपहर 11 बजे कोचिंग से घर लौटी तो देखा घर का दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद मैंने झरोखे से अंदर देखा तो पड़ोसी युवक बहन के साथ दरिंदगी कर रहा था। उसने मुझे देख लिया। इसके बाद उसने मेरे सामने दीदी को गमछे से गला घोंटकर मार डाला।

UP News :

छोटी बहन ने बताया कि उसे पकड़ने के लिए मैं पड़ोसी की छत से घर में घुसने लगी। इस दौरान आरोपी भी वारदात को अंजाम देकर पड़ोसी के घर में कूदकर भागने की कोशिश कर रहा था। मैंने उसे डंडे से मारने की कोशिश भी की, लेकिन वह धकेलकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद मैं रोते हुए घर के अंदर गई। मेरी आवाज सुनकर गांव वाले आ गए। गांव के लोगों ने दरवाजा तोड़ा। इसके बाद गांव वालों ने मम्मी-पापा को सूचना दी।

UP News :

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कमलेश दीक्षित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हर एंगल से जांच की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अगली खबर पढ़ें

Kashmir News : घाटी में डीजी जेल को आतंकी ने उनके ही घर में मार डाला

WhatsApp Image 2022 10 04 at 10.19.55 AM
Director General of Prisons of Jammu and Kashmir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:49 PM
bookmark
Kashmir News : जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डायरेक्टर जनरल ऑफ प्रिजन्स (डीजी, जेल) की उनके घर में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात को उनके घर में नौकर बनकर रह रहे आतंकी ने अंजाम दिया है। इस घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली है। इस घटना को अंजाम देकर आतंकियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने ताल ठोक दिया है। गौरतलब है कि अमित शाह दो दिनों के दौरे पर इस समय घाटी में ही हैं।

Kashmir News :

जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि डीजी जेल हेमंत लोहिया की गला रेतकर हत्या की गई है। हत्या के बाद उनके शव को घर में ही जलाने की कोशिश की गई। उनकी बॉडी पर जलने के निशान भी मिले हैं। शुरुआती जांच में पता चला कि वारदात के पहले लोहिया ने अपने पैरों में ऑयल लगवाया था। उनके पैरों पर सूजन थी। हत्यारे ने केचअप की बॉटल से उनका गला काटा और उनके शव को जलाने की कोशिश की। परिवार के लोग चीख सुनकर दौड़े। पुलिस ने बताया कि पहले तकिये से दबाकर मारने की कोशिश की गई। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से उनका नौकर यासिर फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। हेमंत लोहिया 1992 बैच के आपीएस अधिकारी थे। इसी साल अगस्त महीने में उन्हें डीजी जेल के तौर पर तैनात किया गया था। एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि सबसे पहले सुरक्षाबलों ने रूम में आग देखी। दरवाजा अंदर से बंद था। वे दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में यह लगता है कि यह मर्डर है।

Kashmir News :

हत्या के करीब 10 घंटे बाद मंगलवार की सुबह आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पीएएफएफ ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। यह लश्कर से जुड़ा एक संगठन है। संगठन ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि यह गृह मंत्री को हमारा छोटा सा तोहफा है। हम किसी को भी कभी भी-कहीं भी मार सकते हैं। यह आतंकी उनके घर में नौकर बनकर रह रहा था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर में हैं। इसलिए पुलिस के अधिकारी घटना की जांच को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं। इससे पहले सोमवार दोपहर को बारामूला में कुछ आतंकियों ने एक बैंक मैनेजर पर हमला किया। आतंकियों ने बैंक मैनेजर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, लेकिन बैंक मैनेजर किसी तरह हमले में बच गए।