Karnataka News: भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के बाद बवाल, सांसद की गाड़ी में तोड़फोड़, 10 गिरफ्तार

Bjpyuvamorchaworker
Karnataka News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:53 AM
bookmark

Karnataka News कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बल्लारी में अज्ञात हमवालरों ने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद तनाव का माहौल है। कर्नाटक के कई इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। उग्र भीड़ ने दक्षिण कन्नड़ सांसद नलिन कुमार कतील की कार का भी घेराव किया, जिसका वीडियो सामने आया है।

Karnataka News in hindi

मृतक प्रवीण ने 29 जून को राजस्थान में मारे गए कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में पोस्ट की थी। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। अब तक 10 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

भाजपा कार्यकर्ता न्याय की मांग करते हुए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों के अंदर इतना आक्रोश है कि उन्होंने कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष और दक्षिण कन्नड़ सांसद नलिन कुमार कतील की कार को भी नहीं बख्शा और कार में तोड़फोड़ की।

https://twitter.com/ANI/status/1552231080392273920?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1552231080392273920%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Findia%2Fbjym-worker-praveen-nettaru-case-protesters-angry-reaction-on-mp-nalinkumar-kateel-car-697859.html

इससे पहले बेल्लारे में प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिस पर काबू करने के लिए पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया। वहीं कुछ जगहों से सरकारी बसों पर पथराव की घटनाएं भी सामने आई हैं। बोल्वर में पथराव की घटना में पुत्तूर से मंगलुरु जा रही एक बस क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया। घटना में कई लोगों को चोटें आई हैं। भाजपा ने हत्या के विरोध में बुधवार को पुत्तूर, कदबा और सुलिया तालुक में बंद का आह्वान किया है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि मामले में तुरंत कार्रवाई की गई है और आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा। ये घटना केरल सीमा के पास हुई इसलिए कर्नाटक पुलिस केरल पुलिस के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि मंगलुरु के एसपी ने कासरगोड के एसपी से बात की है और कर्नाटक के DGP केरल के DGP से बात करेंगे। ऐसा लगता है कि ये एक पूर्व नियोजित घटना है।

https://twitter.com/ANI/status/1552220867803123712?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1552220867803123712%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Findia%2Fbjym-worker-praveen-nettaru-case-protesters-angry-reaction-on-mp-nalinkumar-kateel-car-697859.html

दुकान से घर लौटते वक्त किया हमला मंगलवार रात बेल्लारे में तीन बाइक सवार बदमाशों ने जिला भाजयुमो सचिव प्रवीण नेट्टारू की उस वक्त बेरहमी से हत्या कर दी थी, जब वो अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा थे। धारदार हथियार से हमला करने के बाद उनको जख्मी हालात में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बेल्लारे थाने में हत्या का मामला दर्ज किया है और हत्यारों की जांच और गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया है।

अगली खबर पढ़ें

National Herald Case: ईडी ने सोनिया गांधी से की तीन दिनों में 10 घंटे तक पूछताछ

Sonia Gandhi PTI Image
Sonia Gandhi Birthday: Modi congratulated Sonia Gandhi on her birthday
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:00 AM
bookmark
New Delhi: नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ का तीसरा दिन समाप्त हो गया है। नेशनल हेराल्ड मामले में यह तीसरा मौका था, जब ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को पूछताछ के लिए बुलाया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ के दौरान राहुल गांधी द्वारा जांच एजेंसी के अधिकारियों को दिए गए जवाब जैसा ही जवाब दे रही हैं। पूछताछ के पहले दो दिनों में सोनिया से एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछा गया। पार्टी अध्यक्ष ने पूछताछ के दौरान ईडी अधिकारियों को बताया कि वित्त संबंधी सभी मामलों को दिवंगत मोती लाल वोरा ने संभाला था। वोरा का 2020 में निधन हो गया और वह कांग्रेस पार्टी के सबसे लंबे समय तक कोषाध्यक्ष रहे हैं। राहुल गांधी से जब वित्तीय पहलुओं के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने अधिकारियों को यह बताया कि सभी लेनदेन वोरा द्वारा किए गए थे। ईडी के सामने राहुल और सोनिया के अलावा कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन कुमार बंसल ने भी यही नाम लिया था। यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से व्यक्तिगत लाभ से संबंधित प्रश्नों पर राहुल ने जून के महीने में अपनी पूछताछ के दौरान अधिकारियों को बताया था कि यंग इंडियन एक गैर-लाभकारी कंपनी है, जिसे कंपनी अधिनियम के विशेष प्रावधान के तहत शामिल किया गया था। कांग्रेस नेता ने कहा कि इसमें से एक पैसा भी नहीं निकाला गया है।
अगली खबर पढ़ें

Parliament News : आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह निलंबित, नारेबाजी के बाद हुई कार्रवाई

Sanjay singh 1200 1597553444 e1696396919968
ED Raid Sanjay Singh:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:05 AM
bookmark
New Delhi: नई दिल्ली। संसद का सत्र विपक्ष के हंगामे के कारण एक दिन भी नहीं चल पाया। बुधवार को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ। इस कारण लोकसभा की कार्रवाई दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। इस बीच, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। संजय सिंह के नारे लगाने, कागज फाड़कर कल चेयर की ओर फेंकने के लिए चालू सप्ताह के शेष दिन के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी राज्यसभा के उपसभापति ने दी है। इस बीच, संसद के आठवें दिन भी आज विपक्ष का हंगामा जारी है। इस हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है। इसके अलावा राज्यसभा में कल निलंबित किए गए 19 सांसदों का धरना प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। वहीं, सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस भी प्रदर्शन कर रही है।