Lata Mangeshkar : लता दीदी के नाम पर बना चौक कला जगत के लिए बनेगा प्रेरणा स्थली: पीएम मोदी

Lata didi
Lata Mangeshkar Chowk
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:07 PM
bookmark
Lata Mangeshkar :  अयोध्या। पीएम मोदी ने बुधवार को रामनगरी अयोध्या में बनाए गए लता मंगेशकर चौक का वर्चुअल उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि लता दीदी के नाम पर बना चौक हमारे देश में कला जगत से जुड़े लोगों के लिए भी प्रेरणा स्थली की तरह कार्य करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि लता मंगेशकर चौक बताएगा कि भारत की जड़ों से जुड़े रहकर, आधुनिकता की ओर बढ़ते हुए, भारत की कला और संस्कृति को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। भारत की हजारों वर्ष पुरानी विरासत पर गर्व करते हुए भारत की संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाना भी हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रभु राम हमारी सभ्यता के प्रतीक पुरुष हैं। राम हमारी नैतिकता, मूल्यों, मर्यादा, कर्तव्य के जीवंत आदर्श हैं। अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक राम भारत के कण-कण में समाए हुए हैं।

Lata Mangeshkar :

प्रधानमंत्री ने कहा कि लता जी, मां सरस्वती की एक ऐसी ही साधिका थीं, जिन्होंने पूरे विश्व को अपने दिव्य स्वरों से अभिभूत कर दिया। स्वर कोकिला लता मंगेशकर से जुड़ी यादों को प्रधानमंत्री ने भावुक और स्नेहिल स्मृतियां बताया। उन्होंने कहा कि हमेशा उनसे बातचीत करते उनकी वाणी की युग-परिचित मिठास उन्हें मंत्रमुग्ध कर देती थी। राममंदिर निर्माण के भूमि पूजन से जुड़ा संस्मरण याद करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में भूमि पूजन संपन्न होने पर उनके पास लता दीदी का फोन आया था। वे बहुत खुश और आनंदित थीं। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि आखिरकार राम मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या के भव्य मंदिर में श्रीराम आने वाले हैं और उससे पहले करोड़ों लोगों में राम नाम की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली लता दीदी का नाम, अयोध्या शहर के साथ हमेशा के लिए स्थापित हो गया है।

Lata Mangeshkar :

उल्लेखनीय है कि करीब आठ करोड़ की लागत से बने लता मंगेशकर चौक पर 40 फीट ऊंची और 14 टन वजन की 10 फीट चौड़ी भव्य वीणा आकर्षण का केंद्र है। इस पर सरस्वती एवं मोर के चित्र उकेरे गए हैं। लोकापर्ण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी और उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह उपस्थित रहे।

PM Modi : पीएम मोदी का गुजरात दौरा: राज्यभर में करेंगे 29 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

अगली खबर पढ़ें

PM Modi : पीएम मोदी का गुजरात दौरा: राज्यभर में करेंगे 29 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

WhatsApp Image 2022 09 28 at 3.11.23 PM
Prime Minister Narendra Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:20 AM
bookmark
PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 29 सितंबर से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में 29 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। सूरत, भावनगर, अहमदाबाद और अंबाजी उन शहरों की सूची में हैं, जहां पीएम नरेंद्र मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे, बेहतर गतिशीलता और बेहतर जीवनयापन की सुविधा प्रदान करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। यह पहली बार है जब गुजरात राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है। यह 27 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 के बीच आयोजित किया जाएगा। देशभर के लगभग 15 हजार खिलाड़ी, कोच और अधिकारी 36 खेलों में भाग लेंगे, जिससे यह सबसे बड़ा राष्ट्रीय खेल बन जाएगा। विभिन्न खेलों का आयोजन अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर के छह शहरों में होंगे। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के आखिरी एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि ‘गुजरात में 29 सितंबर से राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है... इस स्पोर्ट्स चौंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले हर खिलाड़ी को मेरी शुभकामनाएं। इस दिन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मैं वहां मौजूद रहूंगा।

PM Modi :

अहमदाबाद एजुकेशन सोसाइटी में आयोजित सार्वजनिक समारोह में पीएम मोदी अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना अपैरल पार्क से थलतेज तक पूर्व-पश्चिम गलियारे के 32 किलोमीटर और मोटेरा से ग्यासपुर के बीच उत्तर-दक्षिण गलियारे में फैली हुई है। पूर्व-पश्चिम गलियारे में थलतेज-वस्त्र मार्ग में 17 स्टेशन हैं। इस कॉरिडोर में चार स्टेशनों के साथ 6.6 किमी का भूमिगत खंड भी है। ग्यासपुर को मोटेरा स्टेडियम से जोड़ने वाले 19 किमी उत्तर-दक्षिण गलियारे में 15 स्टेशन हैं। इस परियोजना की लागत 12,900 करोड़ रुपये आई है। अहमदाबाद मेट्रो भूमिगत सुरंगों, पुलों और ऊंचे और भूमिगत स्टेशन भवनों, गिट्टी रहित रेल पटरियों और चालक रहित ट्रेन संचालन के अनुरूप रोलिंग स्टॉक आदि से युक्त एक विशाल अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा परियोजना है।

PM Modi :

पीएम मोदी गांधीनगर और मुंबई के बीच गांधीनगर स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे और वहां से कालूपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन में यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना को हरी झंडी दिखाएंगे और कालूपुर स्टेशन से दूरदर्शन केंद्र मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे। त्योहारों के मौसम के बीच वह अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में नवरात्रि उत्सव में भी भाग लेंगे।

PM Modi :

प्रधानमंत्री सूरत में 3400 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें जल आपूर्ति, जल निकासी परियोजनाओं, ड्रीम सिटी, जैव विविधता पार्क और अन्य विकास कार्यों जैसे सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, विरासत बहाली, सिटी बस, बीआरटीएस बुनियादी ढांचे, इलेक्ट्रिक वाहन बुनियादी ढांचे के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त विकास कार्य शामिल हैं। पीएम मोदी सूरत के विज्ञान केंद्र में जैव विविधता पार्क और खोज संग्रहालय की 87 हेक्टेयर की बड़ी विकास परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे।
अगली खबर पढ़ें

New Delhi News : ग्रेटर नोएडा के सीईओ सुरेंद्र सिंह बने दिल्ली के उपराज्यपाल के सचिव

Surendra singh 1
Greater Noida CEO Surendra Singh appointed as Secretary to the Lieutenant Governor of Delhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:25 AM
bookmark
नोएडा। मेरठ मंडल के कमिश्नर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) को दिल्ली के उपराज्यपाल का सचिव बनाया गया है। उन्हें केंद्र सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश से बुलाया है।

New Delhi News :

जानकारी के मुताबिक वर्ष-1995 बैच के सीबी कुमार (CB Kumar) उपराज्यपाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। जबकि साल, 2005 बैच के आईएएस और अपने बेहतरीन व्यक्तित्व के लिए जाने जाने वाले सुरेंद्र सिंह को उपराज्यपाल का सचिव नियुक्त किया गया है। इस आशय का आदेश डिप्टी सेक्रेटरी अपॉइंटमेंट अंजु मंगला ने 28 सितंबर को जारी किया है।

New Delhi News :

मेरठ मंडल के आयुक्त और ग्रेटर नोएडा के सीईओ रहे सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) पीएम मोदी (PM Modi) के भरोसेमंद और पसंदीदा अफसरों में गिने जाते हैं। वह पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। उसी दौरान वह प्रधानमंत्री की निगाहों में आए। कहा जाता है कि डीएम रहते उनकी कार्यप्रणाल से प्रधानमंत्री काफी प्रभावित थे। उसी समय से उनकी गिनती पीएम के भरोसेमंद अफसरों में होने लगी थी।