Noida Latest News: नोएडा चेतना मंच। घर में लगे एसी की सर्विस कराने के लिए मकैनिक को ऑनलाइन सर्च करना एक महिला को खासा महंगा पड़ा है। साइबर ठग ने महिला के खाते में सेंध लगाकर 215000 रुपए निकाल लिए। पीड़िता ने थाना सेक्टर 126 में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
साइबर ठग ने महिला के खाते में सेंध लगाकर 215000 रुपए निकाल लिए
सेक्टर 126 स्थित जेपी विश टाउन सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने अपने घर के एसी की सर्विस करने के लिए ऑनलाइन मैकेनिक की तलाश की। इस दौरान एक वेबसाइट पर उसे एक मैकेनिक का फोन नंबर मिला। उक्त फोन नंबर पर जब उस ने बात की तो उक्त व्यक्ति ने उनसे ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा। महिला ने बताए गए खाते में पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
ऑनलाइन सर्च कर बुलाया था मैकेनिक को
कुछ देर बाद उनके पास बैंक से मैसेज आया कि उस के खाते से 215000 निकल गए हैं। ठगे जाने का एहसास होने पर उन्होंने उक्त नंबर पर फोन किया लेकिन आरोपी ने फोन नहीं उठाया। महिला ने थाने में अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता द्वारा उपलब्ध कराए गए आरोपी के फोन नंबर fraud की डिटेल निकलवाई जा रही है।