IPS Manzil Saini : चर्चित IPS अधिकारी मंजिल सैनी जांच में घिरी, 6 साल बाद खुली फाइल

09 20
IPS Manzil Saini
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:43 AM
bookmark

IPS Manzil Saini : उत्तर प्रदेश कैडर की वरिष्ठ महिला IPS अधिकारी मंजिल सैनी अक्सर चर्चा में रहती है। चर्चा उनके खास अंदाज व लहजे को लेकर होती रहती है। इस बार चर्चा का कारण कुछ ज्यादा बड़ा है। इस बार वें एक गंभीर जांच में फंस गई है। यह जांच सीबीआई की संस्तुति पर हो रही है। बताया जा रहा है कि यदि जांच सही ढंग से हुई तो आईपीएस मंजिल सैनी की मुश्किलें बढ़ जाएगी। यह जांच दिन दहाड़े हुई हत्या के एक मामले में सुरक्षा चूक को लेकर हो रही है। मंजिल सैनी इन दिनों देश के सबसे प्रतिष्ठित फोर्स मानी जाने वाली एनएसजी के मुख्यालय में डीआईजी के पद पर तैनात है।

IPS Manzil Saini

क्या है पूरा मामला

लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र में एक फरवरी 2017 को श्रवण साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कोर्ट के आदेश पर इस हत्याकांड की जांच सीबीआई ने की थी। सीबीआई ने 11 अगस्त 2017 को तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी से लंबी पूछताछ भी की थी। सीबीआई ने श्रवण साहू को सुरक्षा प्रदान किए जाने में हुई लापरवाही में मंजिल सैनी को भी दोषी पाया था और उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की थी। मंजिल सैनी के विरुद्ध की जा रही विभागीय जांच के क्रम में जांच अधिकारी एडीजी इंटेलिजेंस भगवान स्वरूप ने उन्हें रविवार को अपने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। विभागीय जांच में एसपी इंटेलिजेंस संजीव त्यागी को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नामित किया गया है।

लेडी सिंघम भी कहा जाता है

वर्ष 2005 बैच की भारतीय पुलिस सेवा IPS की अधिकारी मंजिल सैनी केा लेडी सिंघम भी कहा जाता है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पुलिस कप्तान की कुर्सी संभालने वाली वे पहली महिला अधिकारी रही है। यहां यह तथ्य विशेष रुप से उल्लेखनीय है कि जब उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी तब वे गर्भवती थी। परीक्षा परिणाम के समय इस खबर ने भी सुर्खियां बटोरी थी कि एक महिला गर्भवती रहते हुए यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास की है।

#breakingnews #hindikhabar #hindinews #up #ips #uppolice #bjp #yogi #modi #पुलिससेवा #उत्तरप्रदेश #योगी #लखनऊ# #cbi #lucknow #lucknownewstoday #latestnews

UP News राम की नगरी अयोध्या में अश्लील नृत्य करने वाली युवती का वीडियो हुआ वायरल, संत समाज खफा

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें। #IPSManzilSaini
अगली खबर पढ़ें

UP News राम की नगरी अयोध्या में अश्लील नृत्य करने वाली युवती का वीडियो हुआ वायरल, संत समाज खफा

08 18
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 02:45 AM
bookmark

UP News : आजकल युवक और युवतियों के सिर पर अजीबो गरीब वीडियो अथवा रील बनाने का जुनून सवार है। ऐसे ही एक जुनून का शिकार एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो किसी सामान्य स्थान पर नहीं बनाया गया है बल्कि राम की नगरी अयोध्या में एक खास जगह पर बनाया गया है।

UP News

कहां नाची युवती

दरअसल, रील बनाने का जुनून एक युवती के सिर पर कुछ ऐसा चढ़ा कि वह अयोध्या में सरयू नदी में जाकर घुस गई। नदी में उसने पूरे अश्लील अंदाज में नृत्य करके रील बनाई। इस युवती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।(आप भी देखें वीडियो)

[video width="320" height="570" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/06/zPyc1c9AbeOq2hMq.mp4"][/video]

साधु समाज हुआ नाराज

इस घटना पर अयोध्या के साधु समाज ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। साधु समाज का आरोप है कि इस घटना से पवित्र सरयू माता का अपमान हुआ है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले में जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं। UP New

#reels #ayodhya #yogi #bjp #viralvideo #upnews #अयोध्या #रामनगरी #उत्तरप्रदेश #बीजेपी #योगी #संतसमाज #साधु #river #saryuriver #सरयूनदी

Noida News : यदि आप है ज्वैलरी के शौकिन तो आपको ग्रेटर नोएडा तुरंत जाना चाहिए

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : दिन निकलते ही हुई मुठभेड़, STF ने सवा लाख के इनामी बदमाश को किया ढ़ेर

07 20
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Jun 2023 02:03 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि वहां उत्तर प्रदेश की एसटीएफ (STF) के साथ एक कुख्यात बदमाश की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सवा लाख रुपये के इनामी बदमाश को एसटीएम ने ढेर कर दिया। यह बदमाश हत्या, लूट व अपहरण जैसी आधा दर्जन से अधिक गंभीर वारदातों में वांछित चल रहा था।

UP News

आज सुबह लगभग सवा पांच बजे कौशांबी जिले के समदा इलाके में अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनाई पड़ी। थोड़ी देर बाद पता चला कि यूपी STF के साथ एक बदमाश की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में गुफरान नामक बदमाश मारा गया। मुठभेड़ स्थल से 9 एमएम की एक कारबाइन 32 बोर की एक पिस्टल और अपाचे बाइक बरामद की गई है।

एसटीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि प्रयागराज के एडीजी की तरफ से गुफरान पर सवा लाख रुपये का इनाम था। प्रतापगढ, सुलतानपुर, इलाहाबाद एवं आसपास के क्षेत्रों में उसके विरुद्ध हत्या, लूट, डकैती व अपहरण के 13 से अधिक मामले दर्ज थे। पुलिस की इस कार्यवाही की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

Noida News : यदि आप है ज्वैलरी के शौकिन तो आपको ग्रेटर नोएडा तुरंत जाना चाहिए

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।