मेहंदी लगवाने के लिए बाजारों व पार्लरों में उमड़ी भीड़

अंजना भागी
नोएडा । सुहागिनों का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार करवाचौथ कल है। करवाचौथ पर मेहंदी लगवाने के लिए सुहागिनों की भीड़ आज सुबह से ही शहर के पार्लरों व बाजारों में उमड़ पड़ी है। करवाचौथ पर बाज़ारों तथा पार्लरों में भी मेहंदी तथा चूड़ी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मार्केटों में तो कहीं-कहीं टेंट लगाकर भी मेहंदी लगाई जा रही है। मेहंदी लगवाने आई पूजा बेरी ने बताया कि शाम को तो पार्लरों व बाज़ारों में अत्यधिक भीड़ रहेगी इसलिए सुबह ही मेहंदी लगवा ली। शहर के हर बाजार व पार्लर में मेंहदी लगवाने के लिए पैसे भी कुछ ज्यादा ही लिए जा रहे हैं। 100 रुपये से लेकर 500 रूपये तथा कहीं-कहीं तो 1000 रुपए भी चार्ज किए जा रहे हैं। इंटरनेशनल कब्बड़ी प्लेयर सरोज भाटिया ने भी सुबह ही मेहंदी लगवा ली। सरोज ने बताया कि करवाचौथ का त्यौहार एकदम खास है। अत: भीड़ से बचने के लिए सुबह ही मेहंदी लगवाने चली आई। नोएडा निवासी ऊर्जा गुप्ता ने बताया कि करवाचौथ के लिए मेहंदी तो सबसे महत्वपूर्ण शगुन है अभी उनके बच्चे छोटे हैं इसलिए उन्हें स्कूल भेजते ही सबसे पहले मेहंदी लगवाई। ताकि बाकी तैयारियों के लिए समय मिल जाये। हेमा गढ़वाली हैं ससुराल पंजाबी। पंजाबियों में तो करवाचौथ बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। हेमा का यह पहला करवा चौथ है इसलिए मायके में व्रत कर शाम को ही ससुराल जाएंगी तो उन्होंने पहले ही स्पेशल मेहंदी लगवा ली है। उधर बाजार में मेहंदी लगाने वाले भी मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। लेकिन इन कीमतों के आगे विवाहिताओं का उत्साह कहीं भी कम नजर नहीं आ रहा है।अगली खबर पढ़ें
अंजना भागी
नोएडा । सुहागिनों का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार करवाचौथ कल है। करवाचौथ पर मेहंदी लगवाने के लिए सुहागिनों की भीड़ आज सुबह से ही शहर के पार्लरों व बाजारों में उमड़ पड़ी है। करवाचौथ पर बाज़ारों तथा पार्लरों में भी मेहंदी तथा चूड़ी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मार्केटों में तो कहीं-कहीं टेंट लगाकर भी मेहंदी लगाई जा रही है। मेहंदी लगवाने आई पूजा बेरी ने बताया कि शाम को तो पार्लरों व बाज़ारों में अत्यधिक भीड़ रहेगी इसलिए सुबह ही मेहंदी लगवा ली। शहर के हर बाजार व पार्लर में मेंहदी लगवाने के लिए पैसे भी कुछ ज्यादा ही लिए जा रहे हैं। 100 रुपये से लेकर 500 रूपये तथा कहीं-कहीं तो 1000 रुपए भी चार्ज किए जा रहे हैं। इंटरनेशनल कब्बड़ी प्लेयर सरोज भाटिया ने भी सुबह ही मेहंदी लगवा ली। सरोज ने बताया कि करवाचौथ का त्यौहार एकदम खास है। अत: भीड़ से बचने के लिए सुबह ही मेहंदी लगवाने चली आई। नोएडा निवासी ऊर्जा गुप्ता ने बताया कि करवाचौथ के लिए मेहंदी तो सबसे महत्वपूर्ण शगुन है अभी उनके बच्चे छोटे हैं इसलिए उन्हें स्कूल भेजते ही सबसे पहले मेहंदी लगवाई। ताकि बाकी तैयारियों के लिए समय मिल जाये। हेमा गढ़वाली हैं ससुराल पंजाबी। पंजाबियों में तो करवाचौथ बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। हेमा का यह पहला करवा चौथ है इसलिए मायके में व्रत कर शाम को ही ससुराल जाएंगी तो उन्होंने पहले ही स्पेशल मेहंदी लगवा ली है। उधर बाजार में मेहंदी लगाने वाले भी मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। लेकिन इन कीमतों के आगे विवाहिताओं का उत्साह कहीं भी कम नजर नहीं आ रहा है।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







