केरल प्रीमियर लीग में छाया ‘संजू सैमसन इफेक्ट’, बाहर रखना होगा नामुमकिन

केरल प्रीमियर लीग में छाया ‘संजू सैमसन इफेक्ट’, बाहर रखना होगा नामुमकिन
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:19 AM
bookmark

संजू सैमसन इस वक्त भारतीय क्रिकेट के सबसे हॉट फॉर्म वाले बल्लेबाज साबित हो रहे हैं। केरल प्रीमियर लीग में उनका बल्ला ऐसा बोल रहा है कि हर मैच में रन बरसना तय सा हो गया है। कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए उनकी एक-एक पारी विरोधी गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। एशिया कप टीम में जगह मिल चुकी है, लेकिन सवाल यही है - इतने जबरदस्त फॉर्म के बाद भी क्या संजू को प्लेइंग इलेवन से बाहर बिठाना मुमकिन है? ताज़ा मुकाबले में भी उन्होंने तूफानी अंदाज़ में अर्धशतक जड़कर बता दिया कि उनकी मौजूदगी अब टीम इंडिया की मजबूरी बन चुकी है।  Sanju Samson

फिर गरजा सैमसन का बल्ला

संजू ने रविवार को कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए ओपनिंग करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। शुरुआत में उन्होंने धैर्य से खेला, लेकिन जैसे-जैसे क्रीज़ पर टिके, उनका आक्रामक रूप देखने को मिला। महज 30 गेंदों पर पचास रन पूरे करने के बाद वे बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 37 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के निकले।

एशिया कप से पहले लय में सैमसन

टीम इंडिया के लिए संजू एशिया कप स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं, लेकिन उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पर संशय बना हुआ है। हालांकि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने मुश्किल चुनौती खड़ी हो गई है। संजू की लगातार फटाफट बल्लेबाजी को दरकिनार करना आसान नहीं होगा। संजू इस लीग में अब तक एक शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। खास बात यह है कि ये सभी पारी उन्होंने बतौर ओपनर खेली हैं। ऐसे में सवाल यह है कि क्या टीम मैनेजमेंट उन्हें निचले क्रम में भेजेगा या फिर शुभमन गिल जैसे दिग्गजों के साथ ओपनिंग पोजीशन पर मौका मिलेगा।

 यह भी पढ़े: 3 सितंबर को चीन की सैन्य परेड, 26 देशों के दिग्गज नेता बनेंगे गवाह

टीम कॉम्बिनेशन पर बढ़ेगा दबाव

एशिया कप में शुभमन गिल उपकप्तान हैं और उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के सामने कॉम्बिनेशन चुनने की बड़ी चुनौती होगी। लेकिन एक बात तय है – संजू सैमसन जिस लय में हैं, उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना अब कप्तान सूर्या और टीम मैनेजमेंट, दोनों के लिए बेहद मुश्किल फैसला साबित होगा।  Sanju Samson

अगली खबर पढ़ें

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स 2025 से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी हुई पेश

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स 2025 से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी हुई पेश
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:36 AM
bookmark

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज अब मात्र एक महीने दूर है और इस मौके पर पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (PCI) ने नई दिल्ली के द ललित होटल में टीम इंडिया की ऑफिशियल जर्सी का भव्य अनावरण किया। इस चैंपियनशिप में भारत का 73 सदस्यीय दल 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होने वाले मुकाबलों में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है।  World Para Athletics Championships

कंगना रनौत ने किया जर्सी लॉन्च का सम्मानपूर्ण उद्घाटन

जर्सी लॉन्च समारोह में PCI की ब्रांड एम्बेसडर और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मौजूदगी ने कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ा दिया। PCI अध्यक्ष देवेन्द्र झाझड़िया, वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स प्रमुख पॉल फिट्ज़गेराल्ड, और देश के शीर्ष पैरा एथलीट्स जैसे प्रीति पाल, सिमरन, रिंकू, धरमबीर, देवेंद्र कुमार, अमीषा रावत, श्रेयांश त्रिवेदी, वरुण सिंह भाटी और प्रणव सूरमा इस अवसर पर उपस्थित रहे।

धरमबीर और प्रीति को इस चैम्पियनशिप के लिए भारत के फ्लैग बियरर चुना गया है। दोनों ने हाल ही में पेरिस 2024 पैरालंपिक्स में शानदार प्रदर्शन किया था। धरमबीर ने पुरुषों के क्लब थ्रो एफ51 में स्वर्ण पदक और प्रीति पाल ने दो कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। कंगना रनौत ने इस मौके पर कहा, "हमारे पैरा एथलीट असली हीरो हैं। यह जर्सी लॉन्च उनके कठिन परिश्रम, एकता और जुनून का प्रतीक है। मुझे पूरा भरोसा है कि वे ग्लोबल मंच पर तिरंगे की शान बढ़ाएंगे।

PCI अध्यक्ष का संदेश: जर्सी नहीं, जज़्बे का प्रतीक

PCI अध्यक्ष देवेन्द्र झाझड़िया ने समारोह में कहा, "टीम इंडिया की यह घोषणा और जर्सी लॉन्च सिर्फ़ कपड़े की पेशकश नहीं, बल्कि हमारे पैरा एथलीट्स के साहस और संकल्प का उत्सव है। हर खिलाड़ी भारत की हिम्मत और गर्व का प्रतीक है। हमें यकीन है कि यह टीम नई दिल्ली में होने वाली चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करेगी।"

 यह भी पढ़े: क्रिकेट से कबड्डी तक सूपरहिट: PKL में वैभव सूर्यवंशी की हुई धमाकेदार एंट्री

धरमबीर और प्रीति का उत्साहजनक बयान

धरमबीर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "भारतीय तिरंगा लेकर इस मंच पर खड़ा होना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। पेरिस का अनुभव मुझे और प्रेरित कर गया है। यह नई जर्सी हमारे लिए सिर्फ़ कपड़ा नहीं, बल्कि हमारी एकता और जज़्बे की पहचान है। प्रीति पाल ने कहा, "पैरालंपिक में मेडल जीतने का अनुभव मुझे लगातार मेहनत और आत्मविश्वास की ताकत सिखाता है। इस बार अपने देश की धरती पर खेलना मेरे लिए बेहद खास है। मैं चाहती हूँ कि मेरा प्रदर्शन देश के नए पैराथलीट्स के लिए प्रेरणा बने।"इस समारोह में पूरे पैरास्पोर्ट्स समुदाय ने उत्साह और गर्व के साथ हिस्सा लिया। नई जर्सी ने भारत की रंगीन संस्कृति और एकता का गर्वीला प्रदर्शन किया।    World Para Athletics Championships

अगली खबर पढ़ें

क्रिकेट से कबड्डी तक सूपरहिट: PKL में वैभव सूर्यवंशी की हुई धमाकेदार एंट्री

क्रिकेट से कबड्डी तक सूपरहिट: PKL में वैभव सूर्यवंशी की हुई धमाकेदार एंट्री
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:05 PM
bookmark

प्रो कबड्डी लीग (PKL) का 12वां सीजन इस साल 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर शुरू होने जा रहा है। प्रो कबड्डी लीग (PKL) के इस बार सबसे बड़ा आकर्षण हैं 14 साल के क्रिकेट sensation वैभव सूर्यवंशी। IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए तूफानी शतक जड़ने वाले वैभव अब प्रो कबड्डी के रंगीन मंच पर अपनी नई छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड में हाल ही में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौंकाने वाले वैभव अब PKL 2025 में अंडर-19 टीम के ओपनर के रूप में लीग का भव्य उद्घाटन करेंगे। इस ऐतिहासिक शुरुआत के साथ ही युवा खिलाड़ी कबड्डी की दुनिया में भी अपनी धाक जमाने को तैयार हैं। PKL 2025

बैडमिंटन और हॉकी के दिग्गज भी होंगे मौजूद

इस सीजन के उद्घाटन समारोह में बैडमिंटन के दिग्गज पुलेला गोपीचंद, पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै और कबड्डी सुपरस्टार प्रदीप नरवाल भी उपस्थित रहेंगे। वैभव ने कहा, “नेशनल स्पोर्ट्स डे हमें याद दिलाता है कि खेल कैसे लोगों को जोड़ते हैं। टीम वर्क और अनुशासन की सीख यही से मिलती है। राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं चाहता हूँ कि और बच्चे खेलों में आकर अपने आप पर विश्वास करें। इस सीजन का पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा।

PKL 2025 में हुए रोमांचक बदलाव

इस सीजन में लीग में रोमांच और प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। अब सभी मैचों में निर्णायक परिणाम होंगे। लीग चरण में टाई होने पर भी टाईब्रेकर के जरिए परिणाम तय होगा। प्लेऑफ से पहले नया ‘प्ले-इन’ चरण शुरू किया गया है। लीग की शीर्ष दो टीमें सीधे क्वालिफाई करेंगी, जबकि तीसरी और चौथी टीम मिनी क्वालिफायर में भिड़ेंगी। पांचवीं से आठवीं रैंक वाली टीमें प्ले-इन में क्वालिफाई करने के लिए संघर्ष करेंगी।

 यह भी पढ़े: घर पर बनाएं क्रंची और हेल्दी मखाना, जानें आसान रेसिपी

चार शहरों में होंगे मुकाबले

PKL 2025 के लीग स्टेज के मैच विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में खेले जाएंगे। उद्घाटन मुकाबला 29 अगस्त को विशाखापत्तनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में होगा। सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किए जाएंगे और मोबाइल पर जियो हॉटस्टार के जरिए देखे जा सकते हैं। विशाखापत्तनम, जयपुर और चेन्नई में डबल हेडर मुकाबले होंगे, पहले मैच की शुरुआत रात 8 बजे और दूसरे की रात 9 बजे होगी। दिल्ली में एक दिन में तीन मुकाबले होंगे। पिछले सीजन का खिताब हरियाणा स्टीलर्स ने जीता था।  PKL 2025