Thursday, 26 December 2024

Noida News : साबिया को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च

     नोएडा । मृतक साबिया सैफी के हत्यारों को फांसी के संबंध में वरिष्ठ समाजसेवी एस.डी खान के नेतृत्व…

Noida News : साबिया को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च

     नोएडा । मृतक साबिया सैफी के हत्यारों को फांसी के संबंध में वरिष्ठ समाजसेवी एस.डी खान के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया।

    ज्ञात हो कि विगत दिनों दिल्ली सिविल डिफेंस में कार्यरत एक लडक़ी की हत्या करके उसका शव सूरजकुंड फरीदाबाद में फेंक दिया गया था। जिसकी पहचान बाद में साबिया सैफी के रूप में हुई। कैंडल मार्च के माध्यम से स्थानीय लोगों ने अपना रोष व्यक्त किया तथा सरकार से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए। मृतका के परिजनों को दिल्ली सरकार एक करोड़  का मुआवजा दे।

      कैंडल मार्च का आयोजन मोहम्मद तस्लीम, बिलाल बर्नी, नौशाद अल्वी, सैफी साहिल खान, तनवीर हुसैन, मुमताज आलम, शकील सैफी, शहजाद मलिक, नदीम सैफी, मुनाजिर अंसारी, हाजी लियाकत समेत सैकड़ो लोगों द्वारा किया गया।

Related Post