Wednesday, 15 January 2025

अब चोर नहीं छीन कर भाग पाएगा फोन, गूगल ला रहा है ये मजेदार फीचर

Phone Snatch Issue : आजकल फोन झपटने की घटनाए आम होती जा रही है, किसी का सड़क पर चलते हुए…

अब चोर नहीं छीन कर भाग पाएगा फोन, गूगल ला रहा है ये मजेदार फीचर

Phone Snatch Issue : आजकल फोन झपटने की घटनाए आम होती जा रही है, किसी का सड़क पर चलते हुए फोन छीन जाता है, तो कभी किसी का चलती ट्रेन से। इतना ही नहीं आप पब्लिक प्लेस में भी टेंशन फ्री होकर फोन पर बात नहीं कर सकते। ऐसे में फओन छीन के बाद हमें सबसे ज्यादा चिंता अपने डेटा की होती है।

Phone Snatch Issue

आपको बता दें कि स्मार्टफोन चोरी होने के कारण कोई लोगों का फोन में सेव हुए डेटा भी मिस हो जाता है। वहीं ये फिकर रहती है कि, अगर वो डेटा किसी गलत हाथ में चला गया तो मुसीबत बढ़ सकती है। इसी को ध्यान में रखकर गूगल जल्द ही एक ऐसा फीचर लेकर आने वाला है, जिसमें अगर कोई आपका फोन छीनकर भागा तो आपके फोन की स्क्रीन ब्लॉक हो जाएगी।

स्क्रीन ब्लॉक करने वाले फीचर का होगा ये नाम

दऱअसल गूगल ने हाल ही में एंड्रॉयड 15 OS लॉन्च किया था। जिसे फिलहाल पिक्सल और सैमसंग के फोन के लिए रोल आउट किया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। अब गूगल एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम का एक अपडेट वर्जन पेश करने वाला है, जिसमें थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फीचर दिया जाएगा।

कैसे काम करेगा थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फीचर

अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करने का सोच रहे है, तो आपको बता दें कि अगर किसी के हाथ से चोर ने फोन छीन लिया और वह दौड़ने या बाइक से भाग रहा है, ऐसे में यह फीचर इस घटना को चोरी समझेगा और एक्टिव हो जाएगा। इससे फोन की स्क्रीन लॉक हो जाएगी और फोन से डेटा नहीं चुराया पाएगा। यह फीचर इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है।

गूगल ने जेमिनी का अपडेट वर्जन किया लॉन्च

बता दें कि गूगल ने एआई मॉडल जेमिनी का अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस अपडेट को जेमिनी 1.5 प्रो कहा जा रहा है। अपडेटेड मॉडल पहले की तुलना में ज्यादा डेटा हैंडल कर पाएगा। इस नए अपडेट के बाद से जेमिनी 1500 पेज के टेक्स्ट व वीडियो को भी आसानी से समराइज कर पाएगा। इसके साथ ही जेमिनी 1.5 फ्लैश मॉडल भी लॉन्च किया है। जेमिनी अब 36 भाषाओं में काम कर सकता है। Phone Snatch Issue

चिलचिलाती गर्मी में गर्म किया तेल और तल दी मछली, हैरान कर रहा वीडियो

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post