केरल प्रीमियर लीग में छाया ‘संजू सैमसन इफेक्ट’, बाहर रखना होगा नामुमकिन

संजू सैमसन इस वक्त भारतीय क्रिकेट के सबसे हॉट फॉर्म वाले बल्लेबाज साबित हो रहे हैं। केरल प्रीमियर लीग में उनका बल्ला ऐसा बोल रहा है कि हर मैच में रन बरसना तय सा हो गया है। कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए उनकी एक-एक पारी विरोधी गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। एशिया कप टीम में जगह मिल चुकी है, लेकिन सवाल यही है - इतने जबरदस्त फॉर्म के बाद भी क्या संजू को प्लेइंग इलेवन से बाहर बिठाना मुमकिन है? ताज़ा मुकाबले में भी उन्होंने तूफानी अंदाज़ में अर्धशतक जड़कर बता दिया कि उनकी मौजूदगी अब टीम इंडिया की मजबूरी बन चुकी है। Sanju Samson
फिर गरजा सैमसन का बल्ला
संजू ने रविवार को कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए ओपनिंग करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। शुरुआत में उन्होंने धैर्य से खेला, लेकिन जैसे-जैसे क्रीज़ पर टिके, उनका आक्रामक रूप देखने को मिला। महज 30 गेंदों पर पचास रन पूरे करने के बाद वे बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 37 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के निकले।
एशिया कप से पहले लय में सैमसन
टीम इंडिया के लिए संजू एशिया कप स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं, लेकिन उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पर संशय बना हुआ है। हालांकि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने मुश्किल चुनौती खड़ी हो गई है। संजू की लगातार फटाफट बल्लेबाजी को दरकिनार करना आसान नहीं होगा। संजू इस लीग में अब तक एक शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। खास बात यह है कि ये सभी पारी उन्होंने बतौर ओपनर खेली हैं। ऐसे में सवाल यह है कि क्या टीम मैनेजमेंट उन्हें निचले क्रम में भेजेगा या फिर शुभमन गिल जैसे दिग्गजों के साथ ओपनिंग पोजीशन पर मौका मिलेगा।
यह भी पढ़े: 3 सितंबर को चीन की सैन्य परेड, 26 देशों के दिग्गज नेता बनेंगे गवाह
टीम कॉम्बिनेशन पर बढ़ेगा दबाव
एशिया कप में शुभमन गिल उपकप्तान हैं और उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के सामने कॉम्बिनेशन चुनने की बड़ी चुनौती होगी। लेकिन एक बात तय है – संजू सैमसन जिस लय में हैं, उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना अब कप्तान सूर्या और टीम मैनेजमेंट, दोनों के लिए बेहद मुश्किल फैसला साबित होगा। Sanju Samson
संजू सैमसन इस वक्त भारतीय क्रिकेट के सबसे हॉट फॉर्म वाले बल्लेबाज साबित हो रहे हैं। केरल प्रीमियर लीग में उनका बल्ला ऐसा बोल रहा है कि हर मैच में रन बरसना तय सा हो गया है। कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए उनकी एक-एक पारी विरोधी गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। एशिया कप टीम में जगह मिल चुकी है, लेकिन सवाल यही है - इतने जबरदस्त फॉर्म के बाद भी क्या संजू को प्लेइंग इलेवन से बाहर बिठाना मुमकिन है? ताज़ा मुकाबले में भी उन्होंने तूफानी अंदाज़ में अर्धशतक जड़कर बता दिया कि उनकी मौजूदगी अब टीम इंडिया की मजबूरी बन चुकी है। Sanju Samson
फिर गरजा सैमसन का बल्ला
संजू ने रविवार को कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए ओपनिंग करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। शुरुआत में उन्होंने धैर्य से खेला, लेकिन जैसे-जैसे क्रीज़ पर टिके, उनका आक्रामक रूप देखने को मिला। महज 30 गेंदों पर पचास रन पूरे करने के बाद वे बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 37 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के निकले।
एशिया कप से पहले लय में सैमसन
टीम इंडिया के लिए संजू एशिया कप स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं, लेकिन उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पर संशय बना हुआ है। हालांकि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने मुश्किल चुनौती खड़ी हो गई है। संजू की लगातार फटाफट बल्लेबाजी को दरकिनार करना आसान नहीं होगा। संजू इस लीग में अब तक एक शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। खास बात यह है कि ये सभी पारी उन्होंने बतौर ओपनर खेली हैं। ऐसे में सवाल यह है कि क्या टीम मैनेजमेंट उन्हें निचले क्रम में भेजेगा या फिर शुभमन गिल जैसे दिग्गजों के साथ ओपनिंग पोजीशन पर मौका मिलेगा।
यह भी पढ़े: 3 सितंबर को चीन की सैन्य परेड, 26 देशों के दिग्गज नेता बनेंगे गवाह
टीम कॉम्बिनेशन पर बढ़ेगा दबाव
एशिया कप में शुभमन गिल उपकप्तान हैं और उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के सामने कॉम्बिनेशन चुनने की बड़ी चुनौती होगी। लेकिन एक बात तय है – संजू सैमसन जिस लय में हैं, उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना अब कप्तान सूर्या और टीम मैनेजमेंट, दोनों के लिए बेहद मुश्किल फैसला साबित होगा। Sanju Samson







