UP News : राष्ट्रपति, राज्यपाल समेत अन्य पुरस्कारों से सम्मानित शिक्षक को मिलेगा शिक्षक गौरव रत्न पुरस्कार

WhatsApp Image 2023 08 28 at 12.36.36 PM 1
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:42 PM
bookmark
UP News : बुलंदशहर को गौरांवित करने वाली एक और खबर सामने आ रही है। पिछले दिनों हमने आपको बताया था कि बुलंदशहर के रहने वाले शिक्षक को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है। अब खबर आ रही है कि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित रह चुके एक शिक्षक नेता को शिक्षक गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाना है।

Bulandshahar Pride

खुर्जा के शिक्षक को मिलेगा पुरस्कार

UP News : बुलंदशहर के खुर्जा के जाहिदपुर गांव आदर्श किसान सेवा सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर बुदत शर्मा खुर्जा के मंदिर रोड स्थित नवदुर्गा कॉलोनी में रहते हैं। पूर्व में डॉक्टर भूदत शर्मा को राष्ट्रपति राज्यपाल समेत 16 से अधिक पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। अब खबर आ रही है कि उन्हें शिक्षक गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। डॉ भुदत शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है और समाज हित में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। डॉक्टर भुदत शर्मा को उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्य की वजह से शिक्षक गौरव रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

समाज हित के लिए व्यक्ति विशेष को करने होंगे प्रयास

UP News : शिक्षक चंद्र प्रकाश अग्रवाल को राष्ट्रपति पुरस्कार दिया जाना है जिसकी खबर हमने आपको पिछले दिन बताई थी और अब शिक्षक गौरव रत्न पुरस्कार दिया जाना है शिक्षक नेता भुदत शर्मा को। यह बताता है कि समाज हित और समाज की सेवा के लिए हम अपने काम को करते हुए भी एक बड़ा योगदान दे सकते हैं। व्यक्ति विशेष को किसी पद की जरूरत नहीं यदि मन में इच्छा है समाज के लिए कुछ करने की तो वह कुछ भी कर गुजर सकता है। खुर्जा निवासी शिक्षक को शिक्षक गौरव रत्न पुरस्कार दिए जाने की सूचना मिलने के बाद इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है। इलाके के लोग शिक्षक को बधाई दे रहे हैं। Greater Noida News : बच्चों के आइडिया को मिले पंख, फिल्म सिटी से होगी ग्रेटर नोएडा की अलग पहचान: मनोज तिवारी देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
अगली खबर पढ़ें

UP Police Viral Video: बहन की मौत पर भी नहीं मिली छुट्टी, यूपी पुलिसकर्मी का दर्द भरा वीडियो किसी की भी आंखो में ला देगा आंसू

Picsart 23 08 28 11 23 45 581
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:09 AM
bookmark
UP Police Viral Video | चेतना मंच | सुप्रिया श्रीवास्तव | 28 अगस्त 2023 | UP News
UP Police Viral Video - उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिपाही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) से अपने दर्द को बयां करता हुआ एक खास अपील कर रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो मूलतः बुलंदशहर के स्याना कस्बा में रहने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात ओमवीर सिंह का है। ओमवीर सिंह इन दिनों बागपत जिले में तैनात है। सिपाही ओमवीर सिंह का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक खास अपील करते हुए वीडियो सामने आया हुआ है, जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है।

UP Police Viral Video -

पुलिस कर्मियों की आत्महत्या का उठाया मुद्दा -

वायरल हो रहे वीडियो में सिपाही ओमवीर सिंह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि - "जय हिंद सर! मैं बागपत से हेड कांस्टेबल ओमवीर सिंह। सर ये वीडियो बनाने का सिर्फ इतना उद्देश्य है कि कर्मचारियों की समस्याएं आप तक पहुंचे और कोई उद्देश्य नहीं है। सर मैं बहुत आहत हूं। पिछले 10-12 सालों में 8-10 सिपाहियों ने आत्महत्या कर ली है सर। लेकिन किसी भी अधिकारी, किसी भी नेता या किसी भी उच्च अधिकारी का कोई भी बयान इस पर नहीं आया, कोई भी सहानुभूति नहीं आई सर। मैं आज यह वीडियो इसलिए बना रहा हूं क्योंकि कल दो सुसाइड हुआ है। जनपद मेरठ में एक सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी। अयोध्या में राइफल से एक सिपाही ने गोली मार ली। क्या कभी किसी ने सोचा है कि यह आत्महत्याएं क्यों हो रही है ? क्या हमारी कोई समस्या नहीं हो सकती ? हम लोग क्यों इतना प्रेशर में रहते हैं सर ? ना हम लोग अपने घर को देख सकते हैं, ना ही अपने परिवार का ख्याल रख सकते हैं।"

बहन की मौत पर भी नहीं मिली छुट्टी -

वीडियो में आगे सिपाही ओमवीर सिंह ने कहा कि - "सर मैं इसलिए आहत हूं कि अभी 20 जुलाई को मेरी सिस्टर की डेथ हुई, उसमें तक मुझे छुट्टी नहीं मिल पाई सर, तो फिर कब मिलेगी सर। उसके दो बच्चे हैं जिसकी जिम्मेदारी हम पर हैं। हमारी पोस्टिंग इतनी दूर कर दी जाती है कि ना अपने बच्चों को देख सकते हैं, ना अपनी बीमार मां को देख सकते हैं, ना अपने परिवार को देख सकते हैं। कम से कम इतना अनुरोध है सर आपसे कि यह बॉर्डर स्कीमें हटा दीजिए। कम से कम अपने बराबर वाले जिले में रहेंगे तो अपने घर को देख सकेंगे कि हमारे घर में क्या हो रहा है ? कम से कम कुछ तो हम लोगों को मानसिक शांति मिलेगी। लेकिन हम लोगों के बारे में कोई सोचता ही नहीं सर।"

मांगने पर भी नहीं मिलती छुट्टी -

अपनी समस्या बताते हुए सिपाही वीडियो में आगे कहता हुआ नजर आ रहा है कि -बस ड्यूटी, चुनाव ड्यूटी से आए तो त्योहारों की ड्यूटी, इससे निकले तो रात में गश्त ड्यूटी। कभी यह सोचा गया कि हम लोग भी इंसान है हमको भी रेस्ट चाहिए। आजकल एक चीज जरूर बना रखी है अधिकारियों ने कि अगर आप छुट्टी लेने जाए उनके पास तो 7 दिन की छुट्टी चाहिए तो वह आपको तीन दिन की छुट्टी देंगे, ऐसा क्यों सर ? जब हमारे लिए साल में 30 दिन की छुट्टी निर्धारित करके रखी गई है तो इसे देने में क्या दिक्कत है ? हम लोग अपनी समस्या के अकॉर्डिंग ही तो छुट्टी लेने जाते हैं।" "बस छुट्टी ही नहीं सर, ये आज तक जितनी भी मौतें हुई है सब इसी कारण से हुई है। छुट्टी न मिलना, डिप्रेशन में रहना या परिवार में कोई और दिक्कत के कारण। अन्य स्टेट भी है हमारे यूपी के बराबर, सभी में ऑलमोस्ट होम डिस्ट्रिक्ट ड्यूटी है, आप होम डिस्ट्रिक्ट न दे, कम से कम बराबर के जिले में ही पोस्टिंग दें। इस वीडियो को अन्यथा ना लिया जाए मैं अनुशासनहीनता नहीं कर रहा हूं मैं आम नागरिक की तरह ही आप तक अपनी समस्या पहुंच रहा हूं मैं हाथ जोड़कर माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि कृपया यह जितने भी सुसाइड हो रहे हैं उनको संज्ञान में ले कर प्लीज। जय हिंद!"

आप भी देखें वीडियो -

मुज़फ़्फ़रनगर के थप्पड़ कांड पर सामने आया बड़ा ही सार्थक विश्लेषण, आप भी पढ़ें Muzaffarnagar Slap Case

ग्रेटर नोएडा/ नोएडाका नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo|YouTube
अगली खबर पढ़ें

Lucknow News : सपा के सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी, ऋचा सिंह ने दर्ज कराया केस

WhatsApp Image 2023 08 28 at 10.20.24 AM
Lucknow News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:03 AM
bookmark
Lucknow News : समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।पुलिस टीम ने रविवार को लखनऊ में कई जगह छापेमारी की। लखनऊ के गोमती नगर, गौतम पल्ली, हजरतगंज, सुशांत गोल्फ सिटी समेत कई थाना क्षेत्र में छापेमारी की कार्रवाई की गई है। हालांकि, शिवकुटी पुलिस को अभी सफलता नहीं मिली है। बीते दिनों मनीष के खिलाफ ऋचा सिंह ने महिलाओं के खिलाफ अभद्र, अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। इस संबंध में ऋचा ने सीएम योगी और डीजीपी से भी कार्रवाई की मांग की थी।

लखनऊ समेत आस पास के जिलों में पुलिस की छापेमारी

Lucknow News : पुलिस की मुताबिक, मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ ऋचा सिंह ने दो एफआईआर दर्ज करा रखी है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 509, 354 ख, 507, सूचना प्रौद्योगिकी संशोधित अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत रिपोर्ट लिखी गई है। मनीष जगन अग्रवाल की तलाश में टीमें लखनऊ व आसपास के जिलों में भेजी गई हैं। उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द की मनीष की गिरफ्तारी होगी। उन पर महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल कर उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

विधानसभा चुनाव के बाद बढ़ी दूरियां

Lucknow News : दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की टिकट पर प्रयागराज की शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में ताल ठोंकने वाली महिला नेत्री ऋचा सिंह ने सपा के सोशल मीडिया सेल के हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सपा से नाता टूटने के बाद ऋचा सिंह ने सपा नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अखिलेश यादव के साथ ही समाजवादी पार्टी तक के खिलाफ कई पोस्ट किए थे।

जनवरी में हुई मनीष हुआ था गिरफ्तार

Lucknow News : बता दें कि इससे पहले मनीष अग्रवाल तब चर्चा में आए थे, जब उसे हजरतगंज पुलिस ने जनवरी महीने में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उस समय भी मनीष के खिलाफ बीजेपी नेत्री, पत्रकारों ने कई आरोप लगाए थे। वहीं अग्रवाल को छुड़ाने के लिए खुद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ के डीजीपी ऑफिस पहुंच गए थे तब यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था। वहीं पुलिस मुख्यालय के बाहर सपा समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था। इसके बाद शाम को मनीष की जमानत हो गई थी। हालांकि एक बार फिर मनीष की गिरफ्तारी के पुलिस कई ठिकानों पर दबिश दे रही है। Greater Noida News : सपा से अनीस अहमद बने दादरी के नगर अध्यक्ष, भाजपा ने दिया जनता को धोखा : सुधीर भाटी देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।