Kolkata News : एक किलो हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

5 10
Greater Noida Crime News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Jun 2023 04:02 PM
bookmark
कोलकाता। कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शहर के एमजी रोड इलाके से दो लोगों को मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने सोमवार को बताया कि इन लोगों के पास से एक किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद हुई है।

Kolkata News

Sikkim News : सिक्किम में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, 100 मकान क्षतिग्रस्त, कई पुल बहे

कोलकाता एसटीएफ ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ के दल ने दो व्यक्तियों के पास से करीब 1.009 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। दोनों आरोपियों को एमजी रोड और सुरजा सेन स्ट्रीट के चौराहे से गिरफ्तार किया गया। दोनों ही पड़ोसी राज्य असम के रहने वाले हैं।

Kolkata News

Greater Noida News : “आखिर कब मिलेगा मालिकाना हक”, फ्लैट खरीददारों ने एक मूर्ति गोल चक्कर पर किया जोरदार धरना प्रदर्शन

दो करोड़ से अधिक है हेरोइन का मूल्य अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई हेरोइन का बाजार में मूल्य लगभग दो करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को सोमवार को शहर की एक अदालत में पेश किया जाएगा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Punjab News : लुधियाना लूटकांड का प्रमुख साजिशकर्ता उत्तराखंड से गिरफ्तार

16 22
Main conspirator of Ludhiana robbery arrested from Uttarakhand
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Jun 2023 10:42 PM
bookmark
चंडीगढ़। पंजाब के लुधियाना में करोड़ों रुपये की डकैती की घटना के सरगना एक दंपति को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मनदीप कौर और उसके पति जसविंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इससे पहले डकैती के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 5.75 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे।

Punjab News

Gorakhpur News : गोरखपुर में माफिया विनोद उपाध्याय के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर लूटे थे 8.49 करोड़ उल्लेखनीय है कि कुछ हथियारबंद लुटेरों ने 10 जून को लुधियाना के न्यू राजगुरु नगर इलाके में स्थित सीएमएस सिक्योरिटीज के कार्यालय में सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर 8.49 करोड़ रुपये नकदी लेकर फरार हो गए थे। सीएमएस सिक्योरिटीज नकदी प्रबंधन सेवा कंपनी है।

Punjab News

ED News : अतीक के करीबियों पर ईडी की छापेमारी, नकदी, संपत्ति के दस्तावेज बरामद

पुलिस ने 100 में सुलझाया मामला डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर बताया कि सीएमएस नकदी लूट घटना की प्रमुख साजिशकर्ता मनदीप कौर और उसके पति जसविंदर सिंह को 100 घंटे से कम समय के भीतर उत्तराखंड से गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने पर लुधियाना पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि करोड़ों की डकैती के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की टीम ने पेशेवर और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का इस्तेमाल किया। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP Encounter Specialist: श्री प्रकाश शुक्ला समेत किए 50 एनकाउंटर, सर्विलांस सिस्टम से बदल डाला था यूपी पुलिस को ,नाम से थर थर कांपते थे अपराधी

RAJESH PANDEY
UP Encounter Specialist:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Jun 2023 07:56 PM
bookmark
  UP Encounter Specialist:  1986 बैच के यूपीपीसीएस के ऑफिसर राजेश कुमार पांडे उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में मशहूर है।  राजेश कुमार पांडे अब तक प्रदेश में कुल मिलाकर 50 अपराधियों का एनकाउंटर कर चुके हैं । प्रयागराज के रहने वाले राजेश कुमार पांडे उत्तर प्रदेश पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।  अलीगढ़ में एसएसपी रहने के दौरान वह काफी चर्चाओं में आए थे । 50 एनकाउंटर करने वाले राजेश कुमार पांडे को सबसे अधिक चर्चा मिली थी गैंगस्टर श्री प्रकाश शुक्ला के एनकाउंटर से । श्री प्रकाश शुक्ला यूपी का नामचीन गैंगस्टर था जिसे पकड़ पाना पुलिस के लिए भी नाकों चने चबाने जैसा था । लेकिन राजेश कुमार पांडे ने श्री प्रकाश शुक्ला का एनकाउंटर कर पूरे विभाग में उस वक्त वाहवाही बटोरी थी।

श्रीप्रकाश शुक्ला केस से बदली यूपी पुलिस की पहचान 

इसी गैंगस्टर के चलते पहली बार यूपी पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस शब्द सुना, जो आगे चलकर उसकी पहचान बन गया। ये वो दौर था, जब पुलिसिंग पूरी तरह से मुखबिरों पर टिकी होती थी। लेकिन 1997 में लखनऊ में एक के बाद एक ताबड़तोड़ जघन्य हत्याओं ने सब-कुछ बदलकर रख दिया।सभी घटनाएं दिनदहाड़े अंजाम दी गईं। लखनऊ में तत्कालीन सीओ कैसरबाग और अब रिटायर्ड आईपीएस राजेश पांडेय यूपी पुलिस उन चुनिंदा अफसरों में से एक हैं, जो सबसे पहले श्रीप्रकाश शुक्ला की खोज में लगे और तमाम चुनौतियों से जूझते हुए इस दुर्दांत अपराधी को उसके अंत तक पहुंचाया।

उनके द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में सर्विलांस सिस्टम की शुरुआत की गई, जिससे अपराधों के पर्दाफाश को नई दिशा मिली

राजेश कुमार पांडे के अब तक के पूरे कार्यकाल में  ढेरों वीरता पुरस्कार मिल चुके हैं । 1986 बैच के यूपीपीसीएस राजेश कुमार पांडे ने पुलिस विभाग में अपनी यात्रा डिप्टी एसपी के रूप में शुरू की और कई जिलों में वे सर्कल ऑफिसर भी रहे ,जिसमें सोनभद्र जौनपुर आजमगढ़ और लखनऊ प्रमुख है।  लखनऊ गाजियाबाद मेरठ में वह एसपी सिटी के तौर पर भी काम कर चुके हैं और इसके अलावा बाराबंकी में एडिशनल एसपी भी रहे ।  यह तमाम ऐसे जिले हैं जो अपराध के नजरिया से काफी संवेदनशील रहे और जहां राजेश कुमार पांडे ने अपनी बेहतरीन काम और अपराध पर अंकुश लगाने के साथ अपराधियों का भी बखूबी सफाया किया।

2005 में आईपीएस सेवा में शामिल किया गया

पुलिस में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के चलते 2005 में राजेश कुमार पांडे को आईपीएस सेवा में शामिल किया गया जिसके बाद वे रायबरेली और गोंडा के एसपी के पद पर नियुक्त हुए और साथ ही सहारनपुर लखनऊ अलीगढ़ और मेरठ में सीनियर एसपी के तौर पर भी काम किया । UPSTF और ATS की  स्थापना में भी राजेश कुमार पांडे की खास भूमिका रही । राजेश कुमार पांडे को सर्विलांस सिस्टम का माहिर माना जाता है।

 UPSTF और ATS की  स्थापना में भी राजेश कुमार पांडे की खास भूमिका रही

सर्विलांस सिस्टम के जरिए उन्होंने अपराध के को रोकने और अपराधियों को पकड़ने में तेजी से काम किया । उत्तर प्रदेश में हुए आतंकी घटनाओं का उद्भभेदन करने में भी पांडे की मुख्य भूमिका रही । चाहे वह अयोध्या का 2005 का अटैक था या फिर वाराणसी दश्श्व्वेध मंदिर में हुई 2006 की आतंकी घटना।  वे इन मामलों का उद्भभेदन करने में कामयाब रहे।  अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें कई बार सम्मानित किया गया।  उन्हें चार बार वीरता के लिए इंडियन पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया । उन्हें राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार पदक भी मिल चुका है । साथ हीसंयुक्त राष्ट्र संघ के पीसकीपिंग का मेडल भी मिला है ,जब 2010 में कोसोवो में इस मिशन में शामिल हुए थे।  राजेश पांडे रॉयल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन लंदन में खास ट्रेनिंग भी ले चुके है

Lucknow News : अयोध्या में बनेगा STF कार्यालय, सीएम योगी ने दी मंजूरी,अन्य जिलों में भी होंगे काम