Kanpur News : कानपुर देहात की पुलिस कह रही जागते रहो !!!

WhatsApp Image 2023 03 29 at 2.51.34 PM
Kanpur News : Police of Kanpur Dehat is saying keep awake
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Mar 2023 08:29 PM
bookmark
Kanpur News :  कानपुर। यूपी के कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक ने जिले में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए एक अनूठी पहल "जागते रहो" की शुरुआत की है। इस पहल को प्रभावी बनाने के लिए जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों/थानाध्यक्षों/चौकी प्रभारियों/हल्का प्रभारियों/आरक्षी/मुख्य आरक्षी को कड़े दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य रात्रिकालीन गश्त को प्रभावी बनाना है।

Kanpur News :

दरअसल, जागते रहो की पहल करने पर कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक बी.बी. जीटीएस मूर्ति इन दिनों काफी चर्चा में है। वह रात में पुलिस गश्त को एक्टिव करने और वारदात को रोकने के लिए जागते रहो अभियान चला रहे हैं। उनकी इस पहल का असर कितना होगा, यह तो कुछ दिनों बाद ही पता चलेगा, फिलहाल गांव के लोग उनकी इस पहल की तारीफ कर रहे हैं। रात में अलर्ट रहने की हिदायत पुलिस अधीक्षक बी.बी.जीटीएस मूर्ति ने चौकीदार, ग्रामीण समेत पुलिस को रात में अलर्ट रहने की हिदायत दी है। वह इन दिनों हर दिन इलाके में जाकर लोगों को सावधान रहने की नसीहत दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस पहल को प्रभावी बनाने के लिए जिले के अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को कड़े दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य रात में गश्त को प्रभावी बनाना है। उनके अनुसार, जागते रहो मुहिम के तहत पुलिस अफसर नियमित रूप से जिले में भ्रमण करेंगे। कारगर साबित होगी मुहिम स्थानीय निवासी इस पहल से काफी खुश हैं। इसको लेकर लालपुर निनासी आदित्य कुमार का कहना है कि जागते रहो मुहिम से रात में होने वाले अपराध पर अंकुश लगेगा। वहीं स्थानीय निवासी अजयपाल सिंह ने भी इस अभियान पर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसी मुहिम नहीं चलाई गई थी। पुलिस की अपराध पर नियंत्रण के लिए गश्त करने की यह मुहिम काफी कारगर साबित होगी। नियमित समीक्षा होगी कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात्रिकालीन गश्त के दौरान मुख्य आरक्षी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। सभी बीट आरक्षी को अपनी-अपनी बीट में नियमित रूप से गश्त करना होगा। इसके साथ ही सारे चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी सर्किल में भ्रमण करेंगे। उन्होंने बताया कि जागते रहो अभियान से पुलिस जनता के बीच जाकर संवाद बनाने की कोशिश की जाएगी। एसपी कानपुर देहात ने अफसरों को हिदायत की है कि वह नियमित जागते रहो पहल की समीक्षा करेंगे। इस पहल में रुचि नहीं लेने वाले और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। [caption id="attachment_78207" align="aligncenter" width="576"]Kanpur News : Police of Kanpur Dehat is saying keep awake Kanpur News : Police of Kanpur Dehat is saying keep awake[/caption]
अगली खबर पढ़ें

Lucknow : Single Stage Door Step Delivery के तहत अब कोटेदारों तक सीधे पहुंचेगा राशन

IMG 20230329 WA0014
Single stage door step delivery arrangement.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:08 AM
bookmark
भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से राशन को Single Stage Door Step Delivery व्यवस्था के द्वारा अब सीधे दुकानों तक उचित दर पर पहुँचाने के आदेश (Lucknow) जारी करने की बात की गयी है। आपको बता दें कि अभी तक यह राशन एक माध्यकर्ता के द्वारा दुकानदारों तक पहुँचाया जाता था और बीच रास्ते में राशन के उतार -चढ़ाव संबंधी गैर अनुमन्य कार्य भी होते आ रहे हैं। ऐसे में विक्रेता को राशन सामग्री की सीधी डिलीवरी व्यवस्था के जरिये मदद मिलेगी और कालाबाज़ारी पर भी लगाम लग सकेगी।

Lucknow

इसके अतिरिक्त जारी किये गए आदेश में एक अन्य तथ्य भी देखने को मिला जिसमें यह बात स्पष्ट की गयी की जो दुकानें संकरी गलियों में स्थित हैं वहां बड़े वाहनों के जरिये राशन सामग्री पहुँचाने में दिक्क़त होती है। ऐसे में बीच मार्ग में ही अन्य साधन के जरिये गनतव्य तक राशन सामग्री पहुँचाने के लिए अनाधिकृत तरीकों का प्रयोग किया जाता है।

शासन (Lucknow) से की गयी हल्के वाहन उपलब्ध कराने की मांग

संकरी गलियों में भारी एवं बड़े वाहनों के आवागमन में होने वाली असुविधा को देखते हुए अब हल्के वाहनों के प्रयोग की बात भी कही गयी है। प्रदेशवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए एवं कालाबाज़ारी को रोकने के लिए सख्त कार्यवाही के आदेश भी दिए गए हैं।

उचित दर पर ही विक्रेता तक पहुंचे राशन सामग्री

उत्तर प्रदेश के खाद्य आयुक्त एवं रसद विभाग (Lucknow) के द्वारा जारी हुए इस आदेश में यह बिंदु स्पष्ट किया गया है कि अगर किसी भी प्रकार की अनुचित दर पर विक्रेता को राशन सामग्री पहुंचाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के आदेश का पालन होगा। वहीं दूसरी तरफ अगर बीच मार्ग में राशन सामग्री के गैर अनुमन्य तरीके से उतार -चढाव जैसी स्थिति देखी जाती है तो भी सख्त कार्यवाही की जायेगी।

UP News : उरई में पुलिस वा बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों व एक सिपाही को लगी गोली, डेढ़ लाख रुपए सहित पांच गिरफ्तार

अगली खबर पढ़ें

UP News : जहरीला इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी की कोशिश ,डिप्रेशन से जूझ रहा था जूनियर डॉक्टर

WhatsApp Image 2023 03 29 at 1.51.08 PM
UP News: Junior doctor attempted suicide by injecting poison, condition critical
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Mar 2023 07:43 PM
bookmark
UP News :  इटावा। यूपी के इटावा जिले के उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से एमएस कर रहे कानपुर के एक जूनियर डॉक्टर ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया है। हालत नाजुक होने पर सहपाठियों ने पुलिस की सहायता से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जानकारी पर डीएम, एसएसपी के साथ परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।

UP News :

  एमएस द्वितीय वर्ष के छात्र हैं शाश्वत कानपुर के शास्त्री नगर निवासी डॉक्टर शाश्वत यशवर्धन (26) पुत्र अरविंद कुमार उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में एमएस द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। वह विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद हॉस्टल के बी-ब्लॉक की चौथी मंजिल में रहते हैं। मंगलवार देर रात डिप्रेशन में आकर उन्होंने खुद को जहरीला इंजेक्शन लगा कर जान देने का प्रयास किया। हॉस्टल के साथियों ने रात को डॉक्टर के मोबाइल नंबर पर फोन मिलाया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इस पर साथियों ने गेट खुलवाने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। शक होने पुलिस को सूचना दी गई। बुधवार तड़के करीब तीन बजे मौके पर पहुंचे पीजीआई चौकी इंचार्ज ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने टीम के साथ वीडियोग्राफी करते हुए दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा तो डॉक्टर बेहोश अवस्था में पड़े थे। उन्हें तुरंत इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने एकत्र किए साक्ष्य उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे, एसडीएम नम्रता सिंह, तहसीलदार जगदीश सिंह, प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य एकत्रित किए। कमरे की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। डिप्रेशन में उठाया कदम डीएम अवनीश कुमार राय, एसएसपी संजय कुमार वर्मा भी सुबह इमरजेंसी ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां आईसीयू में भर्ती डॉक्टर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। डॉक्टर के परिजनों से वार्ता की। डॉक्टर की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। कानपुर से पहुंचे डॉक्टर के परिजनों ने अभी कोई आरोप नहीं लगाए हैं। बताया जा रहा है कि डाक्टर ने डिप्रेशन में आकर यह कदम उठाने का निर्णय लिया गया है।