मेहंदी लगवाने के लिए बाजारों व पार्लरों में उमड़ी भीड़

Karvacjhouth
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:48 AM
bookmark

अंजना भागी

नोएडा । सुहागिनों का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार करवाचौथ कल है। करवाचौथ पर मेहंदी लगवाने के लिए सुहागिनों की भीड़ आज सुबह से ही शहर के पार्लरों व बाजारों में उमड़ पड़ी है। करवाचौथ पर बाज़ारों तथा पार्लरों में भी मेहंदी तथा चूड़ी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मार्केटों में तो कहीं-कहीं टेंट लगाकर भी मेहंदी लगाई जा रही है। मेहंदी लगवाने आई पूजा बेरी ने बताया कि शाम को तो पार्लरों व बाज़ारों में अत्यधिक भीड़ रहेगी इसलिए सुबह ही मेहंदी लगवा ली। शहर के हर बाजार व पार्लर में मेंहदी लगवाने के लिए पैसे भी कुछ ज्यादा ही लिए जा रहे हैं। 100 रुपये से लेकर 500 रूपये तथा कहीं-कहीं तो 1000 रुपए भी चार्ज किए जा रहे हैं। इंटरनेशनल कब्बड़ी प्लेयर सरोज भाटिया ने भी सुबह ही मेहंदी लगवा ली। सरोज ने बताया कि करवाचौथ का त्यौहार एकदम खास है। अत: भीड़ से बचने के लिए सुबह ही मेहंदी लगवाने चली आई। नोएडा निवासी ऊर्जा गुप्ता ने बताया कि करवाचौथ के लिए मेहंदी तो सबसे महत्वपूर्ण शगुन है अभी उनके बच्चे छोटे हैं इसलिए उन्हें स्कूल भेजते ही सबसे पहले मेहंदी लगवाई। ताकि बाकी तैयारियों के लिए समय मिल जाये। हेमा गढ़वाली हैं ससुराल पंजाबी। पंजाबियों में तो करवाचौथ बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। हेमा का यह पहला करवा चौथ है इसलिए मायके में व्रत कर शाम को ही ससुराल जाएंगी तो उन्होंने पहले ही स्पेशल मेहंदी लगवा ली है। उधर बाजार में मेहंदी लगाने वाले भी मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। लेकिन इन कीमतों के आगे विवाहिताओं का उत्साह कहीं भी कम नजर नहीं आ रहा है।
अगली खबर पढ़ें

Kurukshetra University- हॉस्टल के खाने में कीड़ा मिलने से बौखलाए छात्रों का विरोध प्रदर्शन

Picsart 22 10 12 12 29 51 185
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:37 AM
bookmark
Kurukshetra University- हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्थित कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय भारत के टॉप विश्वविद्यालय के लिस्ट में शामिल है। इस विश्वविद्यालय के हॉस्टल के खाने में कीड़ा मिलने की वजह से बड़ा हंगामा हो गया है। जिसके बाद छात्रों ने वीसी कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) के हॉस्टल में 15 दिन पहले खाने में कीड़ा मिला था, जिसके बाद छात्रों ने सोचा मौसम की वजह से कहीं से खाने में कीड़ा गिर गया होगा। लेकिन कल रात एक बार फिर गर्ल्स हॉस्टल की मेस में खाने में कीड़ा मिलने के बाद छात्र गुस्से में आ गए। सैकड़ों छात्रों ने वीसी कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) के छात्र दीपेंद्र बरार का कहना है कि इस प्रकार का खाना खाने से अक्सर बच्चे बीमार पड़ते हैं और यह घटना बार-बार सामने आ रही है। इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहता। वही विश्वविद्यालय की एक अन्य छात्रा शशि का कहना है कि यह तीसरी बार है, जब हॉस्टल के खाने में कीड़ा मिला है। छात्राओं ने वीडियो भी बनाया था जिसके बाद प्रशासन को बुलाकर शिकायत की गई थी। प्रशासन ने भी यह बात स्वीकार की थी कि खाने में कीड़े हैं। खाने को सैंपल जांच के लिए लैब में भी भेजा गया है। इस मामले को लेकर हॉस्टल के चीफ वार्डन दिवेश का कहना है कि, हॉस्टल के खाने में कमी पाई गई है, जिसकी जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर ठेकेदार के टेंडर को खत्म किया जाएगा। फिलहाल अभी जांच की जा रही है। खाने के सैंपल को भी टेस्ट के लिए लैब में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Greater Noida News : गंदगी देख भड़कीं एसीईओ, सुपरवाइजर सस्पेंड
अगली खबर पढ़ें

News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर

Logo final 3
The headlines so far, the news that we will keep our eyes on
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:25 AM
bookmark

News Update :

राष्ट्रीय: 1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज त्रिपुरा और असम के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी। वह त्रिपुरा राज्य न्यायिक अकादमी का उद्घाटन करेंगी और नरसिंहगढ़, अगरतला में त्रिपुरा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगी। राष्ट्रपति मुर्मू राजधानी परिसर, अगरतला में एक एमएलए छात्रावास का वर्चुअली उद्घाटन करेंगी। वह छात्रों के लिए महाराजा बीरेंद्र किशोर माणिक्य संग्रहालय, सांस्कृतिक केंद्र अगरतला, आईआईआईटी-अगरतला में रवींद्र सता वर्षगांठ भवन, अगरतला से सड़कों, स्कूलों और छात्रावासों से संबंधित त्रिपुरा सरकार की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगी। राष्ट्रपति मुर्मू त्रिपुरा सरकार द्वारा उनके सम्मान में टाउन हॉल, अगरतला में आयोजित एक नागरिक स्वागत समारोह में भाग लेंगी। 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए गए उपहारों की ऑनलाइन नीलामी की तिथि आज समाप्त होगी। 3. उच्चतम न्यायालय सेबी की याचिका पर ओपन कोर्ट में सुनवाई करेगी, जिसमें उसके 5 अगस्त के फैसले की समीक्षा की मांग की गई थी, जिसने बाजार नियामक को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के साथ कुछ दस्तावेज साझा करने का निर्देश दिया था। 4. नोटबंदी पर केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सर्वोच्च न्यायालय। 5. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह में ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। 6. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन लगभग 10ः15 बजे कोयंबटूर जिले में कुट्टी कॉप परियोजना का शुभारंभ करेंगे। 7. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजवादी नेता को श्रद्धांजलि देने मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई जाएंगे। राजनीति: 1. रोजर बिन्नी के सौरव गांगुली की जगह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। इस बीच, पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान को ‘अपमानित करने की कोशिश’ करने का आरोप लगाया, क्योंकि वह उन्हें पार्टी में शामिल करने में विफल रहे। तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा ने पिछले साल के विधानसभा चुनाव से पहले लोगों के बीच यह संदेश फैलाने की कोशिश की थी कि राज्य में बेहद लोकप्रिय गांगुली पार्टी में शामिल होंगे। 2. भाजपा गुजरात के सभी 182 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करते हुए गुजरात गौरव यात्रा शुरू करेगी। 3. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कोलकाता में ‘विजय सम्मेलन’ आयोजित करने की संभावना। अंतर्राष्ट्रीय: 1. किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी अगले साल की जाएगी। इसके लिए 6 मई 2023 की तारीख तय की गई है। इसके लिए एक शाही समारोह वेस्टमिंस्टर एबे में आयोजित किया जाएगा। बकिंघम पैलेस ने इसकी जानकारी दी। रॉयल फैमिली की ओर से किए ट्वीट में कहा गया- किंग चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक शनिवार 6 मई 2023 को वेस्टमिंस्टर एबे में होगा। समारोह में किंग चार्ल्स तृतीय के साथ द क्वीन कंसोर्ट यानी उनकी पत्नी कैमिला की भी ताजपोशी होगी। बता दें कि इससे पहले क्वीन एलिजाबेथ को भी करीब 16 महीने इंतजार करना पड़ा था। फरवरी 1952 में पिता के निधन के बाद वो क्वीन बनी थीं, लेकिन जून 1953 में उनकी ताजपोशी हुई थी। 2. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार तुलसी गबार्ड ने डेमोक्रेटिक पार्टी से छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने पार्टी पर देश में हर मुद्दे को नस्लीय बनाने का आरोप लगाया है। गबार्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए लगभग 30 मिनट के एक वीडियो में यह घोषणा की है। तुलसी गबार्ड ने डेमोक्रेटिक पार्टी को नस्लवाद का दोषी ठहराते हुए कहा है कि वो अब इस पार्टी की सदस्य नहीं रह सकती हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में उन्होंने कहा है कि, मैं डेमोक्रेटिक पार्टी में नहीं रह सकती, यह पार्टी अब कायरता से प्रेरित है। ये हर मुद्दे को नस्लीय बनाकर हमें बांटते हैं और श्वेत-विरोधी नस्लवाद को भड़काते हैं। 3. विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटरेक्शन एंड कॉन्फिडेंस बिल्डिंग 4. 4. मेजर इन एशिया की छठी शिखर बैठक में भाग लेने के लिए कजाकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगी। 5. शी रोट में अपने किरदार राइटर-जासूस बनकर घर-घर में लोकप्रिय हुईं एंजेला लैंसबरी का 11 अक्टूबर 2022 यानी कि मंगलवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया। इस बात की घोषणा खुद उनके परिवार द्वारा की गई। यूएस मीडिया में छपी खबर के मुताबिक उनके बेटे डेम एंजेला लैंसबरी ने एक स्टेटमेंट में ये अपनी मां एंजेला के निधन की दुखद खबर उनके फैंस को दी और बताया कि एक्ट्रेस का निधन उस दौरान हुआ, जब वह अपने घर लॉस एंजेलिस में आराम से सो रही थीं। ब्रिटिश में जन्मी एंजेला पिछले 60 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा थीं और उन्होंने टेलीविजन पर अलग-अलग किरदार निभाए। कारोबार: 1. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत के आर्थिक विकास दर के अनुमान में कटौती की है। हालांकि, आईएमएफ के एक अधिकारी का कहना है कि अन्य देशों के मुकाबले भारत में भारत में हालात बेहतर रहेंगे। आईएमएफ के एक अधिकारी ने कहा कि आज हर किसी देश की आर्थिक विकास के मामले में धीमी गति हो रही है, लेकिन भारत पर इसका प्रभाव नहीं पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय संस्था के अधिकारी ने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत बेहतर स्थान पर है। 2. कोल इंडिया लिमिटेड, कोयला मंत्रालय कोयला गैसीकरण परियोजनाओं पर प्रमुख सार्वजनिक उपक्रमों भेल, आईओसीएल और गेल (इंडिया) लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करेगा। केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे शाम 4ः10 बजे नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह को संबोधित करेंगे। मौसम: 1. देश में कई हिस्सों में अभी बारिश का दौर जारी है। अक्टूबर में दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने आज भी महाराष्ट्र, बिहार, यूपी और बंगाल समेत उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। माना जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई में अभी दो-तीन दिन का वक्त लग सकता है। दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करें तो बुधवार की सुबह आसमान में कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं। खेल/खिलाड़ी: 1. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) और राष्ट्रीय डोप जांच प्रयोगशाला (एनडीटीएल) नई दिल्ली में आज से 14 अक्टूबर, 2022 तक ‘वाडा एथलीट बायोलॉजिकल पासपोर्ट (एबीपी) संगोष्ठी-2022’ का आयोजन कर रहे हैं। केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर वाडा एथलीट बायोलॉजिकल पासपोर्ट (एबीपी) संगोष्ठी-2022’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। 2. भारतीय क्रिकेट टीम अपने टी-20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान के साथ करने वाली है। लेकिन, इससे पहले आई एक खबर ने जहां पाकिस्तान टीम की खुशियों में चार चांद लगा दिया है, वहीं भारतीय टीम की चिंता की लकीरें बढ़ा दी है। दरअसल वॉर्म-अप मैच से पहले पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पूरी तरह से फिट हो गए हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान टीम अपना वॉर्म-अप मैच 17 और 19 अक्टूबर को क्रमशः इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ खेलेगी। इस मैच से पहले शाहीन शाह अफरीदी टीम से जुड़ जाएंगे और वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान उनकी फिटनेस को टीम मैनेजमेंट द्वारा मॉनिटर किया जाएगा। वह चोट के कारण एशिया कप नहीं खेल पाए थे।