National Girl Child Day- आज है राष्ट्रीय बालिका दिवस, जाने इसका इतिहास

Picsart 22 01 24 10 35 52 900
राष्ट्रीय बालिका दिवस का इतिहास
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Jan 2022 04:18 PM
bookmark
National Girl Child Day- प्रति वर्ष पूरे देश में 24 जनवरी का दिन राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Day) के रूप में मनाया जाता है। साल 2008 में महिला और बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) द्वारा इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई। इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य लड़कियों को अपने अधिकारों के लिए जागरूक करना है। देश में हो रहे लड़कियों के प्रति भेदभाव को खत्म करना है। इसके साथ ही लड़कियों के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं, उन्हें दूर करना है।

इस वजह से 24 जनवरी को चुना गया राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में -

साल 2008 से लगातार प्रतिवर्ष 24 जनवरी को ही राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) के रुप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में इस दिन को ही क्यों चुना गया इसके पीछे की भी एक वजह है। साल 1966 में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (First Women Prime Minister Indira Gandhi) ने 24 जनवरी को ही प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया था।

क्या है राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य?

राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) मनाने का उद्देश्य लिंग भेद को मिटा कर लड़कियों को भी लड़कों के समान अधिकार दिलाना है। लड़कियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कराना है। लड़कियों के साथ हो रहे भेदभाव को दूर करना है। लड़कियों के साथ हो रहे अत्याचार को खत्म करना है। भ्रूण हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं को खत्म करना है।

लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए देश भर में चलाए जा रहे हैं कई मुहिम -

आज पूरे देश में महिला उत्थान के लिए सरकारी संस्थान, निजी सस्थान , जन समुदाय , सामाजिक कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर योगदान कर रहे हैं, जो कि सभी के लिए सुखद अनुभव है। सरकार के द्वारा कई ऐसे मुहिम चलाए जा रहे हैं जिनमें बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ (Beti Padhao, Beti Bachao) सरकार द्वारा चलाई गई यह मुहिम कहीं ना कहीं कारगर साबित हुई है। समाज आज लड़कियों को लेकर काफी जागरूक हो रहा है। लेकिन फिर भी कहीं-कहीं स्थिति आज भी सुधरने का नाम नहीं ले रही है।

क्या सिर्फ मुहिम चला देने से हो जाएगा लड़कियों का कल्याण-

आज भले ही सरकार और सामाजिक संस्थानों द्वारा महिलाओं व लड़कियों के विकास के लिए नए-नए रास्ते निकाले जा रहे हैं, और इसका असर भी देखने को मिल रहा है। लेकिन अभी और भी अधिक बदलाव की आवश्यकता है। आज भी शिक्षा और सामाजिक कुरीतियों की वजह से जन्म से पहले ही बच्चियों की भ्रूण हत्या कर दी जाती है। समाज में फैली बुराइयों और कुरीतियों की वजह से लड़कियों से उनका शिक्षा का अधिकार छीन लिया जाता है। दहेज प्रथा (Dowry system) को खत्म करने के लिए कई कानून बनाए गए हैं, लेकिन आज भी दहेज की आग में लड़कियां जल रही हैं। बलात्कार और एसिड अटैक जैसी घृणित घटनाएं रोज सामने आ रही है। इस तरह की घटनाएं इस बात का संकेत है कि आज भी हम यह नहीं कह सकते कि समाज में लड़कियों की स्थिति बहुत अच्छी है। इसमें कहीं ना कहीं और अधिक सुधार लाने की आवश्यकता है और यह सुधार सिर्फ सरकार द्वारा नहीं लाया जा सकता है बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को इसमें योगदान देने की आवश्यकता है।

महिलाओं को भी देना होगा समान अधिकार तभी होगा देश का उत्थान -

देश और समाज को आगे ले जाने में महिला और पुरुष का समान योगदान होता है। अतः महिलाओं को भी घर से बाहर निकल कर देश की तरक्की में योगदान का हक समाज को देना होगा। महिलाओं में पुरुषों से कम प्रतिभा नहीं है, उनको भी अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने का पूरा अवसर देना होगा । केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है कि वो महिला उत्थान के लिए कार्य करे, ये पूरे समाज, समूचे देश की जिम्मेदारी है की बेटियों को अपना कौशल दिखाने का अवसर दे और उनकी एवं देश की तरक्की में सहयोग करें। आज राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) के अवसर पर अंत में हम सिर्फ इतना ही कहना चाहेंगे कि लड़कियों को उन्नति के रास्ते पर अग्रसर करने के लिए सिर्फ राष्ट्रीय बालिका दिवस मना लेना ही काफी नहीं है, बल्कि लड़कियों के उत्थान के लिए इसके लिए जागरूक होने की अत्यंत आवश्यकता है। UP Chunav 2022- 94 बार चुनाव हार चुका है आगरा का ये व्यक्ति, सेंचुरी पूरी करने का है सपना
अगली खबर पढ़ें

Dharam Karma : वेद वाणी

Rigveda 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Jan 2022 03:29 PM
bookmark
Sanskrit : अर्वाग्रथं विश्ववारं त उग्रेन्द्र युक्तासो हरयो वहन्तु। कीरिश्चिद्धि त्वा हवते स्वर्वानृधीमहि सधमादस्ते अद्य॥ ऋग्वेद ६-३७-१॥ Hindi :  हे परमेश्वर! हमारे शरीर रथ में जो इंद्रियांरूपी घोड़े जुड़े हुए हैं वह इसे बाहरी वासनाओं की ओर खींचते हैं। हम आपका आव्हान करते हैं कि हमारा यह रथ बहारी विषयों में ना भटक कर अंतर्मुखी हो जाए और प्रभु की उपासना का आनंद अनुभव करें। (ऋग्वेद ६-३७-१) English : O God! The Indriyan in the form of horses are attached to our body chariot, which draws it towards external luxuries. We invoke you that this chariot of ours should not wander into external subjects, become introverted, and experience the joy of worshipping the Lord. (Rig Veda 6-37-1)
अगली खबर पढ़ें

Virat And Anushka Daughter Vamika 1st Look: कैमरे में कैद हुई विराट और अनुष्का की बेटी वामिका की पहली झलक

Picsart 22 01 23 21 46 05 740
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Jan 2022 03:23 AM
bookmark
इंडिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा(Virat Kohli and Anushka Sharma) अपनी प्राईवेसी का बेहद ध्यान रखते हैं । ऐसे में वे मीडिया के सामने भी बेहद कम आते हैं । बता दें हाल ही में इस कपल न अपनी बेटी वामिका(Vamika) का पहला जन्मदिन मनाया है । उनकी बेटी अब पूरे एक साल की हो चुकी हैं । आज तक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Kohli and Anushka Sharma) ने अपनी बेटी वामिका(Vamika) को मीडिया और सोशल मीडिया से दूर रखा है । कई बार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Kohli and Anushka Sharma) की ओर से शुरुआत से ही अपील की गई थी कि वह अपनी बेटी को अभी सोशल मीडिया की दुनिया से दूर रखना चाहते हैं, जबतक वह इन बातों को समझना शुरू नहीं कर देती है। लेकिन रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच के दौरान अनुष्का (Anushka)स्टेडियम पहुंचीं, जहाँ उनकी बेटी अनुष्का(Anushka) की गोद में नजर आई । स्टार स्पोर्ट्स के कैमरे में कैद हुई वामिका की तस्वीर मैच के दौरान वामिका (Vamika)की तस्वीर प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के कैमरे में कैद हो गई। देखते-देखते वामिका(Vamika) की झलक वाली बेहद प्यारी तस्वीर और पूरे पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। बता दें वामिका(Vamika) के जन्म के बाद यह पहला मौका है जब उनकी झलक दुनिया के सामने आई है। एक साल तक विराट और उनकी पत्नी अनुष्का (Virat Kohli and Anushka Sharma) बेटी की तस्वीर को मीडिया के कैमरे से बचा पाने में सफल रहे थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो बता दें एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) स्टैंड्स में अपनी बेटी वामिका (Vamika) को लिए हुए खड़ी हैं, इस दौरान कैमरा उनकी तरफ आ जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)ने ब्लैक रंग की ड्रेस पहनी हुई है और उनकी बेटी वामिका(Vamika) ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई। कुछ देर पहले ट्विटर पर शेयर किया गया यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पसंद भी कर रहे हैं। लंबी लव स्टोरी के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे विराट कोहली और अनुष्का (Virat Kohli and Anushka Sharma)शर्मा की लव स्टोरी साल 2013 में शुरू हुई थी। उस दौरान जब कोहली (Kohli)क्रिकेट करियर में सफलता के मुकाम को हासिल करने में लगे थे। अनुष्का (Anushka)जब तक बॉलीवुड की सुपर स्टार बन चुकी थीं। इसी दौरान अनुष्का(Anushka) को एक एड कंपनी अपना एडशूट का ऑफर किया। यह एक कमर्शियल शैंपू का एड था, जिसमें अनुष्का और कोहली(Anushka and Kohli) साथ नजर आए थे। विराट(Virat) ने अनुष्का(Anushka) को दिया था फ्लाइंग किस विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Kohli and Anushka Sharma)साल 2014 आते-आते गहरे प्यार के बंधन में बंध गये थे। अपनी लंबी लव स्टोरी के बाद दोनों ने शादी बंधन में बंधकर अपने नये जीवन की शुरुआत की। Read Also: bBollywood update: कंगना रनौत के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर सेसरशिप की मांग हुई खारिज