Noida News: धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक

IMG 20220707 WA0383
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:41 AM
bookmark
Noida: नोएडा ।  कमिश्नरेट पुलिस गौतमबुद्धनगर ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर धार्मिक गुरुओं, पीस कमेटी एवं संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।  नोएडा जोन के डीसीपी राजेश एस, एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह, एसीपी नोएडा-2 रजनीश वर्मा ने सेक्टर छह स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में धार्मिक गुरुओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सभी धार्मिक गुरुओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ आगामी त्योहारों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। डीसीपी ने आगामी त्यौहार कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करने व आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखे और उनकी  सूचना तुरंत पुलिस को दें। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने संभ्रांत लोगों से स्थानीय समस्याओं के बारे में पूछा और उनके जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।वही सेंट्रल जोन में डीसीपी हरीश चंदर व एसीपी पीतम पाल सिंह की उपस्थिति में थाना ईकोटेक 3 पर धार्मिक गुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की गई। बैठक में आगामी त्यौहार व कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करने व आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : भ्रष्टाचार  के आरोप में नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक सस्पेंड

Download 8
Noida News: State's first structural audit policy implemented
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Nov 2025 01:42 PM
bookmark
Noida: नोएडा ।  उत्तर प्रदेश शासन ने नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक (विद्युत एवं यांत्रिकी) गौरव बंसल को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया है। आरोप है कि गौरव बंसल ने अपने करीबियोंं को लाभ पहुंचाने के लिए ग्रेटर नोएडा में किसानों के पुराने भूखंडों का आवंटन निरस्त करने और नियोजित भूखंड आवंटित करने का कार्य किया है। इस कृत्य को नियमों के खिलाफ मांगते हुए अपर सचिव अरविंद कुमार ने  निलंबन का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में आरोप लगाया गया है कि गौरव बंसल ने वर्ष 2017-18 में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कृषक आबादी विभाग में प्रबंधक के पद पर तैनाती के दौरान सुत्यिाना गांव के कृषक आबादी के पुराने भूखंडों के आवंटन का निरस्तीकरण अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर किया था। इसके अलावा उन्होंने बाद में नियोजित भूखंडों का आवंटन भी करा दिया।  इस करवाई का सक्षम स्तर पर उन्होंने अनुमोदिन नहीं कराया। गौरव बंसल का यह कृत्य उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक कर्मचारी नियमावली 1956 का सरासर उल्लंघन है। इसके लिए प्रथम दृष्टïया दोषी पाते हुए शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है तथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी अनुशंसा की गई है। इस मामले में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी का कहना है कि गौरव बंसल को शासन ने निलंबित किया है इसमें शासन के निर्देशों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर निलंबित प्रबंधक गौरव बंसल का कहना है कि मुझे इसकी जानकारी किसी अन्य स्रोतों से मिली है। इस बारे में पहले से ना कोई आरोप पत्र दिया गया है और ना ही किसी तरीके का उसे कोई स्पष्टीकरण मांगा गया है। वह इस मामले को लेकर विभाग के शीर्ष अधिकारियों से भी मिलेंगे।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : पड़ोस की युवती से बलात्कार

RAPE013107 1631401890 1631401890
Gorakhpur News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:51 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । थाना दनकौर क्षेत्र के रोशनपुर गांव में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली युवती को घर में अकेला पाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया। इस संबंध में युवती के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी राधा रमन ने बताया कि ग्राम रोशनपुर निवासी राकेश (काल्पनिक नाम) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कल अपने परिजनों के साथ बाहर गए हुए थे। घर में उनकी 21 वर्षीय पुत्री कामनी काल्पनिक नाम अकेली थी। घर के सामने रहने वाला आनंद मौका पाकर जबरन उनके घर में घुस आया और हथियार के बल पर उनकी पुत्री के साथ बलात्कार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। युवती का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है और उसे न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए पेश किया जाएगा।