Nupur Sharma : नूपुर शर्मा की फोटो शेयर करना पड़ा भारी, बिजनेसमैन को मिली धमकी

Nupoor
Nupur sharma News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Jul 2022 02:23 PM
bookmark

Nupur Sharma : भारतीय जनता पार्टी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। रोजाना नुपुर से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही है। (Nupur Sharma) गुजरात के सूरत में एक व्यापारी को नुपुर की फोटो इंस्टग्राम पर शेयर करना काफी महंगा साबित हुआ। सोशल मीडिया पर तस्वीर डालने के बाद बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी मिली है।

Nupur Sharma

सूरत पुलिस ने धमकी देने वाले 6 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। इससे पहले भी कई लोगों को सोशल मीडिया पर नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। वहीं राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती में हत्या हो चुकी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता एक मनोरजंन पार्क चलाता है। उसने पार्क के इंस्टाग्राम पेज पर नुपुर शर्मा की फोटो डाली थी। इसके बाद उसे सात लोगों से कथित तौर पर मौत के घाट उताने की धमकी दी। इस बाबत उमरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। थाने के निरीक्षक जे. आर. चौधरी ने कहा कि इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद अयान आतशबाजीवाला, रशीद भूरा और आलिया मोहम्मद नामक एक महिला के रूप में की गई है। यह सभी सूरत के निवासी हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 504 और 506, 507 के तहत मामला दर्ज किया गया।

इंस्टाग्राम ID पर धमकी देने वालो के नाम 1. मोहम्मद अयान मोहम्मद नईम आतशबाजी वाला 2. राशिद रफीक भूरा 3. आलिया मोहम्मद अली गगन 4. मुना मलिक (फरार) 5. शहजाद कटपीस वाला (फरार) 6. फैजान (फरार)

सूरत के व्यापारी की पोस्ट पर धमकी देते आरोपियों ने लिखा, सूरत में रहना है या जाना है, फिलहाल क्लोज कर के निकल, तेरे खून के प्यासे बैठे हैं, कहीं वहां ना आ जाएं। बता दें कि नूपुर शर्मा के बयान के बाद से लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। देश के अलग अलग शहरों से मिल रही धमकी के बाद पुलिस ने कई आरोपियों की गिरफ्तार किया है।

अगली खबर पढ़ें

GST : 18 जुलाई से ये सामान और सेवाएं होंगी महंगी, देखें लिस्ट

GST
GST
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:48 AM
bookmark

GST : 18 जुलाई से कुछ सामान और सेवाएं महंगी होने जा रही हैं। केंद्रिय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST TEX काउंसिल की 47वीं बैठक में कुछ ऐसे फैसले लिए गए जिनमें आम आदमी पर खर्च का बोझ बढ़ने वाला है। बैठक में लिए गए फैसलों के अनुसार कुछ वस्तुओं पर पहले के मुताबिक अब आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। इन सामानों पर 5 प्रतिशत से लेकर 12 प्रतिशत की दर में GST लगाए जाने की संभावनना है।

GST TEX

फैसले के अनुसार जो सामान महंगे होंगे, उनमें डिब्बाबंद और लेबल-युक्त गेहूं आटा, पापड़, पनीर, दही और छाछ, मुरमुरे आदि शामिल हैं। यानी अगले सोमवार से आपको रोजमर्रा की कई जरूरी चीजों के लिए अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि सभी चीजों और सेवाओं की कीमतें बढ़ ही रही हैं, कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जिसके लिए अब आपसे कम GST लिया जाएगा। यानी बैठक में कुछ सामान और सेवाओं को सस्ता करने का भी फैसला लिया गया है।

UP Crime News : झूठे सम्मान के लिए पिता ने अपनी ही बेटी को मार डाला

ये चीजें हो जाएंगी महंगी

- टेट्रा पैक वाले दही, लस्सी और बटर मिल्क और अन्य दूध से बने प्रोडक्ट पर 18 जुलाई से 5% की दर से GST लगेगा। - 1,000 रुपये प्रति दिन तक वाले होटल के किराए पर भी 12% GST देना होगा। - अगर आप नया चेकबुत लेते हैं तो उसके चार्ज पर भी 18% GST लगेगा। - होस्पिटल में ICU को छोड़कर जिस रूम का रेट 5000 रुपए प्रतिदिन से ज्यादा है, उस पर 5% की दर से टैक्स लगेगा। - LED लाइट्स, LED लैंप पर लगने वाला GST 12% से बढ़ाकर 18% हो जाएगा। - ब्लेड वाले सामान जिनमें चाकू, पेपर चाकू, पेंसिल शार्पनर और ब्लेड, चम्मच, कांटे, कलछी, स्किमर्स, केक-सर्वर्स शामिल हैं इन पर GST 12% से बढ़ाकर 18% कर दिया गया है। - मैप और हाइड्रोग्राफिक या सभी प्रकार के समान चार्ट, जिसमें एटलस, दीवार के नक्शे, टोपोग्राफिकल प्लांस और ग्लोब शामिल हैं, इन पर 12% GST लगेगी। - लिखने, पेंटिंग और प्रिंटिंग में काम आने वाले स्याही पर भी GST की दर को 12% से बढ़ाकर 18% किया गया है। - बिजली से चलने वाले पंप, जैसे कि केन्द्रापसारक पंप, गहरे ट्यूब-वेल टर्बाइन पंप, सबमर्सिबल पंप साइकिल पंप पर 18% GST लगेगी।

ये सामान हो जाएंगे सस्ते

- छुट्टयों में अगर आप रोपवे की सैर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, काउंसिल ने रोपवे के जरिए यात्रा करने वाले यात्रियों और सामानों को लेकर आने-जाने पर जीएसी दर 18 % से घटाकर 5% कर दिया है। - डिफेंस से जुड़े इंपोर्ट किए जाने वाली कुछ चीजों पर IGST 18 जुलाई से लगनी बंद हो जाएंगी। - ऑर्थोपेडिक अप्लायंसेज यानी की दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक चीजें, जैसे फ्रैक्चर अप्लायंसेज, शरीर के अंगों के आर्टिफिशियल पार्ट्स, दूसरे अप्लायंसेज जिन्हें पहना या साथ रखा जाता है, या शरीर में लगाया जाता है, जिससे कोई कमी पूरी हो जाए। उन पर अब GST 12% से घटाकर 5% कर दिया जाएगा। - ऑपरेटरों के साथ माल ढुलाई का किराया जहां ईंधन की लागत शामिल है, उसमें अब 18% की जगह सिर्फ 12% GST लगेगा।

UP Political News : साजिशों की राजनीति होगी तो निवेश कैसे होगा: अखिलेश

अगली खबर पढ़ें

Kerala- जौहरी ने मशरूम थीम अंगूठी में 24,679 हीरे जड़ कर बनाया रिकॉर्ड

Picsart 22 07 15 17 34 09 866
Mushroom Themed Ring
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Jul 2022 11:10 PM
bookmark
Kerala- गिनीज बुक में नियमित तौर पर कुछ ना कुछ नए रिकॉर्ड दर्ज होते रहते हैं। यह रिकॉर्ड किसी एक व्यक्ति अथवा समूह द्वारा बनाए गए होते। ऐसा ही एक रिकॉर्ड स्थापित किया है, केरल (Kerala) में स्थित SWA Diomonds नाम के एक ज्वेलरी शॉप के मालिक ने। दरअसल गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड किस संगठन द्वारा एक ब्लॉग में बताया गया है कि उन्होंने अपने रिकॉर्ड सूची में एक ऐसी अंगूठी का नाम दर्ज किया है जिसमें सबसे अधिक हीरे जड़े गए हैं। केरल के एक जौहरी ने मशरूम के आकार की एक हीरे की अंगूठी बनाई है। इस अंगूठी में 24,679 हीरे जड़े गए हैं। जौहरी द्वारा बनाई गई इस अंगूठी को 5 मई को विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया और केरल (Kerala) के कराथोड में उसे इसकी उपाधि दी गई। जोहरी द्वारा बनाई गई 24679 हीरे जड़ित मशरूम थीम्ड अंगूठी को 'अमी' नाम दिया गया है। मशरूम अमरता एवं दीर्घायु की पहचान है, जबकि 'अमी' एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है अमरता। यही वजह है कि इस मशरूम थीम्ड अंगूठी को अमी नाम दिया गया है। ब्लॉक में यह भी बताया गया है कि जौहरी ने यह रिकॉर्ड ब्रेकिंग रिंग, अपने ब्रांड की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए बनाई है।
Digital Media: अब डिजिटल मीडिया पर भी नकेल कसने की केंद्र की तैयारी