Pathaan Film: ‘पठान’ की कमाई 600 करोड़ रुपये के पार

323441606 6028231900544620 5528767025293489979 n
Pathaan film
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Feb 2023 01:39 AM
bookmark
Pathaan film: यश राज फिल्मस के बैनर तले बनी शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने दुनिया भर में 634 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। कंपनी ने बताया कि फिल्म (Pathaan film) ने सातवें दिन घरेलू बाजार में 28 करोड़ रुपये कमाई की। वहीं, विदेशों में फिल्म ने 15 करोड़ रुपये की कमाई की है। कंपनी ने बताया कि 25 जनवरी को रिलीज के बाद फिल्म ने सिर्फ विदेशों में ही 238.5 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि भारतीय बाजार में फिल्म ने 330.25 करोड़ रुपये (हिंदी में 318.50 करोड़ रुपये, तमिल, तेलुगु डब संस्करणों में 11.75 करोड़ रुपये) कमाई की है।

Pathaan film

शाहरुख खान ने चार वर्षों के अंतराल के बाद मुख्य भूमिका में ‘पठान’ से वापसी की। खान के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।

Bollywood News : ‘शिव शास्त्री बाल्बोआ’ एक खास फिल्म, 38 साल बाद मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला:खेर

अगली खबर पढ़ें

Bollywood News : 'शिव शास्त्री बाल्बोआ’ एक खास फिल्म, 38 साल बाद मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला:खेर

WhatsApp Image 2023 02 01 at 2.23.57 PM
Bollywood News : 'Shiv Shastri Balboa' a special film, got a chance to play lead after 38 years: Kher
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:24 PM
bookmark
Bollywood News : अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘शिव शास्त्री बाल्बोआ’ एक खास फिल्म है क्योंकि फिल्म जगत में तीन दशक बिताने के बाद इसमें उन्हें मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला है। अजयन वेणुगोपालन द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी अमेरिका के एक छोटे से शहर में रहने वाले भारतीय की है। इसमें अभिनेत्री नीना गुप्ता भी नजर आएंगी।

Bollywood News :

  खेर ने कहा कि वह खुश हैं कि उन दोनों पर आखिरकार फिल्म का पूरा दारोमदार है। उन्होंने कहा, ‘‘ नीना और मैं कई वर्षों से काम कर रहे हैं। अब हमें यह मौका मिला है। इससे पहले किसी भी फिल्म के पोस्टर पर मेरा छोटा सा चित्र होता था। 38 साल तक काम करने के बाद मैं अब मुख्य किरदार के तौर पर अपनी ‘हीरोइन’ के साथ पोस्टर पर नजर आऊंगा। यह एक बड़ी उपलब्धि है।’’ फिल्म ‘शिव शास्त्री बाल्बोआ’ का ट्रेलर जारी करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही। नीना गुप्ता ने कहा, ‘‘ मुझे मेरी उम्र के अनुरूप अच्छे किरदार मिल रहे हैं। मैं केवल मां के किरदार नहीं निभा रही हूं। मैं एक फिल्म में मुख्य भूमिका में हूं। यह मेरे लिए एक बड़ी बात है।’’ फिल्म में शरीब हाशमी और नरगिस फाखरी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म ‘शिव शास्त्री बाल्बोआ’ 10 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

GOA: जिगरा हो तो इस चोर जैसा

अगली खबर पढ़ें

Pathan Movie : आलिया भट्ट और वरुण धवन ने फिल्म 'पठान' की सफलता को सराहा

Download 19 1
Pathan Movie: Alia Bhatt and Varun Dhawan praised the success of the film 'Pathan'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:10 PM
bookmark
Pathan Movie : अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता वरुण धवन ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ की बॉक्स ऑफिस पर सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि फिल्म उद्योग जगत के लिए यह अच्छा समय आगे भी जारी रहेगा।अभिनेत्री आलिया भट्ट ने मंगलवार को एक पुरस्कार समारोह के दौरान संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हम काम करने और रोज़ अपने सपने को जीने के लिए आभारी हैं। हम मानते हैं कि हमारा नाता दर्शकों से और दर्शक जो चाहे वे कह सकते हैं। जब तक हम उनका मनोरंजन कर रहे हैं, हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।’’

Pathan Movie :

  फिल्म ‘डार्लिंग्स’ की अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ हमें फिल्म जगत का हिस्सा होने के नाते बेहद खुशी है कि ‘पठान’ जैसी फिल्म न केवल एक ‘ब्लॉकबस्टर’ है बल्कि संभवतः भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ‘ब्लॉकबस्टर’ है।’’ कार्यक्रम में मौजूद अभिनेता वरुण धवन ने कहा, ‘‘ किसी को भी बहिष्कार के चलन पर ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि ‘पठान’ की सफलता इस बात का प्रमाण है कि दर्शक केवल मनोरंजन चाहते हैं। अगर लोग इसे (पठान) पसंद कर रहे हैं, तो इस बात से खुश होना चाहिए।’’सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पठान’ से शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म छह दिन में दुनिया भर में 591 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

Budget 2023 : भाजपाई बजट महंगाई और बेरोज़गारी दोनों को और बढ़ाता है : अखिलेश