CM Yogi Aditynath : किसानों की बिजली काटी तो अफसरों की खैर नहीं, सीएम ने दिखाए तेवर

Yogi
If the electricity of the farmers is cut then the officers are not well, the CM showed his attitude
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Jan 2023 10:49 PM
bookmark
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भुगतान नहीं करने पर किसानों का बिजली कनेक्शन (Power Connection) नहीं काटने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही लावारिस गोवंश (Stray Cattle) की समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा। इसमें सांसद और विधायक भी सहयोग करेंगे।

CM Yogi Aditynath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मंगलवार को मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के सांसद तथा विधायकों के साथ क्षेत्र में संचालित विकास परियोजनाओं (Development Projects) की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नदाता किसानों का हित संरक्षण सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। बिजली बिल भुगतान न होने के कारण किसी भी किसान का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। इस संबंध में पॉवर कॉर्पोरेशन द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किए गए हैं। कतिपय क्षेत्रों से कनेक्शन काटे जाने की सूचना मिली है। यह स्वीकार्य नहीं है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसका संज्ञान लेते हुए दोषी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Bharat Jodo Yatra : और जब राहुल गांधी बन गए सरदार, स्वर्ण मंदिर में टेका माथा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में संचालित निराश्रित गो-आश्रय स्थलों में आज नौ लाख से अधिक गोवंश संरक्षित किये गए हैं। गोवंश पालन के इच्छुक किसानों को 900 रुपये प्रतिमाह दिए जाने की योजना के भी अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। सांसद/विधायक ऐसी योजनाओं में रुचि लेते हुए आम जन को इनसे जोड़ने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश के बेहतर संरक्षण के लिए आश्रय स्थलों की क्षमता वृद्धि भी की जा रही है। हम विकास खंड स्तर पर बड़े गोवंश आश्रय स्थल भी तैयार करा रहे हैं। सांसद-विधायकों को को इस परियोजना के लिए भूमि की उपलब्धता के लिए सहयोग करना चाहिए।

CM Yogi Aditynath

उन्होंने कहा कि आगामी 10-12 फरवरी तक 'उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट' (Uttar Pradesh Global Investor Summit) का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस विशेष आयोजन के दृष्टिगत देश-दुनिया के निवेशकों को आमंत्रित करने गई 'टीम यूपी' को हर जगह उद्योग जगत की ओर से 12 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। यह ग्लोबल इन्वेस्टर समिट ऐतिहासिक होने जा रहा है और वर्ष 2027 तक प्रदेश को एक एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की पूर्ति में यह इन्वेस्टर्स समिट सहायक होगा।

National Education Policy : सीबीएसई के स्कूलों में कक्षा 1-3 में लागू होगा समग्र रिपोर्ट कार्ड

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हाल के दिनों में कुछ जनपदों ने जनपदीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर अपने जनपद में हजारों करोड़ के निवेश प्राप्त किए। ऐसा ही प्रयास सभी जिलों में किया जाना चाहिए।
अगली खबर पढ़ें

Political News : 'गेटआउट रवि' के जवाब में बीजेपी ने लगाए 'तारीफ' के बैनर

Ravi final
In response to 'Getout Ravi', BJP put up 'Tareef' banners
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:24 PM
bookmark
चेन्नई। देश के दूसरे राज्यों की तरह ही अब तमिलनाडु में सरकार और राज्यपाल के बीच तलवारें खिंच गई हैं। यहां सत्तारूढ़ द्रमुक और तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के बीच राज्य विधानसभा में हुए विवाद के एक दिन बाद शहर के कुछ हिस्सों में हैशटैग ‘गेटआउट रवि’ (रवि बाहर जाओ) लिखे पोस्टर दिखाई दिए। इन पोस्टरों में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की तस्वीर को प्रमुखता दी गई है।

Political News

विधानसभा में रवि के राज्य सरकार के साथ ‘गतिरोध’ के बाद ट्विटर पर यह हैशटैग (गेटआउट रवि) ट्रेंड कर रहा था। विधानसभा में सत्तारूढ़ द्रमुक के अध्यक्ष स्टालिन ने राज्यपाल के विधानमंडल में अपने पारंपरिक अभिभाषण से विचलन के खिलाफ और उनकी सरकार द्वारा तैयार किए गए मूल अभिभाषण को बरकरार रखने के पक्ष में एक प्रस्ताव पेश किया था।

UP News : बदायूं में तीन गोवंशीय पशुओं को मारकर अवशेष खेत में फेंके, आक्रोश व्याप्त

पुडुकोट्टई में हालांकि स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों द्वारा रवि की प्रशंसा में पोस्टर लगाए गए थे। भारतीय जनता पार्टी के कई ट्विटर खातों ने उनका समर्थन किया और इस मामले को लेकर सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की आलोचना की। स्टालिन के बेटे और राज्य मंत्री उदयनिधि ने विधानसभा में जो हुआ, उसकी सराहना की और कहा कि यह सदन के इतिहास में एक 'अभूतपूर्व घटना' थी। उन्होंने एक कार्यक्रम में चुटकी लेते हुए कहा, 'आम तौर पर हमारे नेता (स्टालिन) विपक्ष को अपने जवाब से (विधानसभा में) मैदान छोड़ने पर मजबूर कर देते हैं, लेकिन इस बार राज्यपाल को मैदान छोड़ना पड़ा।' उन्होंने कहा कि जब भी 'हमारे अधिकार' प्रभावित होते हैं तो मुख्यमंत्री सबसे पहले चिंता व्यक्त करते हैं।

Hapur Me Hadsa : हापुड़ में हाहाकार, बोरवेल में गिरा मासूम

Political News

तमिलनाडु में भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने सत्ताधारी द्रमुक के कुछ विधायकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्रदेश सचिव ए. अश्वतथामन ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने भादंवि की धारा 124 के तहत शिकायत दर्ज कराई है, जो 'किसी भी वैध शक्ति के प्रयोग को रोकने के लिये मजबूर करने के इरादे से राष्ट्रपति, राज्यपाल आदि पर हमला करने” से संबंधित है। इस बीच, राजभवन के पोंगल समारोह के निमंत्रण पर कथित रूप से राज्य सरकार का प्रतीक चिन्ह नहीं होने पर एक और विवाद छिड़ गया। कई लोगों ने आरोप लगाया कि आमंत्रण में केवल राष्ट्रीय प्रतीक था।
अगली खबर पढ़ें

Political News : राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मिल सकती है नड्डा के कार्यकाल के विस्तार को मंजूरी

Nadda
Extension of Nadda's tenure may be approved in the National Executive meeting
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:42 AM
bookmark
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तैयारियों के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को राष्ट्रीय महासचिवों के साथ एक बैठक की। पार्टी मुख्यालय में यह बैठक फिलहाल जारी है।

Bharat Jodo Yatra : पंजाब में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले स्वर्ण मंदिर जाएंगे राहुल गांधी

Political News

बैठक में नड्डा के अलावा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी एल संतोष, अरुण सिंह, तरुण चुग, दुष्यंत गौतम, सीटी रवि, विनोद तावड़े और डी पुरंदेश्वरी सहित अन्य महासचिव मौजूद हैं।राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 16-17 जनवरी को दिल्ली में होनी है। इसमें नड्डा के कार्यकाल विस्तार को मंजूरी दी जा सकती है।

Noida News : डिफाल्टर बिल्डर्स/आवंटियों के भूखंड निरस्त कर प्रोजेक्ट सील किए जाएं: रितु माहेश्वरी

सूत्रों ने बताया कि महासचिवों की बैठक में कार्यकारिणी स्थल और इससे जुड़ी व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की जाएगी। साथ ही कार्यकारिणी के एजेंडे पर भी चर्चा की जाएगी, जिनमें प्रमुख रूप से नौ राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति पर विचार किया जाना और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेना शामिल है।

Political News

कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और देशभर के वरिष्ठ भाजपा नेता शिरकत करेंगे, जो इसके सदस्य हैं। पार्टी प्रमुख के रूप में नड्डा का तीन साल का कार्यकाल इस महीने के अंत में पूरा हो रहा है और इस बात की पूरी संभावना है कि आगामी चुनावों को देखते हुए उनका कार्यकाल बढ़ाया जाए। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।