52 लाख का घोड़ा, 9-9 लाख की बिल्ली, कैसे ED की रडार पर आईं जैकलीन फर्नांडिस?

ये मिले थे गिफ्ट
बता दें कि ED सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस और कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के बीच करीबी रिश्ते थे और वह एक्ट्रेस पर पानी की तरह पैसे लुटाता था। चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस को गोल्ड और डायमंड जूलरी, इंपोर्टेड क्रॉकरी दी थीं। इनके अलावा 52 लाख रुपए का एक घोड़ा और 9-9 लाख की चार पर्शियन बिल्लियां भी गिफ्ट की थीं। जैकलीन के लिए सुकेश ने कई चार्टर्ड फ्लाइट्स बुक की थीं। ED के सामने पेश हुईं जैकलीन फर्नांडीस, 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का है केससुकेश से मिले थे जैकलीन
ED सूत्रों के मुताबिक चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इसके साथ में जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि एक्ट्रेस के लिए दिल्ली से मुंबई और फिर यहां से चेन्नई जाने की चार्टर्ड फ्लाइट को भी सुकेश ने बुक करवाया था। एक्ट्रेस के कुछ फाइव स्टार होटल में रुकने का खर्च भी सुकेश ने ही उठाया था। बताते चलें कि जांच एजेंसियों के पास सुकेश के दो दर्जन से ज्यादा कॉल रिकॉर्ड हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर जैकलीन के साथ हुई धोखाधड़ी की बात जांच एजेंसियों को पता चल पाई है। जांच एजेंसियों ने सुरक्षा कारणों से वो खुलासे नहीं किए हैं, जिसमें सुकेश क्या नाम और अहोदा बताकर जैकलीन से बात करनी शुरू की। जिससे जैकलीन सुकेश ने झांसे में फंस गई। इस तरह सुकेश ने तिहाड़ जेल से कॉल स्फुपिग के जरिए जैकलीन को अपना टारगेट बनाया था। इसी के जरिये मनी लॉंड्रिंग में जैकलीन फंस गयी।अगली खबर पढ़ें
ये मिले थे गिफ्ट
बता दें कि ED सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस और कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के बीच करीबी रिश्ते थे और वह एक्ट्रेस पर पानी की तरह पैसे लुटाता था। चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस को गोल्ड और डायमंड जूलरी, इंपोर्टेड क्रॉकरी दी थीं। इनके अलावा 52 लाख रुपए का एक घोड़ा और 9-9 लाख की चार पर्शियन बिल्लियां भी गिफ्ट की थीं। जैकलीन के लिए सुकेश ने कई चार्टर्ड फ्लाइट्स बुक की थीं। ED के सामने पेश हुईं जैकलीन फर्नांडीस, 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का है केससुकेश से मिले थे जैकलीन
ED सूत्रों के मुताबिक चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इसके साथ में जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि एक्ट्रेस के लिए दिल्ली से मुंबई और फिर यहां से चेन्नई जाने की चार्टर्ड फ्लाइट को भी सुकेश ने बुक करवाया था। एक्ट्रेस के कुछ फाइव स्टार होटल में रुकने का खर्च भी सुकेश ने ही उठाया था। बताते चलें कि जांच एजेंसियों के पास सुकेश के दो दर्जन से ज्यादा कॉल रिकॉर्ड हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर जैकलीन के साथ हुई धोखाधड़ी की बात जांच एजेंसियों को पता चल पाई है। जांच एजेंसियों ने सुरक्षा कारणों से वो खुलासे नहीं किए हैं, जिसमें सुकेश क्या नाम और अहोदा बताकर जैकलीन से बात करनी शुरू की। जिससे जैकलीन सुकेश ने झांसे में फंस गई। इस तरह सुकेश ने तिहाड़ जेल से कॉल स्फुपिग के जरिए जैकलीन को अपना टारगेट बनाया था। इसी के जरिये मनी लॉंड्रिंग में जैकलीन फंस गयी।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








बैठक में फैसला लिया गया 11 दिसंबर से किसान दिल्ली की सीमाओं से अपने घरों की तरफ वापसी होना शुरू हो जाएंगे. लेकिन किसान नेता आपस में मिलते रहेंगे और सरकार द्वारा अभी तक लिए गए फैसलों की समीक्षा करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक 15 जनवरी को होगी.
दरअसल, इस औपचारिक पत्र में सरकार ने किसानों पर दर्ज मामले (Cases Against Farmers) वापस लेने की मांग स्वीकार कर ली थी. साथ ही पराली जलाने पर किसानों पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं होने तथा आंदोलन