कोलकाता। कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शहर के एमजी रोड इलाके से दो लोगों को मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने सोमवार को बताया कि इन लोगों के पास से एक किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद हुई है।
Kolkata News
Sikkim News : सिक्किम में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, 100 मकान क्षतिग्रस्त, कई पुल बहे
कोलकाता एसटीएफ ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ के दल ने दो व्यक्तियों के पास से करीब 1.009 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। दोनों आरोपियों को एमजी रोड और सुरजा सेन स्ट्रीट के चौराहे से गिरफ्तार किया गया। दोनों ही पड़ोसी राज्य असम के रहने वाले हैं।
Kolkata News
Greater Noida News : “आखिर कब मिलेगा मालिकाना हक”, फ्लैट खरीददारों ने एक मूर्ति गोल चक्कर पर किया जोरदार धरना प्रदर्शन
दो करोड़ से अधिक है हेरोइन का मूल्य
अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई हेरोइन का बाजार में मूल्य लगभग दो करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को सोमवार को शहर की एक अदालत में पेश किया जाएगा।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।