जाति की चादर में फर्जीवाड़ा : कथावाचक मुकुट मणि का असली चेहरा बेनकाब

जाति की चादर में फर्जीवाड़ा : कथावाचक मुकुट मणि का असली चेहरा बेनकाब
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Jun 2025 08:15 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के दांदरपुर गांव में दो कथावाचकों पर फर्जीवाड़े, पहचान छिपाने और महिला से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप सामने आए हैं। जिन दो कथावाचकों की चर्चा है उनके नाम हैं मुकुट मणि यादव और संत कुमार सिंह यादव। आरोप है कि इन दोनों ने कथावाचन के दौरान अपनी पहचान और जाति छिपाई और खुद को ब्राह्मण समाज का बताकर लोगों को गुमराह किया। पूरा मामला तब तूल पकड़ गया जब गांव वालों को कथावाचक मुकुट मणि का आधार कार्ड मिला। उसमें उनका नाम मुकुट मणि अग्निहोत्री लिखा था, जबकि स्थानीय लोगों का दावा है कि वह असल में मुकुट मणि यादव हैं। यही नहीं, उनके सहायक संत कुमार सिंह यादव पर भी फर्जी पहचान अपनाने का आरोप लगा है।

बकेवर थाने का घेराव कर हंगामा

इस खुलासे के बाद ब्राह्मण समाज के कुछ लोगों ने कथावाचकों की पिटाई कर दी और सिर भी मुंडवा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला इतना बढ़ा कि स्थानीय यादव समाज के लोगों में भी नाराजगी फैल गई। बकेवर थाने का घेराव कर हंगामा किया गया। इस मामले में दोनों कथावाचकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। एक स्थानीय महिला ने मुकुट मणि यादव पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। साथ ही धार्मिक भावनाएं आहत करने पहचान छुपाने और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप भी लगे हैं।

मारपीट करने वाले चार लोगों पर भी केस दर्ज

पुलिस ने सिर्फ कथावाचकों पर ही नहीं, बल्कि उनसे मारपीट करने वाले चार लोगों पर भी केस दर्ज किया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। इस घटना ने न सिर्फ धार्मिक और सामाजिक स्तर पर हलचल मचा दी है, बल्कि जातीय पहचान और पाखंड के मुद्दे को भी चर्चा में ला दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की बात कह रही है। UP News

‘ग्रेटर कानपुर’ का सपना होगा साकार : 37 हजार करोड़ से बदलेगा औद्योगिक नक्शा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

'ग्रेटर कानपुर' का सपना होगा साकार : 37 हजार करोड़ से बदलेगा औद्योगिक नक्शा

Kanpur
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Jun 2025 12:47 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश अब तेजी से औद्योगिक सुपरहब की दिशा में अग्रसर है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर अब कानपुर भी 'ग्रेटर कानपुर' नाम से एक हाइटेक औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिसके तहत 37,000 करोड़ के निवेश से कानपुर का भौगोलिक और आर्थिक परिदृश्य पूरी तरह बदलने की योजना है।

केडीए संभालेगा कमान, चार औद्योगिक क्षेत्र होंगे विकसित

इस परियोजना की मुख्य कार्यदायी संस्था के रूप में कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। केडीए ने ग्रेटर कानपुर परियोजना के लिए भीमसेन, मंधना, भौंती और आसपास के क्षेत्रों का भू-आकलन और निरीक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस हाइटेक सिटी में चार प्रमुख औद्योगिक जोन विकसित किए जाएंगे: -नॉलेज पार्क - 359 एकड़ में 880 करोड़ की लागत से -मेगा एमएसएमई पार्क - 100 एकड़ में 294 करोड़ की लागत से -ई-पार्क - 500 एकड़ में 700 करोड़ की लागत से -रिंग रोड परियोजना - मंधना से भौंती तक 8.9 किमी लंबे और 75 मीटर चौड़े रिंग रोड पर 400 करोड़ खर्च होंगे।

हाइटेक इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ेगा औद्योगिक विस्तार

ग्रेटर कानपुर योजना के अंतर्गत औद्योगिक और शहरी ढांचे को स्मार्ट सिटी और ईको-फ्रेंडली आधार पर तैयार किया जाएगा। रिंग रोड के माध्यम से न केवल शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ा जाएगा, बल्कि लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा को भी अत्याधुनिक स्तर तक पहुंचाया जाएगा।

युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर

यह परियोजना न केवल कानपुर को आर्थिक दृष्टि से पुनर्जीवित करने की योजना है, बल्कि इससे स्थानीय युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार भी प्राप्त होंगे। एमएसएमई पार्क और नॉलेज हब के जरिए स्टार्टअप, टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को भी बढ़ावा मिलेगा। केडीए द्वारा भूमि अधिग्रहण की लागत और प्रारूप तैयार कर लिया गया है। प्रस्ताव को अंतिम रूप देकर शीघ्र ही राज्य सरकार को भेजा जाएगा, जिसके बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया औपचारिक रूप से आरंभ होगी। यह योजना स्पष्ट संकेत देती है कि उत्तर प्रदेश सरकार औद्योगीकरण, शहरी विस्तार और रोजगार सृजन को लेकर अब तेज, ठोस और योजनाबद्ध दृष्टिकोण अपना रही है। UP News

ईरान की शिकस्त पर सियासी मेकअप, नेतन्याहू-ट्रंप पर भी उठे सवाल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, ग्रेटर गाजियाबाद बनेगा

Yogi jald 3
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:14 AM
bookmark
Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा व मार्गदर्शन में पिछले 8 वर्ष में यूपी ने जो कार्य किया है, उससे गााजियाबाद नए गाजियाबाद के रूप में चमक रहा है। यहां के बारे में धारणा बदली है। जिस गाजियाबाद के नाम पर कभी अपराध और गैंगवार की फिल्में बनती थीं। आज वह गाजियाबाद विकास, स्वच्छता व सुव्यवस्था का मॉडल बनकर उभर रहा है। दुनिया की 50 और प्रदेश की पहली स्वच्छ सिटी के रूप में गाजियाबाद का नाम आ रहा है। 10 वर्ष पहले कोई सोचता नहीं था कि जनपद 12लेन के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ेगा और देश की पहली रैपिड रेल गाजियाबाद से होकर जाएगी, लेकिन आज यह सब कुछ हो गया। आज गाजियाबाद के पास रैपिड रेल, 12लेन हाईवे, मेट्रो, एयरपोर्ट भी है।

गाजियाबाद में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत की। उसके पहले कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जा रहे जत्थे को शुभारंभ किट उपलब्ध कराया। सीएम ने इन यात्रियों का हृदय से अभिनंदन करते हुए सुखद-मंगलमय यात्रा की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहाकि देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना करता हूं कि इन सब पर कृपा बनी रहे। दर्शन करके आने वाले सभी यात्रियों को यूपी सरकार की तरफ से एक-एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। कैलाश मानसरोवर भवन हमने यात्रियों की सुविधा के लिए स्थापित किया था। आज 200 से अधिक श्रद्धालु इस भवन में आकर यात्रा का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

भारत के मिनी रत्न प्रतिष्ठानों में शुमार हो चुका है सीईएल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि आज प्रात:कालीन सत्र में गाजियाबाद आया। यहां सेंटर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की स्वर्ण जयंती कार्यक्रम हिस्सा बना। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के साथ ग्रीन फील्ड डेटा सेंटर का शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि सीईएल पहले घाटे का प्रतिष्ठान बन चुका था, लेकिन अब डिस इन्वेस्टमेंट से बचकर प्रॉफिट देने वाला भारत के मिनी रत्न प्रतिष्ठानों में से एक बन चुका है।

खोड़ा, लोनी व मुरादनगर को नगर निगम का हिस्सा बनाने पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहाकि गाजियाबाद अब ग्रेटर गाजियाबाद के रूप में नई यात्रा को प्रारंभ कर रहा है। यहां सभी संस्थाओं ने अच्छे कार्य किए हैं। सीएम ने कहा-ग्रेटर गाजियाबाद की दृष्टि से कुछ नए इनेसेटिव आगे बढ़ाने के साथ ही खोड़ा, लोनी, मुरादनगर को गाजियाबाद नगर निगम का हिस्सा बनाने और इसके वृहद विकास की कार्ययोजना बनाने को कहा है। इंटीग्रेटेड आॅफिस कॉम्प्लेक्स यानी सभी जनपदीय मुख्यालयों को एक छत के नीचे लाने और पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के जरिए मुख्यालय के रूप में सुरक्षा व बेहतरीन कानून व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।

स्टेडियम बनाकर संचालन करे जीडीए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि बाबा दुग्धेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर निर्माण समेत विकास-बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। स्टेडियम बनाने के लिए बीसीसीआई ने बहुत पहले यहां जमीन ली थी, लेकिन काम आगे नहीं बढ़ा। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से कहा गया कि उस लैंड का प्रयोग करे और स्टेडियम बनाकर उसका संचालन करे।

मानसरोवर भवन, उत्तराखंड व पूर्वांचल भवन का उपयोग शुरू करें नागरिक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि नागरिक अब मानसरोवर भवन, उत्तराखंड भवन या पूर्वांचल भवन का उपयोग शुरू करे। जीडीए व नगर निगम से कहा है कि इसका मॉडल बनाकर भेजें, जिससे इसे ठीक ढंग से आगे बढ़ाया जा सके। सीएम ने कहा कि कुछ वर्षों में उठाए गए कदम के कारण गाजियाबाद में ग्रीनरी का लेवल बढ़ा है। यह सुंदर सिटी के रूप में आगे बढ़ी है। यहां कूड़े के ढेर समाप्त हुए और मियावाकी, सिटी फॉरेस्ट के रूप में नया मॉडल देखने को मिल रहा है। Ghaziabad News

हिंडन नदी, पौधरोपण, विकास, रोजगार आदि पर भी हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि कभी गाजियाबाद की पहचान रही हिंडन नदी के पुनरोद्धार, प्राकृतिक पद्धति से सुदृढ़ीकरण, एक पेड़ मां के नाम पर नदी के दोनों ओर व्यापक पौधरोपण, विकास, रोजगार समेत अनेक मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई है। डबल इंजन सरकार की विकास की यह यात्रा इसी प्रकार से आगे बढ़ेगी और जनप्रतिनिधियों के सुझाव व इनेसेटिव को प्रशासन धरातल पर उतारेगा। पत्रकारवार्ता के दौरान योगी सरकार के मंत्री सुनील कुमार शर्मा, नरेंद्र कश्यप, गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग, बागपत के सांसद राजकुमार सांगवान, महापौर सुनीता दयाल, विधायक संजीव शर्मा, मंजू सिवाच, नंदकिशोर गुर्जर आदि मौजूद रहे। Ghaziabad News

ईरान की शिकस्त पर सियासी मेकअप, नेतन्याहू-ट्रंप पर भी उठे सवाल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।