Health News: महामारी में लोग खा रहे हेल्थी फूड

WhatsApp Image 2021 09 06 at 12.26.28 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Sep 2021 12:31 PM
bookmark

कोरोना महामारी के दौरान लोगों ने हैल्थी चीज दौरान शुरु कर दिया है। भारतीय ने अपने खाने पीने में प्रोटीन और वीटामीन से भरपूर भोजन लेने की मात्रा काफी हद तक बढ़ा दिया है। फास्ट फूड और मैदा वाली चीजों को लोगों ने खानपान से दूर कर दिया है। मार्केट रिसर्च फर्म मिंटेल इंडिया कन्ज्यूमर ने जारी शोध में इन चीजों का खुलासा किया गया है। महामारी के दौरान लोगों के लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आ चुका है।

शोध के मुताबिक 52 फीसदी लोगों का मानना है कि ब्राउन राइस और ऑर्गेनिक फल को अपनी थाली में अधिकतर रुप से शामिल किया है। वहीं 50 प्रतिशत लोग फल कभी कभी ही खाया करते थे। इसके अलावा 55 फीसदी लोग खानपान में सुधार करके इम्यूनिटी बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं।

लोग फिटनेस पर दे रहे ध्यान

रिसर्च के मुताबिक 2020 में लोगों ने अपनी जीवनशैली में जो बदलाव किया है, उसका सीधा प्रभाव स्वास्थ पर पड़ता नजर आ रहा है। इसके अलावा मेडिटेशन करने वाले 20 में से 9 लोगों को बेहतर तरह से नींद आती है। इसके साथ तनाव भी कम हो रहा है और लोग काफी ताजा महसूस कर रहे हैं।

इम्यूनिटी बढ़ाने की हो रही कोशिश

मेंटल इंडिया कन्जयूमर के मुताबिक महामारी के दौरान लोगों को स्वस्थ रहने के लिए स्वंय को काफी प्रेरित किया है। भारतीय लोग अपनी फिजिकल और मानसिक हेल्थ के अलावा खानपान और फिजिकल एक्टिविटी भी जारी रखने का प्रयास कर रहे हैं। भारतीय के लाइफस्टाइल में बदलाव को देखककर कंपिययां हेल्थी फूड के अलावा ड्रिंक भी अधिक मात्रा में उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही हैं।

अगली खबर पढ़ें

मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में अभिषेक बनर्जी से ईडी करेगी पूछताछ

WhatsApp Image 2021 09 06 at 11.48.13 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Sep 2021 11:52 AM
bookmark

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी से आज ईडी मनी लाॅन्ड्रिंग केस से संबंधित पूछचाछ करेगी। अभिषेक को ईडी के दफ्तर बोलाया गया है। उन्होंने बताया कि मैं यहाँ पर इसलिेए आया हूं क्योंकि ईडी द्वारा मुझको तलब किया गया है और मैं जांच एजेंसी का सहयोग करने के लिए तैयार हूं।

अभिषेक बनर्जी को आज दिल्ली में ईडी के सामने पेश होना पडे़गा। असल में कोयला तस्करी से संबंधित मनी लाॅन्ड्रिंग केस में अभिषेक बनर्जी का नाम मौजूद है जिसको लेकर उनसे जांच एजेंसी पूछताछ करेने वाली है। उनकी पत्नी को भी ईडी ने पूछताछ के लिेए बोलाया था लेकिन उन्होंने कोरोना के खतरे को देखते हुए घर में पूछताछ का अनुरोध किया है।

कोयला घोटाले में टीएमसी नेताओं पर लगे आरोप

कोयला घोटाले को लेकर टीएमसी के नेताओं का नाम शामिल हुआ था जिसमें अभिषेक बनर्जी का नाम भी मौजूद है। जानकारी के मुताबिक आरोप लगाया है कि बंगाल में कोयलै का अवैध तरीके से खनन हुआ है और इसको ब्लैक मार्केट में बेच का कार्य किया गया है। इसकी कथित घोटाले की जांच पिछले साल सितंबर में शुरु की गई थी।

केस में शेल कंपनियों का हुआ जिक्र

इस केस में दावा किया गया है कि कोयला घोटाले से मिली राशी को टीएमसी नेताओं ने शेल कंपनियों द्वारा व्हाइट करने का प्रयास किया है हालांकि इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है। वहीं टीएमसी नेताोओं द्वारा कहा गया कि राजनीतिक बदले को ध्यान में रखकर, ये कार्यवाई हो रही है।

अगली खबर पढ़ें

अब 30 सितम्बर तक गाड़ियों में एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य

High Security No Plate
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Sep 2021 11:40 AM
bookmark

हाई सेक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट(एचएसआरपी) को लेकर सरकार का रुख सख्त हो गया है। केंद्र सरकार ने 30 सितम्बर तक की आखिरी तारीख तय करते हुए कहा है कि इसके बाद अगर गाड़ियों पर एचएसआरपी नहीं लगा तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। हालांकि यह सख्ती अभी गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद से ही शुरू की जाएगी।

गौरतलब हैकि सरकार ने एचएसआरपी को लेकर लोगों को बार-बार को आगाह करती आ रही है। कई बाद इसके लगवाने की समय-सीमा बढ़ाई भी गई। लेकिन ज्यादातर कार मालिकों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसलिए यह तय किया गया है कि अब प्रशासन कार्रवाई करेगा और जिन वाहनों में यह प्लेट लगी नहीं मिलेगी,उन पर भारी जुर्माना किया जाएगा। फिलहाल एचएसआरपी लगवाने की पहल प्रशासन ने शुरू कर दी है। आंकड़े बताते हैं कि गाजियाबाद जनपद में 1 अप्रैल 2019 से पहले कुल 62,695 वाहन रजिस्टर्ड हैं,लेकिन अभी तक केवल तकरीबन 19 हजार वाहनों में ही यह प्लेट लगवाई गई है। वहीं गौतमबुद्ध नगर में 1 अप्रैल 2019 से पहले 7,77,091 वाहन रजिस्टर्ड हैं और इसमें से 2,20,473 पर एचएसआरपी लग चुकी है। बतादें कि भारत सरकार ने अप्रैल 2019 से पहले खरीदी गई सभी गाड़ियों पर एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य कर दिया है। बावजूद देश भर में बड़ी संख्या में धड़ल्ले से गाड़ियां बिना एचएसआरपी लगवाए ही चल रही हैं।